अखिल- एस.बी. शर्मा जी, आपने हमें पत्र लिखा, इससे हमारे उत्साह में वृद्धि हुई है। हम आपका बहुत-बहुत धन्यवाद करते हैं। आशा है कि आप आगे भी हमें पत्र भेजेंगे। चलिए दोस्तों, बढ़ते हैं अगले पत्र की तरफ। केसिंगा, ओडिशा से हम सभी के चहेते श्रोता मित्र सुरेश अग्रवाल जी ने अपने पत्र लिखा हैं... नमस्कार, अन्तर्राष्ट्रीय समाचारों का ज़ायज़ा लेने के बाद हमने अपने हर दिल अज़ीज़ साप्ताहिक कार्यक्रम "सण्डे की मस्ती" का भी खूब लुत्फ़ उठाया। कार्यक्रम की शुरुआत में ही पत्नी द्वारा फ़ेसबुक पर नक़ली एकाउण्ट खोल अपने पति की ख़बर लेने तथा चीन की एक महिला से जुड़ा कुछ ऐसा ही किस्सा मन को गुदगुदा गया। डेनमार्क के ऑर्केस्ट्रा कलाकार की अदाकारी के किस्से का तो कहना ही क्या ! कार्यक्रम में चीन के प्रमुख धर्मों की चर्चा भी हमारे सामान्य-ज्ञान में अभिवृध्दि का पर्याय बनी। रूस के महान साहित्यकार लियो टॉल्सटॉय द्वारा समझाया गया डिग्री की क़ीमत वाला प्रसंग भी काफी प्रेरक था। सकारात्मक सोच वाला ऑडियो हमेशा निराशा में डूबे रहने वालों के लिये एक दीपक का काम कर सकता है। हंसगुल्लों में शराबी की मदद करने वाला विज्ञापन, ट्रेन में सांप छोड़ने वाला किस्सा, कार में बैठ शराब पीने वाले तीन दोस्तों के अलावा फ़ेसबुक पर मिलेगी रोटी बनाने वाली-आदि जोक्स काफी अच्छे लगे। बेटी द्वारा अपनी माँ से किया गया यह सवाल कि जब आप रुपयों से भरा बैग नौकरानी के भरोसे नहीं छोड़ सकतीं, तो मुझे कैसे छोड़ देती हैं-सचमुच, कुछ सोचने पर विवश कर गया। धन्यवाद एक अच्छी प्रस्तुति के लिये।
लिली- बहुत-बहुत धन्यवाद आपका सुरेश अग्रवाल जी। भाई सुरेश जी, यह कहना सच है कि आपकी प्रतिक्रिया पाकर हमें अपने कार्यक्रम को बेहतर बनाने की एक नई तरह की शक्ति मिलती है और हमारा मनोबल भी ऊँचा होता है। हमें अगला पत्र मिला हैं ग्रेटर नोएडा से विजय शर्मा जी का। विजय शर्मा जी लिखते हैं .. नमस्कार, संडे की मस्ती कार्यक्रम सुनने मेरी हॉबी बन गई है। अब मैं हर रविवार आपका कार्यक्रम संडे की मस्ती जरूर सुनता हूं। इस कार्यक्रम में अनेक रोचक और मजेदार जानकारियां रहती है। मैं धन्यवाद करना चाहूंगा अखिल जी और उनके सहयोगियों का, जो इस प्रकार मजेदार कार्यक्रम की प्रस्तुति करते हैं। इस अंक में कई ऐसी रोचक जानकारियां सुनने का मौका मिला, जो पहले कभी नहीं सुनी थी, जैसे पत्नी ने फ़ेसबुक पर फेक एकाउण्ट बनाकर अपने पति की bad intention को जान लिया, अपनी पत्नी का फोन चेक करने के चक्कर में उसके ऑफिस में लूटपाट की आदि। इसके अलावा चीन में प्रमुख धर्मों के बारे में बताया जाना भी हमारे ज्ञान का इज़ाफा करने जैसा था। तमाम जोक्स और ओडियो ए-वन थे। धन्यवाद।
अखिल- आपका बहुत-बहुत धन्यवाद विजय शर्मा जी। हमें यह जानकर बहुत खुशी होती है कि आप हमारा यह कार्यक्रम संडे की मस्ती बहुत पसंद करते हैं। हम आपका तहे दिल से धन्यवाद करते हैं।
लिली- दोस्तों, अब बारी है एक बढ़िया गाने की, उसके बाद आपको ले चलेंगे अजब-गजब और मजेदार बातों की दुनिया में।









