Web  hindi.cri.cn
    भीतरी क्षेत्र की मदद से आधुनिक हुआ तिब्बतियों का जीवन
    2014-12-22 08:58:34 cri

    तिब्बती बंधु डोर्चे(मध्य में) द्वार के सामने पत्रकारों का इन्तज़ार करते हुए

    तिब्बती बंधु डोर्चे अपने मकान के प्रमाण पत्र दिखाते हुए

    न्यूनतम बीमा व्यवस्था का उपभोग करने वाले 70 वर्षीय डोर्चे 200 वर्ग मीटर के नए मकान में स्थानांतरित हुए हैं, जिसका श्रेय नाछ्यु प्रिफेक्चर में लागू किये जा रहे"पुराने मकान के बदले नए मकान का बदलाव"परियोजना जाता है। इस परियोजना का कार्यान्वयन चच्यांग और ल्याओनिंग प्रांतों की सहायता से किया गया है। बूढ़े डोर्चे की तरह चच्यांग कम्युनिटी में प्रवेश करने वाले 590 परिवार हैं, उनमें 90 प्रतिशत न्यूनतम बीमा व्यवस्था का उपभोग करने वाले और बेरोज़गार व्यक्ति हैं।

    पुराने कम्युनिटी में सुधार परियोजना के रूप में चच्यांग कम्युनिटी का निर्माण वर्ष 2011 की जुलाई में शुरू हुआ, जिसका क्षेत्रफल 2 लाख वर्ग मीटर है। कम्युनिटी में कुल 1307 मकान हैं। नाछ्यु प्रिफेक्चर के बुनियादी संस्थापन परियोजना निर्माण कमांड के समन्वय विभाग के प्रधान सीता त्सेरिन ने चच्यांग कम्युनिटी वाली परियोजना का परिचय देते हुए कहा:

    "नाछ्यु कस्बे में एक पुराने कम्युनिटी क्षेत्र में कई असुरक्षित मकान बने हुए थे। पहले इसी क्षेत्र में हर एक मकान के बीच में बहुत कम दूरी थी। अब ये तिब्बती बंधु नए और रोशनीदार मकान में प्रवेश कर चुके हैं और नए मकान में आकर वे बहुत खुश हैं। वास्तव में पुराने कम्युनिटी को सुधारने का प्रमुख लक्ष्य स्थानीय नागरिकों के रिहायशी मकान की स्थिति में सुधार करना और शहरी छवि को उन्नत करना है। इन निर्मित मकानों की लागत मूल्य प्रति वर्ग मीटर 3 हज़ार युआन है। लेकिन स्थानीय पुराने निवासियों ने प्रति वर्ग मीटर के लिए मात्र 1800 युआन ही खर्च किया है। इस क्षेत्र के लिये चीन ने कई उदार नीतियां अपनाई हैं। उदाहरण के तौर पर नागरिकों के पैसे देने की सीमा तिथि को लम्बा किया गया है और न्यूनतम बीमा व्यवस्था के उपभोक्ताओं को अधिक भत्ता दिया गया। यहां तक कि कुछ लोग बिना पैसे दिए भी नए मकान में प्रवेश कर चुके हैं।"

    पुराने मकानों को छोड़कर नए मकान में आने के लिये तिब्बती बंधु डोर्चे को 4 लाख युआन का मुआवज़ा दिया गया। न्यूनतम बीमा व्यवस्था का लाभ उठाने वाले के रूप में उन्हें सरकार द्वारा दी गई राशि मिलकर बिना पैसे दिए चच्यांग कम्युनिटी के नए मकान को प्राप्त किया। बताया जाता है कि नाछ्युन प्रिफेक्चर में पुराने कम्युनिटी के सुधार के दौरान मुआवज़े के लिए दो तरीके अपनाए जाते हैं। यानी पुराने मकान के बदले नया मकान और मुद्रा के रूप में मुआवज़ा पाना।

    चच्यांग और ल्याओनिंग प्रांतों द्वारा दी गई तिब्बत सहायता राशि में इन तिब्बतियों को नए मकान प्राप्त करने के लिए प्रति वर्ग मीटर 1200 युआन का भत्ता दिया गया है। पुराने मकान के मुआवज़े का मापदंड 700 युआन से 1800 युआन तक अलग है। बताया जाता है कि चच्यांग कम्युनिटी का पूरा निर्माण अगले वर्ष अक्तूबर माह में समाप्त होगा। तभी हर परिवार में पेय जल सप्लाई और हीटिंग की सुविधा मिलेगी।

    संबंधित आंकड़ों से पता चला है कि 12वीं पंचवर्षीय योजना के दौरान यानी वर्ष 2011 से 2015 तक चच्यांग और ल्याओनिंग प्रांत नाछ्यु प्रिफेक्चर में आधुनिक उपकरणों वाले कम्युनिटी के निर्माण के लिए क्रमशः 50 करोड़ युआन और 21 करोड़ युआन का खर्च करेंगे।

    नाछ्यु प्रिफेक्चर में हो रहे परिवर्तन का श्रेय तिब्बत की सहायता के लिए भीतरी क्षेत्र के कर्मचारियों के प्रयासों को भी जाता है। वर्ष 2013 में तिब्बत की सहायता के लिए चच्यांग प्रांत और ल्याओनिंग प्रांत ने क्रमशः सातवें खेप वाले 55 और 54 कर्मचारी भेजे थे। ये पेशेवर सुयोग्य व्यक्ति नाछ्यु प्रिफेक्चर के विभिन्न जगतों में काम करने में संलग्न रहे हैं। इसके साथ ही उनके प्रयासों के माध्यम से नाछ्यु के आधारभूत संस्थापनों के निर्माण को भी समर्थन मिला है।

    1 2 3
    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040