चच्यांग कम्युनिटी की झलक
तिब्बत स्वायत्त प्रदेश का नाछ्यु प्रिफेक्चर उत्तरी तिब्बत पठार पर स्थित है। तिब्बत के शांतिपूर्ण मुक्ति से पहले नाछ्यु के शहरी क्षेत्र में एक मठ और करीब दसियों मिट्टी के मकानों के अलावा कोई आधुनिक बुनियादी संस्थापन नहीं था। पिछले कुछ वर्षों में नाछ्यु शहर में कुछ स्थलों पर कई मिट्टी से बने मकान मौजूद हैं। वर्षा के बाद कभी कभार बाढ़ आती है, जिस से लोगों को भारी असुविधा मिली। इसके साथ ही शहरों में बुनियादी संस्थापनों की कमी भी है। शहरी नागरिकों के आधुनिक जीवन में प्रवेश करने के लिए नाछ्यु प्रिफेक्चर की सहायता करने वाले भीतरी क्षेत्र के चच्यांग और ल्याओनिंग प्रांतों की सहायता से शहर में जल निकासी, हीटर सप्लाई और प्रदूषित पानी के निपटारे की तीन परियोजनाएं लागू की गई हैं।
इस वर्ष अगस्त माह के शुरूआत में नाछ्यु प्रिफेक्चर में पिछले 50 वर्षों में सबसे अधिक वर्षा हुई, शहरी क्षेत्र में कई नागरिकों के घरों में वर्षा पानी भर गया था। लेकिन वर्ष 2013 के सितम्बर माह में आधूनिक उपकरणों वाले चच्यांग कम्युनिटी में प्रवेश करने वाले तिब्बती बंधु डोर्चे को भारी वर्षा से कोई परेशानी नहीं हुई। बारिश के वक्त उनका घर पहले की तरह उनके घर को नुकसान नहीं पहुंचा। अपने नए मकान की चर्चा करते हुए तिब्बती बंधु डोर्चे बहुत उत्साहित हो उठे। उन्होंने हमारे संवाददाता को अपने मकान के लिए प्राप्त प्रामाण-पत्र दिखाते हुए कहा:
"पुराने मकान से नए मकान के निर्माण के लिए मुझे 4 लाख से अधिक युआन का मुआवजा मिला है। इस तरह नए मकान में स्थानांतरण के लिए मैंने एक पैसा खर्च नहीं किया। यहीं नहीं, बाकी 60 हज़ार युआन की राशि मिली है। हमारे कम्युनिटी में मकान बहुत पक्के ही नहीं, सुन्दर भी है। मैं देश और पार्टी द्वारा अपनाई गई उदार नीतियों का आभारी हूँ।"