अखिल- आपका एक बार फिर स्वागत है हमारे इस मजेदार कार्यक्रम संडे की मस्ती में... मैं हूं आपका दोस्त एन होस्ट अखिल।
चलिए दोस्तों, मैं अब आपको बताने जा रहा हूं एक से बढ़कर एक 10 रोचक तथ्यों के बारे में....
1. सिर्फ एक घंटा हेडफोन लगाने से हमारे कानो में जीवाणुयों की तादाद 700 गुना बढ़ जाती है.
2. पूरे जीवन काल के दौरान नीद में आप भिन्न-भिन्न तरह के 70 कीट और 10 मकडीयाँ खा जाते है.
3. आपका दिल एक दिन में लगभग 100,000 बार धडकता है.
4. आप के शरीर की लगभग 25 फीसदी हड़डियाँ आप के पैरों में होती हैं.
5. ऊगलियों के नाखुन पैरों के नाखुनों से 4 गुना ज्यादा जलदी बढ़ते हैं.
6. आप 300 हड़डियों के साथ जन्म लेते है., पर 18 साल तक होतो-होते आप की हड़डियाँ जुड़ कर 206 रह जाती हैं.
7. एक औसतन ईन्सान दिन में 10 बार हसता है.
8. छीकते समय आँखे खुली रख पाना नामुनकिन है और छीकते समय दिल की गती एक मिली सेंकेड के लिए रुक जाती है.
9. "Rhythm"(लय) vowel के बिना इंग्लिस का सबसे बड़ा शब्द है.
10. 'TYPEWRITER' सबसे लंम्बा शब्द है जो कि keyboard पर एक ही लाइन पर टाइप होता है.
मीनू- दोस्तों, ये थी एक से बढ़कर एक 10 रोचक बातें और तथ्य.. उम्मीद है कि आपको जरूर पसंद आये होंगे। अब हम आपको मिलवाते हैं एक शख्स से जो सभी के लिए मिसाल बन चुका है, जो गाइड से अरबपति बना है। आइए.. जानते हैं उस शख्स का गाइड से अरबपति बनने का सफर
अखिल- दोस्तों, कहावत है- 'जहां चाह वहां राह।' अगर किसी व्याक्ति में कुछ अलग करने की जुर्रत होती है तो दुनिया की बड़ी से बड़ी मुसीबत होने के बावजूद भी वह अपना अलग रास्ता खोज निकालता है। अपनी कड़ी मेहनत और पक्का इरादा से जैक मा ने दुनिया को आखिरकार अपनी काबिलियत का लोहा मनवा ही लिया। आज के समय में वे एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति माने जाते हैं। आपको याद होगा कि चीनी ई-कॉमर्स वेंचर अलीबाबा ग्रुप के आईपीओ ने खुलते ही रिकॉर्ड तोड़ दिया था। वॉलस्ट्रीट पर पहले ही दिन 38 प्रतिशत जुटाकर अलीबाबा ने आईपीओ के ओपनिंग डे पर सबसे ज्यादा निवेशक जुटाने का रिकॉर्ड भी बनाया था।
संघर्ष भरे दिन-
चीन के रहने वाले जैक मा ने जमीनी संघर्ष से जिंदगी की शुरुआत की। जब वब 13 साल के थे, तब इंग्लिस सीखने की जद्दोजहद कर रहे थे लेकिन जुनून ऐसा था कि वह उस होटल के पास सुबह 5 बजे से इंतजार करते थे, जहां विदेशी टूरिस्ट ठहरते थे। गाइड के तौर पर वह चीन आने वाले विदेशियों से बातचीत कर न सिर्फ अपनी इंग्लिश सुधारने की कोशिश में लगे रहे, बल्कि पश्चिमी देशों के तौर तरीकों को भी जानने का प्रयास किया।
जैक मा है इस सफलता का राज
जैक मा ने 15 साल पहले अलिबाबा की स्थापना की थी। जिस वक्त यह कंपनी शुरू की गई थी उस समय चीन में कॉरपोरेट सेक्टर काफी पिछड़ा हुआ था और ऎसे में जैक का यह कहना कि उनकी कंपनी का कॉम्पीटिश किसी चीनी कंपनी से नहीं बल्कि अमरीका की सिलिकॉन वैली से है, उन्हें एक उपनाम दे गया - "क्रेजी जैक"। जैक को स्टीव जॉब्स और बिल गेट्स का चीनी वर्जन माना जाने लगा।
