अखिल- वैल्कम बैक दोस्तों, आपका एक बार स्वागत हमारे इस मनोरंजन से भरे कार्यक्रम संडे की मस्ती में, मैं हूं आपका दोस्त अखिल पाराशर (Music)
अखिल- लिली जी, आप उसेन बोल्ट को जानते हैं?
लिली- उसेन बोल्ट, वो ही ना, जो दुनिया का सबसे तेज धावक है। जब वो दौडते है तो बंदूक से निकली गई गोली से भी तेज दौडते है।
अखिल- जी हां लिली जी, आपने सही पहचाना। पर मैं आपको मिलवाने जा रहा हूं एक ऐसे इंसान से जो उंगलियों का उसेन बोल्ट है।
दोस्तों, ब्राजील के एक 17 साल के युवक ने स्मार्टफोन की टचस्क्रीन पर सबसे तेज टाइपिंग का गिनीज बुक में दर्ज अपना ही रिकॉर्ड तोड़ दिया है। युवक ने महज 17 सेकेंड में 25 शब्दों का मैसेज टाइप कर नया रिकॉर्ड बनाया।
मार्केल फर्नांडीस फिल्हो को आप उंगलियों का उसेन बोल्ट कह सकते हैं। उसेन ट्रैक पर सबसे तेज दौड़ते हैं तो मार्केल की उंगलियां मोबाइल फोन के कीपैड पर फर्राटा भरती हैं। मार्केल ने मई में टचस्क्रीन मोबाइल फोन पर सबसे तेज टाइपिंग का रिकॉर्ड बनाया था।
उन्होंने सैमसंग गैलेक्सी एस4 पर 18.19 सेकंड में मैसेज टाइप किया। मार्केल ने इस बार आईफोन 6 प्लस का इस्तेमाल किया और सॉफ्टवेयर कंपनी सिनटेलिया के फ्लेक्सी कीबोर्ड पर टाइपिंग कर अपना रिकॉर्ड तोड़ते हुए 17 सेकंड में ये मैसेज टाइप किया। रिकॉर्ड बनाने के लिए मार्केल को ये मैसेज बिल्कुल सही सही टाइप करना था।
लिली- हां हां हां.. वाकई वह युवक तो उंगलियों का उसेन बोल्ट है।
अखिल- चलिए मैं अब एक ऐसा किस्सा सुनाने जा रहा हूं जिस सांप ने उसे डसा, वो उसी को खा गया!
दोस्तों, आपने सांप के डसने से लोगों के मरने की तो कई खबरें सुनी होंगी, लेकिन क्या आपने कभी सुना है कि किसी शख्स ने सांप को काट लिया हो और सांप मर गया हो और सांप भी कोई मामूली नहीं बल्कि कोबरा। जी हां ये हकीकत है कटिहार में एक ऐसा अजीबोगरीब मामला सामने आया है जिसे सुनकर किसी को भी यकीन करना मुश्किल होगा।
दरअसल कटिहार के रहने वाले एक युवक को जहरीले कोबरा सांप ने डस लिया। नशे में धुत इस युवक को सांप पर इतना गुस्सा आया कि उसने सांप को दांतों से काट काटकर मार डाला। सांप की तो मौके पर मौत हो गई, लेकिन युवक की भी हालत बिगड़ने लगी।
युवक की हालत बिगड़ती देख उसके घरवाले फौरन उसे अस्पताल ले गए और डॉक्टरों ने वक्त पर इलाज कर युवक की जान बचा ली। इस घटना का पता चलते ही पूरे इलाके में ये युवक चर्चा का विषय बना हुआ है।
लिली- अरे, यह तो वाकई अजीबोगरीब किस्सा बताया आपने अखिल जी। इससे पहले मैनें कभी नहीं सुना। चलिए.. मैं बताने जा रहीं हूं दुनिया की सबसे लंबी सोने की चेन के बारे में।
दुनिया की सबसे लंबी सोने की चेन संयुक्त राज्य अमीरात में बन रही है. इसकी लंबाई 5 किलोमीटर होगी और इसके लिए 180 किलोग्राम 22 कैरट का सोना इस्तेमाल किया जाएगा. इस चेन के माध्यम से दुबई गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज करवाना चाहता है. यह खबर खाड़ी के समाचार पत्र गल्फ न्यूज ने दी है.
पत्र के मुताबिक यह चेन दुबई शॉपिंग फेस्टिवल के अंतर्गत बनवाई जा रही है. इसके लिए दुबई गोल्ड ऐंड ज्वेलरी ग्रुप ने वहां के चार बड़े ज्वेलरों से हाथ मिलाया है.
इस चेन को दुबई सेलेब्रेशन चेन का नाम दिया गया है और यह दुबई शॉपिंग फेस्टिवल की 20वीं जयंती के अवसर पर प्रदर्शित की जाएगी. यह फेस्टिवल पहली जनवरी से पहली फरवरी 2015 तक चलेगा.
इस चेन की एक खासियत है कि अगर कोई इसमें भाग लेना चाहेगा तो वह इसके लिए सोना दे सकता है. फेस्टिवल खत्म होने के बाद उसे उतना सोना चेन काटकर दे दिया जाएगा. ग्राहक को यह भी विकल्प रहेगा कि वह इसके एवज में ब्रेसलेट भी ले सकता है.
इस चेन को बनाने में 70 कारीगर लगे हुए हैं. वे हर रोज 10 घंटे काम करते हैं. यह चेन 200 मीटर लंबी जगह पर प्रदर्शित होगी और इसके लिए दर्जनों कारीगर लगाए जाएंगे. इसकी देखभाल के लिए दुबई पुलिस और ट्रांसपोर्ट विभाग की मदद भी ली जा रही है.
अखिल- हां हां हां... यह वाकई अपने आप में अनोखी बात है। दोस्तों, हमें भी इस फेस्टीवल का इंतजार रहेगा। चलिए मैं बताता हूं कि चीन के वैज्ञानिकों ने खोजा प्यार को रोकने वाला जीन