Web  hindi.cri.cn
    संडे की मस्ती 2014-11-16
    2014-11-19 16:55:14 cri

    अखिल- दोस्तों, हमें अगला पत्र भेजा है पश्चिम बंगाल से भाई देवाशीष गोप जी ने। देवाशीष जी ने लिखा हैं... निहाहो, 9 नवम्बर को संडे की मस्ती हमारा मनोरंजन करने में फिर से कामयाब रहा। इस अंक में यह जानकर हैरानी हुई कि एक इंसान ने बीमा के पैसे हड़पने के लिए अपनी अंगुलियां और अंगूठे काट डाले। वाकई, ऐसे लालची इंसान का क्या होगा। इसके बाद जाना वॉट्सऐप अब बहुत लोकप्रिय सोशल मैसेंजर बनता जा रहा है। एक आदमी द्वारा ज़मीन से 200 मीटर ऊपर आँखों पर काली पट्टी बाँधकर रस्सी पर चलने के करतब के बारे में जानकर बड़ी हैरत हुई। इसके अलावा अजब-गजब बातों का पिटारा, कहानी, रेडियो मिर्ची का ओडियो, गाने सब ए-वन थे। शानदार प्रस्तुति के लिए साधुवाद।

    लिली- आपका बहुत-बहुत धन्यवाद देवाशीष गोप जी।

    अखिल- दोस्तो, हमारे कार्यक्रम की सराहना करने के लिए हम आप सभी को हार्दिक धन्यवाद देते हैं। आपकी राय जानकर हमें बहुत उत्साह मिलता है और हमारा भी दिल चाहता है कि हम सदा आपकी सेवा में हाज़िर रहें। दोस्तो हम आपके बहुत आभारी हैं और हमें आशा है कि आप आगे से भी हमारे साथ अपना पत्राचार सक्रिय रूप से जारी रखेंगे।

    लिली- चलिए, अभी हम आपको सुनवाते हैं एक बढ़िया हिन्दी गाना... उसके बाद आपको ले चलेंगे अजब-गजब बातों की दुनिया में।

    अखिल- वैल्कम बैक दोस्तों, आप सुन रहें हैं संडे की मस्ती अखिल और लिली के साथ।

    दोस्तों, स्थिति अच्छी हो या खराब, व्यक्ति गरीब हो या अमीर... किसी भी सूरत में अच्छा दिखना बेहद जरूरी है। यह वह सीख है जिसे चीन के शनचन शहर की इस युवा दुल्हन ने शादी के समय अपने होने वाले दूल्हे से सीखा। मैं बताने जा रहा हूं कि कैसे दुल्हन के मेकअप ने तुड़वाई शादी।

    शादी के दिन वो सफेद रंग की एक आकर्षक वस्त्र पहन फोटोशूट के लिए पहुंची। स्टेज को सलीके से सजाया गया था। लेकिन कुछ स्टेज मेकअप के कारण वो 50 वर्ष की नजर आने लगी। उसके चेहरे पर झुर्रियां और बालों का रंग भूरा नजर आ रहा था। यह मजाक दूल्हे को रास नहीं आया, छिंग काओ और गुओ चियेन नाम का यह जोड़ा वहां मौजूद मेहमानों के सामने ही झगडऩे लगे।

    वाकई, सच भी है, कि कौन 26 साल की अपनी होने वाली पत्नी को नकली झुर्रियों और भूरे बालों वाली 50 साल की औरत के रूप में देखना चाहेगा! दुल्हन ने स्थानीय मीडिया को बताया कि, मुझे लगा कि वो इसे मजाक समझ हंसेगा, लेकिन वो ये समझ ना सका और टैक्सी में बैठ चला गया।

    सोशल मीडिया पर कुछ लोग इसे मार्केटिंग स्टंट का नाम भी दे रहे है।

    लिली- खैर, ये मार्केटिंग स्टंट हो या दो प्रेमियों का वास्तविक झगड़ा, पर हम दोनों को शुभकामनाएं देते हैं और चाहते हैं कि दोनो आबाद रहे।

    1 2 3 4 5 6 7
    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040