लेकिन जैक ने वह कर दिखाया है जिसका सपना उन्होंने 15 साल पहले देखा था। आज न केवल उनकी कंपनी ने विश्व का सबसे बड़ा आईपीओ लाया है, बल्कि उनकी कंपनी के शेयर अमरीका और हर जगह खरीदे जा रहे हैं
इंटरनैट ने जिंदगी बदली-
आगे बढऩे के लिए उन्होंने ट्रांस्लेशन कंपनी शुरू की। 1995 वह अमेरिका गए। वहां एक दोस्त के जरिए इंटरनैट को जानने-समझने का मौका मिला, यह जैक की जिंदगी का टर्निंग प्वाइंट बन गया। उन्होंने बीयर शब्द लिखा। सर्च करने पर जर्मन बीयर, अमरीकन बीयर शब्द तो मिले पर चीन कहीं नहीं दिखा। यहीं से उन्हें चीन के नाम से होम पेज बनाने की प्रेरणा मिल गई। होम पेज बनाने के चंद घंटों के अंतराल में कई देशों से ई-मेल मिलने लगे और जैक इंटरनैट की ताकत को समझ चुके थे।
17 दोस्तों के साथ अपार्टमेंट में शुरू की थी कंपनी
पूर्व अंग्रेजी टीचर और अपने कॉलेज के एंट्रेंस एग्जाम में दो बार फेल होने जैक ने अपने 17 दोस्तों के साथ मिलकर एक अपार्टमेंट में इस कंपनी की शुरूआत की थी। मा ने कंपनी का नाम इस तरीके से सोच के रखा कि इसे किसी भी भाषा वाला व्यक्ति आसानी से बोल सके। शुरूआत में कंपनी की वेबसाइट चीनी मैन्यूफेक्चरर्स को विदेशी खरीदारों से जोड़ती रही और आज यह ई-कॉमर्स कंपनी बन गई है जिसका विस्तार बैंकिग, डिजीटल मैप्स और ऑनलाइन वीडियो तक हो गया है।
कंपनी में वर्तमान में 21000 कर्मचारी हैं। 50 वर्षीय जैक ने समाजसेवा पर ध्यान देने के लिए पिछले साल सीईओ का पद छोड़ दिया था, लेकिन वे अब भी कंपनी के चेयरमैन हैं
पहला प्रयोग रहा विफल-
जैक ने सबसे पहले चाइना पेजेज नाम से इंटरनैट कंपनी बनाई, ये येलो पेजेज की साइट थी लेकिन उनका ये प्रयोग विफल रहा। निराश जैक ने वाणिज्य मंत्रालय में नौकरी शुरू कर दी। कुछ दिनों बाद उन्होंने फिर से हिम्मत की और अलीबाबा की शुरूआत की। इस बार सफलता उनके कदम चूमने लगी। एक इंटरव्यू में जैक ने बताया, मैनें एक बार हॉर्वर्ड में स्पीच दी। वहां मौजूद एक कंपनी के सीओ ने मेरे बारे में कहा कि मैं पागल हूं। उनका मानना है कि मेरी तरह कंपनी नहीं चलाई जा सकती। मैंने उन्हें अलीबाबा आने का निमंत्रण दिया। 3 दिन बिताने के बाद उन्होंने कहा यहां काम कर रहे 100 लोग आपकी ही तरह पागल हैं।
अखिल- दोस्तों, ई-कॉमर्स कंपनी अलीबाबा के फाऊंडर जैक मा की सफलता की कहानी वाकई दंग कर देने वाली है। एक साधारण से गाईड से वह एसिया के दूसरे सबसे अमीर शख्स बन गए। उनकी जायदाद 130800 करोड़ रुपए आंकी गई है। एक वक्त वह था, जब केएफसी ने उन्हें नौकरी देने से इंकार कर दिया था लेकिन एक दिन इंटरनैट को देखने समझने के साथ ही उनकी दुनिया बदल गई।
चलिए.. अब हम आपको सुनवाने जा रहे हैं एक ओडियो, जिसमें बॉलिवुड के शंहशाह यानि अमिताभ बच्चन बताने रहे बड़ी खास पंक्तियां
(अमिताभ बच्चन ओडियो-1)
अखिल- वाकई दोस्तों, यह हम सभी को ध्यान में रखना चाहिए कि कोशिश करने वालो की कभी हार नहीं होती। चलिए... अब हम बढ़ते हमारे हंसगुल्लों की तरफ यानि मजेदार और चटपटे चुटकुले
दोस्तों, आये दिन हर घर में पति-पत्नी की किसी ना किसी बात पर नोकझोंक होती रहती है। चलिए.. आज हम आपको ऐसी ही नोकझोंक सुनवाने जा रहे हैं... आइए सुनिए...
