Web  hindi.cri.cn
    संडे की मस्ती 2014-09-28
    2014-09-30 15:02:42 cri

    अखिल- जी हां लिली जी। हम दुनिया के बारे या लोगों के बारे में जैसा सोचेंगे, हमें वैसा ही नजर आयगा। इसलिए मैं कहता हूं कि हमें हमेशा positive रहना चाहिए। हमारे विचार भी postive होने चाहिए, इससे हमें ताकत मिलती है।

    चलिए दोस्तों, अभी हम आपको सुनवाते हैं एक गाना... उसके बाद मैं बताउंगा कि कैसे रखता हूँ मैं खुद को Positive ?

    अखिल- आपका एक बार फिर स्वागत है इस मस्ती भरे कार्यक्रम संडे की मस्ती में।

    अखिल- दोस्तों, आज मैं आपके साथ एक बड़ी ही interesting और important बात share कर रहा हूँ। एक ऐसी छोटी सी बात जिसने मेरे thought process को improve करने और positive बनाने में बहुत मदद की है। मुझे पूरी उम्मीद है कि ये आपके लिए भी उतना ही लाभदायक होगा। ऐसा मैं इसलिए भी कह पा रहा हूँ कि क्योंकि इसे समझना बहुत ही simple है और इसे practically apply करना भी आसान है.

    दोस्तों, हमारा दिमाग विचारों का निर्माण करने वाली एक फैक्ट्री है। इसमें हर वक़्त कोई ना कोई सोच बनती रहती है। और इस काम को कराने के लिए हमारे पास दो बड़े ही आज्ञाकारी सेवक हैं और साथ ही ये अपने काम में माहिर भी हैं। आप कभी भी इनकी परीक्षा ले लीजिये ये उसमे सफल ही होंगे। आइये मैं इनका परिचय कराता हूँ-

     पहले सेवक का नाम है- मिस्टर विजय

     दुसरे सेवक का नाम है- मिस्टर पराजय

    जी हां... Mr. विजय का काम है आपके आदेशानुसार positive thoughts का निर्माण करना और Mr. पराजय का काम है आपके आदेशानुसार negative thoughts का निर्माण करना और ये सेवक इतने निपुण हैं कि ये आपके इशारे के तुरंत समझ जाते हैं और बिना वक़्त गवाएं अपना काम शुरू कर देते हैं. Mr. विजय इस बात को बताने में specialize करते हैं कि आप चीजों को क्यों कर सकते हैं?, आप क्यों सफल हो सकते हैं? और Mr. पराजय इस बात को बताने में specialize करते हैं कि आप चीजों को क्यों नहीं कर सकते हैं? आप क्यों असफल हो सकते हैं?

    जब आप सोचते हैं कि मेरी life क्यों अच्छी है तो तुरंत Mr. विजय इस बात को सही साबित करने के लिए आपके दिमाग में positive सोच produce करने लगते है, जो आपके अब तक के जीवन के अनुभवों से निकल कर आती है। जैसे कि-

    • मेरे पास इतना अच्छा परिवार है.

    • मुझे चाहने वाले कितने सारे अच्छे लोग हैं .

    • मैं well settled हूँ, financially इतना सक्षम हूँ कि खुश रह सकूँ .

    • मैं जो करना चाहता हूँ वो कर पा रहा हूँ.

    • etc.

    इसके उलट जब आप सोचते हैं कि मेरी life क्यों अच्छी नहीं है तो तुरंत Mr. पराजय इस बात को सही साबित करने के लिए आपके दिमाग में negative सोच produce करने लगते है। जैसे कि-

    • मैं अपनी life में अभी तक कुछ खास नहीं किया, कुछ achieve नहीं कर पाया

    • मेरी नौकरी मेरी काबलियत के मुताबिक़ नहीं है

    • मेरे साथ हमेशा बुरा ही होता है.

    • etc.

    1 2 3 4 5 6 7
    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040