सीमेंट कारखाना उच्च ऊर्जा खपत और बड़े प्रदूषण वाला उद्योग है। तिब्बत में बड़े सीमेंट कारखाने का निर्माण करना पर्यावरण संरक्षण के लिए एक चुनौती है। लेकिन तिब्बत में मार्ग के निर्माण, तिब्बती किसानों और चरवाहों के लिए नए रिहायशी मकान के निर्माण जैसे बुनियादी संस्थापनों के निर्माण में बड़ी मात्रा में सीमेंट की आवश्यकता होती है। जरूरी सीमेंट को पठार के बाहर भीतरी क्षेत्र के दूसरे स्थलों से पहुंचाया जाना असंभव है। इस तरह तिब्बत के विकास के लिए सीमेंट कारखाने की जरूरत है।
ह्वाशिन सीमेंट कारखाना तिब्बत की सहायता करने वाले भीतरी क्षेत्र की एक परियोजना है, जो आर्थिक विकास के साथ-साथ तिब्बत में पर्यावरण संरक्षण पर ध्यान देता है। इस कारखाने ने इस संदर्भ में सफल अनुभव हासिल किया है, जिसे"ह्वाशिन ढांचा"कहा जाता है।
तिब्बत पठार की पारिस्थितिक स्थिति कमज़ोर है, वहां की जनसंख्या मात्र तीस लाख है। पठार में सालाना 3 लाख टन वाले सीमेंट कारखाने की स्थापना की चर्चा करते हुए ह्वाशिन सीमेंट ग्रुप की तिब्बत शाखा कंपनी के जनरल मैनेजर नी वेईतोंग ने कहा:
"हमारा ह्वाशिन ग्रुप स्विटजरलैंड के होलसिम सीमेंट ग्रुप के साथ सहयोग है। हमारे सभी उद्योग चीन के भीतरी क्षेत्र में स्थित हैं। तिब्बती पठार में कोई उत्पादन लाइन उपलब्ध नहीं थी। वर्ष 2004 में लोका प्रिफेक्चर में 60 हज़ार टन की उत्पादन क्षमता वाले कारखाने द्वारा उत्पादित सीमेंट की बिक्री मुश्किल होती थी। ऐसे में 3 लाख टन की उत्पादन क्षमता वाले सीमेंट कारखाने की स्थापना का साहस चाहिए। हमारी परियोजना का निर्माण 2005 में समाप्त हुआ और तभी से सीमेंट का उत्पादन शुरू हुआ। इसके बाद हमें चिंता थी, कि उत्पादित सीमेंट का बाज़ार कहां होगा?और हम पर्यावरण संरक्षण का काम कैसे करेंगे?"
कुछ वर्षों के विकास के बाद हासिल अनुभवों से जाहिर है कि तिब्बत स्वायत्त प्रदेश के लोका प्रिफेक्चर में ह्वाशिन कंपनी का प्रवेश एक सही निर्णय था।
ह्वाशिन सीमेंट कंपनी का मुख्यालय मध्य चीन के हूपेई प्रांत में स्थित है, यह चीन में निर्माण उद्योगों में शक्तिशाली 5 सौ कंपनियों में से एक है। वर्ष 2003 में तिब्बत की सहायता देने के लिए हूपेई प्रांत की सबसे बड़ी परियोजना के रूप में कंपनी तिब्बत स्वायत्त प्रदेश के लोका प्रिफेक्चर में पूंजी निवेश के लिए आई। सालाना 3 लाख टन वाले सीमेंट उत्पाद लाइन का उत्पादन वर्ष 2005 की जुलाई में शुरू हुआ, इसी साल के अंत में सीमेंट कारखाने को मुनाफ़ा मिला। इसके बाद तिब्बत में तेज़ आर्थिक विकास के चलते सीमेंट की मांग लगातार बढ़ रही है, ह्वाशिन कारखाना अपने विकास के स्वर्णिम दौर से गुज़र रहा है।
ह्वाशिन सीमेंट ग्रुप की तिब्बत शाखा कंपनी के जनरल मैनेजर नी वेईतोंग के मुताबिक वर्ष 2014 में कंपनी की कुल उत्पादन क्षमता 13 लाख टन पहुंची, जिसकी बिक्री बुनियादी तौर पर पूरे तिब्बत स्वायत्त प्रदेश में खत्म हुई। पिछले 10 सालों में ह्वाशिन कंपनी ने लोका प्रिफेक्चर को 48 करोड़ युआन का कर वसूला और 650 से अधिक रोज़गार के मौके मुहैया कराए। कंपनी ने लोका प्रिफेक्चर में आर्थिक विकास की उन्नति के लिए ही नहीं, स्थानीय तिब्बती लोगों के जीवन स्तर को सुधारने में भी बड़ा योगदान दिया है।