Web  hindi.cri.cn
    संडे की मस्ती 2014-09-28
    2014-09-30 15:02:42 cri

    दोस्तों, ये दोनों सेवक जी जान से आपकी बात का समर्थन करते हैं। अब ये आपके ऊपर depend करता है कि आप इसमें से किसकी services लेना चाहते हैं . इतना याद रखिये कि इनमे से आप जिसको ज्यादा काम देंगे वो उतना ही मजबूत होता जायेगा और एक दिन वो इस फैक्ट्री पर अपना कब्ज़ा कर लेगा, और धीरे-धीरे दुसरे सेवक को बिलकुल निकम्मा कर देगा. अब आप को decide करना है कि आप किसका कब्ज़ा चाहते हैं- मिस्टर विजय का या मिस्टर पराजय का?

    यदि life को improve करना है तो जितना अधिक हो सके तो सोच produce करने का काम Mr. विजय को ही दीजिये यानि positive self-talk कीजिये . नहीं तो अपने आप ही Mr. पराजय अपना अधिकार जमा लेंगे.

    दोस्तों, मैंने कई बार इस simple but effective technique का use किया है। मैं अपनी सोच पर हमेशा नज़र रखता हूँ और जैसे ही negative सोच का production बढ़ने लगता है मैं तुरंत Mr. विजय को काम पर लगा देता हूँ, यानि मैं कुछ ऐसे statements खुद से बोलता हूँ जो positive सोच की chain बना देते हैं और मैं वापस track पर आ जाता हूँ.

    दोस्तों, आपको जब भी लगे कि आपके ऊपर negativity हावी हो रही है तो तुरंत उस विचार के विपरीत विचार मन में लाइए. जैसे कि यदि आपके मन में विचार आता है कि आप काबिल नहीं हैं तो तुरन्त इसका उल्टा प्रश्न Mr. विजय से कीजिये कि ," Mr. Vijay बताइए मैं काबिल क्यों हूँ?" और आप पायेंगे कि आपका ये सेवक आपके सामने उन अनुभवों को रखेगा जिसमे आपने कुछ अच्छा किया हो, for example, आपने कभी कोई prize जीता हो, किसी की मदद की हो, कोई ऐसी कला जिसमे आप औरों से बेहतर हों,etc. बस इस बात का ध्यान रखियेगा कि आप खुद से जो प्रश्न कर रहे हैं वो सकारात्मक हो नकारात्मक नहीं.

    दोस्तों, आप भी इसे try कर के देखिये। अपनी सोच पर नज़र रखिये, और जब आपको लगे कि मिस्टर पराजय कुछ ज्यादा ही सक्रीय हो रहे हैं तो जल्दी से कुछ positive self-talk कीजिये और मिस्टर विजय को काम पर लगा दीजिये। आशा करता हूं कि आपको जरूर फायदा मिलेगा।

    दोस्तों, इस बारे में अपनी राय जरूर लिखना।

    अखिल- चलिए दोस्तों, जानते हैं अब जानते हैं वो 10 महत्वपूर्ण बातें जो शायद आप नहीं जानते होंगे।

    क्या आप जानते हैं कि.....

    41. ऊँट के दूध की दही नही बन सकती.

    42. एक कॉकरोच सिर कटने के बाद भी कई दिन तक जिंदा रह सकता है.

    43. कोका कोला का असली रंग हरा था.

    44. लाइटर का अविष्कार माचिस से पहले हुआ था.

    45. रूपए कागज से नही बल्कि कपास से बनते है.

    46. स्त्रियों की कमीज के बटन बाईं तरफ जबकि पुरूषों की कमीज के बटन दाईं तरफ होते हैं.

    47. मनुष्य के दिमाग में 80% पानी होता है.

    48. मनुष्य का खून 21 दिन तक स्टोर किया जा सकता है.

    49. फिंगर प्रिंट की तरह मनुष्य की जीभ के निशान भी अलग-अलग होते हैं.

    50. एक वाक्य The Quick Brown Fox Jumps Over The Lazy White Dog में इंगिलश भाषा के सभी alphbhats आते है.

    अखिल- आशा करते हैं कि ये 10 मजेदार बात जरूर पसंद आयी होगी। चलिए दोस्तों, अब बारी हंसी मजाक की यानि मजेदार जोक्स की। (music)

    आइए सुनते हैं सुहागरात के समय पति अपनी पत्नी को क्या कहता है और उसे अपनी पत्नी से क्या जवाब मिलता है।

    1 2 3 4 5 6 7
    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040