Saturday   Aug 23th   2025  
Web  hindi.cri.cn
संडे की मस्ती 2014-10-19
2014-10-22 14:42:08 cri

अखिल- वैल्कम बैक दोस्तों, आपका फिर से स्वागत हैं इस चटपटे और Laughter से भरे कार्यक्रम संडे की मस्ती।

दोस्तों, अब हम आ गये हैं हंसगुल्लों की दुनिया में....

एक बार चिंटू पिंटू से पूछता है: अरे पिंटू, तू इतनी तेज धूप में क्यों खड़ा है?

पिंटू बोलता है: क्या बताउ चिंटू, घर में बहुत पसीना आ रहा था। सोचा धूप में आकर सुखा लूं।

चलिए.. दूसरा जोक सुनते हैं....

एक बार एक कंपनी का मालिक अपनी एक फैक्टरी में विजिट करने गया। वहाँ उसने देखा कि सारे कर्मचारी तो काम कर रहे थे लेकिन एक युवक एक कोने में आराम से खड़ा मोबाइल पर मैसेज पढ़ रहा था और मुस्कुरा रहा था।

मालिक को यह देखकर और भी हैरत हुई कि उसके आने के बावजूद भी युवक अपने काम पर लगने की बजाये ढीठता पूर्ण तरीके से वैसे ही खड़ा रहा। मालिक को गुस्सा आ गया। उसने युवक को बुलाया और पूछा, "तुम्हें हर महीने कितनी तनख्वाह मिलती है?"

युवक बोला : "6000 रुपये सर!"

मालिक ने जेब से 18000 रुपये निकाले और युवक को देते हुए बोला, "ये पकड़ो तुम्हारी 3 महीने की एडवांस सैलरी और दफा हो जाओ यहाँ से, तुम्हारे जैसे कामचोरों के लिए मेरी कंपनी में कोई जगह नहीं है।"

युवक ने शांतिपूर्वक रुपये लिए और मुस्कुराता हुआ चला गया।

अब मालिक ने वहाँ काम कर रहे लोगों से पूछा, "अब कोई मुझे बताएगा कि ये आदमी कौन था और क्या काम करता था?"

बड़ी मुश्किल से अपनी हँसी दबाते हुए एक कर्मचारी ने बताया, "सर, वो तो पिज्जा डिलीवरी करने वाला लड़का था। दरअसल आज सुपरवाइजर साहब अपना लंच बॉक्स लाना भूल गए थे।"

दोस्तों, अब हम आपको एक मजेदार ओडियो सुनवाते हैं जिसमें idea postpaid connection का offer देने वाली एक महिला एक सीधे सादे किसान भाई से बात करती है।

1 2 3 4 5 6
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040