अखिल- आगे सादिक लिखते हैं... आज के कार्यक्रम में सबसे पहली रिपोर्ट से अजीब किस्सा का उल्लेख हुआ। हालांकि यह घटना आम बात है और हर रोज़ न जाने कितनी बार घटती है पर जब बात ओबामा की आ जाए तो चर्चा का विषय स्वाभाविक है। हां, अमरीका की सबसे ऊंची गाय ब्लाशम के बारे में बताया जाना ज्ञानवर्धक लगा, इसे कुदरत की देन ही कहिये कि 194 सेमी ऊंची और 907 केजी वज़न की 13 वर्षीय यह गाय अब विश्व विख्यात है। मार्च 2015 पंद्रह से आरम्भ हो रहे अभिनेता अनुपम खेर का टीवी शो में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी का आना, इस कार्यक्रम का हिट होना पक्का है। वर्तमान की सबसे चर्चित शख्सियत मोदी जी की उपस्तिथि वाले इस शो को शायद रिकार्ड स्तर पर देखा जाए और शायद कुछ अलग भी देखने को मिले ।
लिली- आगे सादिक भाई ने लिखा हैं... अपनी ख्याति के अनुरूप कार्यक्रम के पिटारे से चीन की 81 वर्षीय महिला का पांच मिनट में 100 pushups लगाना और बास्केट बाल की प्रैक्टिश करने वाली बात रोमांचित और हैरान करने के साथ उत्साहित करने योग्य लगी। वाकई हमें उनके जज़बे से सीख लेनी चाहिये। वैज्ञानिक दृष्टि से कुछ ऐसे शारीरिक तथ्यों को आपने ऊजागर किया जिससे हम पूरी तरह अंजान थे वाकई इस प्रकार की बातों को जानना आवश्यक है और इस कमी को दूर करने के अखिल जी के प्रयासों को सलाम। चार मोमबत्तियों की कहानी भी दिल को छू गई जो सत्य पर आधारित थी और इसमें आशा के द्वीप का तो सबसे अधिक महत्व है। हम चाहे किसी भी हाल में हों हमें आशा नही छोड़नी चाहिये तभी तो कहते हैं उम्मीद पर दुनियां कायम है।
अखिल- आगे सादिक जी लिखते हैं.... आज के व्यस्त जीवन में परिवार के बीच बढ़ती दूरी का क्या सही उल्लेख आपने किया कम से कम मैं 100% आपकी बात से सहमत हूं। आधुनिक युग में हम आपसी स्नेह और प्यार को कहीं न कहीं पीछे छोड़ते जा रहे हैं, जिन चीज़ों से परिवार बनता है वह हमसे छिनता जा रहा है, हर कोई अपनी धुन में मगन है पर चैन नही। आज के जोक में सोफे वाला जोक बहुत लाजवाब लगा जो कहीं न कहीं हकिकत को दर्शा रहा था और इन सब को पेश करने का अखिल जी का अंदाज़ का तो जवाब नहीं। कुल मिलाकर पूरा अंक लाजवाब रहा।
लिली- आपका बहुत-बहुत धन्यवाद सादिक भाई हम तक अपनी प्रतिक्रिया पहुंचाने के लिए। दोस्तों, अगला पत्र भेजा हैं झारखंड से एस.बी. शर्मा जी ने। शर्मा जी लिखते हैं... इस सप्ताह सन्डे के मस्ती में आपने क्रेडिट कार्ड नहीं रखने वाले शख़्सियत के शर्मिंदगी की बात बताई। यह जानकार दुःख हुआ की अमेरिका के राष्ट्रपति ओबामा को भी क्रेडिट कार्ड की वजह से शर्मिंदगी उठानी पड़ी। पश्चिमी देशों में कर्ज लेकर मौज करने की प्रथा है। क्रेडिट कार्ड कर्ज लेने का सबसे सुविधा जनक साधन है। आगे आपने अमेरिका में संसार की सबसे ऊंची गाय Blossom के विषय में दी गई जानकारी अच्छी लगी। इस गाय की उम्र 13 साल, वज़न 907 किलोग्राम एवं ऊँचाई 193 सेन्टीमीटर जो अपने आप में विशाल है। पांच मिनट में सौ बार पुश-अप लगाने वाली 81 वर्षीय चीनी दादी अम्मा ली क्वाचांग अभी तो जवानो को हराने वाली करतब करती है। सभी जानकारियां रोचक और बेहतरीन लगी। आपको दिल से शुक्रिया।
अखिल- आपका बहुत-बहुत धन्यवाद एस.बी. शर्मा जी। हमें यह जानकर बेहद खुशी हुई कि आपको हमारा यह अंक पसंद आया। शुक्रिया आपका एक बार फिर।
लिली- दोस्तों, हमारे कार्यक्रम की सराहना करने और पत्र भेजने के लिए आपका हार्दिक धन्यवाद। चलिए, अभी हम आपको सुनवाते हैं एक बढ़िया हिन्दी गाना... उसके बाद आपको ले चलेंगे अजब-गजब बातों की दुनिया में।









