अखिल- आपका एक बार फिर स्वागत है इस चटपटे और लाफ्टर से भरे कार्यक्रम संडे की मस्ती में।
अखिल- चलिए.. अब हम बताते हैं कुछ अजब-गजब और अनोखी मजेदार जानकारियां।
1. कोबरा नामक वृक्ष के पास इंसान के जाते ही उसके डाल उसे जकड लेती है और तब तक नही छोडते जब तक वो प्राण ना त्याग दे। यह दक्षिण अफ्रीका में पाया जाता है
2. ज्यादातर बिल्लियां 30 फुट ऊपर से कूदने के बाद भी जिंदा रह सकती हैं।
3. हमारे शरीर में लोहा भी होता है इतना कि एक शरीर से प्राप्त लोहे से एक इंच की कील भी तैयार की जा सकती है|
4. टार-टर्वा नामक जानवर को तीन आँखें होती हैँ ।
5. अधिकांश पक्षी बैंगनी रंग को नहीं देख पाते हैं। इसी कारण शिकारी बैंगनी वस्त्र पहन कर शिकार करते हैं।
लिली- दोस्तों, ये थी अजब-गजब और अनोखी मजेदार जानकारियां, अब अखिल जी बताने जा रहे हैं जीवन में लक्ष्य का होना क्यों ज़रूरी है?
अखिल- दोस्तों, यदि आपसे पूछा जाये कि क्या आपने अपने लिए कुछ लक्ष्य निर्धारित कर रखे हैं तो आपके सिर्फ दो ही जवाब हो सकते हैं: हाँ या ना।
अगर जवाब हाँ है तो ये बहुत ही अच्छी बात है क्योंकि ज्यादातर लोग तो बिना किसी निश्चित लक्ष्य के ही ज़िन्दगी बिताये जा रहे हैं और आप उनसे कहीं बेहतर स्थिति में हैं. पर यदि जवाब ना है तो ये थोड़ी चिंता का विषय है. थोड़ी इसलिए क्योंकि भले ही अभी आपका कोई लक्ष्य ना हो पर जल्द ही सोच-विचार कर के अपने लिए एक लक्ष्य निर्धारित कर सकते हैं.
दोस्तों, सबसे पहले हमें यह जानना चाहिए कि लक्ष्य या Goals क्या होते हैं? लक्ष्य एक ऐसा कार्य है जिसे हम सिद्ध करने की मंशा रखते हैं. जैसे एक student का लक्ष्य हो सकता है: " Final Exams में 80% से ज्यादा marks लाना." एक employee का लक्ष्य हो सकता है अपनी performance के basis पर promotion पाने का. एक house-wife का लक्ष्य हो सकता है :" Home based business कि शुरुआत करना. एक blogger का लक्ष्य हो सकता है:" अपने ब्लॉग कि page rank शुन्य से तीन तक ले जाना" एक समाजसेवी का लक्ष्य हो सकता है:" किसी गाँव के सभी लोगों को साक्षर बनाना"।









