Tuesday   Aug 26th   2025  
Web  hindi.cri.cn
संडे की मस्ती 2014-11-30
2014-12-01 16:36:41 cri

अखिल- जी हां, दोस्तों, यह बात बिल्कुल सही है कि चमत्कार होते नहीं है, बल्कि हमें खुद करने पड़ते है। हमें खुद पर विश्वास होना चाहिए। यह बात वाकई सही है कि भगवान भी तभी मदद करता है जब आप खुद अपनी मदद करते हैं। चलिए.. अब बारी है हंसगुल्लों की, जिसमें होते हैं मजेदार चुटकुले।

एग्जाम के पहले संता ने अंग्रेजी का एक निबंध याद किया था….'MY FRIEND' और एग्जाम में आया …..'MY FATHER' पर संता घबराया नहीं…होशियारी दिखाई और याद किए हुए निबंध में "Friend" शब्द की जगह "Father" लिखकर आ गया… जिस Examiner ने उसकी कॉपी चेक की, वह आज तक बेहोश है… !!

संता ने लिखा…

I AM A VERY FATHERLY PERSON.

I HAVE LOTS OF FATHERS.

SOME OF MY FATHERS ARE MALE

AND SOME ARE FEMALE.

MY MOTHER IS VERY CLOSE TO

MANY OF MY FATHERS.

My uncle is also my Father.

MY TRUE FATHER IS MY

NEIGHBOUR..

And I love all my Fathers.

b'coz

Har ek Father zaruri hota hai..

लिली- हां हां हां... ऐसा निबंध पढ़कर तो हर कोई बेहोश हो जाएगा। चलिए सुनते हैं एक ओडियो जोक

दोस्तों, हरियाणवी जोक का एक अलग ही मजा होता है। आइए... सुनते हैं दूसरा हरियाणवी जोक

अखिल- तो दोस्तों, अब हमारा जाने का वक्त हो चला है... अगले हफ्ते हम फिर लौटेंगे इसी समय, इसी दिन अपनी मस्ती की पाठशाला लेकर। हम हमेशा यही कामना करते हैं कि आप सभी हर दिन हंसते रहें, मुस्कराते रहें, और ढेर सारी खुशियां बांटते रहें। क्योंकि आप तो जानते ही हैं कि Laughing is the best medicine यानि हंसना सबसे बढ़िया दवा है। तो Always be happy.... हमेशा खुश रहो.....और सुनते रहो हर रविवार, सण्डे की मस्ती। आप हमें लेटर लिखकर या ई-मेल के जरिए अपनी प्रतिक्रिया, चुटकुले, हंसी-मजाक, मजेदार शायरी, अजीबोगरीब किस्से या बातें भेज सकते हैं। हमारा पता है hindi@cri.com.cn। हम अपने कार्यक्रम में आपके लैटर्स और ईमेल्स को जरूर शामिल करेंगे। अभी के लिए मुझे और लिली जी को दीजिए इजाजत। गुड बॉय, नमस्ते।


1 2 3 4 5 6
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040