(पति-पत्नी की नोकझोंक ओडियो-2)
मीनू- हां हां हां.... वाकई मस्त नोकझोंक थी।
अखिल- दोस्तों, एक जोक सुनिए... एक बार एक टीचर एक मारवाड़ी स्टूडेंट से कहता है- पप्पू, कबीर को कोई दोहा सुनाओ..
पप्पू बोलता है- "कबीरो सालो बावरो, दोहा दियो बनाये...!
खुद तो सालो खिसक गयो, मन्ने दियो फसाये...!!"
अगला सुनें... एक बार एक कस्मटर अपना चैक जमा करवाने के लिए बैंक जाता है। वहां बैंक के कलर्क से पूछता, भाई साहब, अगर मैं आज चैक जमा करवाऊं, तो वो कब क्लियर होगा?
कलर्क जवाब देता है- 3 दिन लगेंगे
कस्मटर बोलता है- मेरा चैक तो सामने वाले बैंक का है। दोनों बैंक आमने-सामने है तब भी इतना समय लगेगा।
कलर्क बोलता है- सर, प्रोसिजर तो फोलो करना पड़ता है ना.... सोचो आप कहीं जा रहे हो... और बाजू में ही शमशान है... अगर आप शमशान के बाहर ही मर जाये, तो आपको पहले घर लेकर जाएंगे या वहीं निपटा देंगे....!!!
हां हां हां हां.... और यह सुनकर कस्मटर बेहोश...
दोस्तों, एक पिता के चार बेटे थे... पहला बेटा- इंजीनियर, दूसरा बेटा- एमबीए, तीसरा बेटा- पीएचडी, और चौथा बेटा- चोर
एक बार एक पड़ोसी ने उस पिता से कहा- भाई साहब, आपके तीन बेटे इतने होनहार हैं, पढ़े लिखे हैं, पर आपका चौथा बेटा चोर है। उसको घर से निकाल क्यों नहीं देते...
पिता कहता है- क्या बताऊ आपको, हमारे घर में यही इकलौता है जो कमाकर लाता है, बाकी तो बेरोजगार हैं। (हंसी की आवाज)
अखिल- दोस्तों, अब हमारा जाने का वक्त हो चला है... अब हमारी आपसे मुलाकात होगी अगले साल यानि साल 2015 में... तब तक आप हंसते रहें, मुस्कराते रहें, और ढेर सारी खुशियां बांटते रहें। क्योंकि आप तो जानते ही हैं कि Laughing and Happiness are the best medicine यानि हंसना और खुशियां सबसे बढ़िया दवा हैं। तो Always be happy.... हमेशा खुश रहो.....और सुनते रहो हर रविवार, सण्डे की मस्ती। आप हमें लेटर लिखकर या ई-मेल के जरिए अपनी प्रतिक्रिया, चुटकुले, हंसी-मजाक, मजेदार शायरी, अजीबोगरीब किस्से या बातें भेज सकते हैं। हमारा पता है hindi@cri.com.cn। हम अपने कार्यक्रम में आपके लैटर्स और ईमेल्स को जरूर शामिल करेंगे। पर जाने से पहले हम आपको नववर्ष की शुभकामनाएं देना चाहेंगे क्योंकि (ओडियो-3) हां हां हां... Happy New Year in Advance दोस्तों... खुश रहो, गुड बॉय, नमस्ते।









