Web  hindi.cri.cn
    दक्षिण एशिया में थलीय व्यापारिक रास्ते के निर्माण पर जोर:तिब्बत
    2014-09-12 18:03:41 cri

    चीन और नेपाल के सीमांत क्षेत्र में स्थित चीलोंग कस्बे का रअसोछ्याओ पोर्ट प्राचीन काल से ही तिब्बत और नेपाल को जोड़ने वाला अहम व्यापारिक रास्ता है, जो"व्यापारिक मार्ग","सरकारी मार्ग"और"युद्धात्मक मार्ग"कहलाता है। लेकिन बुनियादी संस्थापनों के निर्माण में कमज़ोरी के कारण पिछले 30 से अधिक वर्षों में चीलोंग पोर्ट के विदेशी व्यापार में लगातार गिवारट आई है। पहले जिस तरह वहां आवाजाही और चहल-पहल हुआ करता था, अब धीरे-धीरे काफी कम हो गई है। चीन और दक्षिण एशियाई देशों के बीच आर्थिक संबंध दिन-ब-दिन घनिष्ठ होते जा रहे हैं। वर्ष 2010 में चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की केंद्रीय समिति और राज्य परिषद ने पांचवीं तिब्बत कार्य संगोष्ठी बुलाई। इसमें"दक्षिण एशियाई व्यापारिक थलीय रास्ते के निर्माण का समर्थन और चीलोंग पोर्ट में सीमापार आर्थिक सहयोग क्षेत्र का विकास कार्य"स्पष्टतः पेश किया गया। इस तरह चीलोंग पोर्ट के विकास को एक नया अवसर मिला है।

    बारिश के मौसम में चीलोंग क्षेत्र बादलों में धुंधला नज़र आता है। आसपास ऊंचे-ऊंचे पर्वतों की चोटी पर साल भर जमी बर्फ़ पिघलने के बाद झरने के रुप में पानी बहता है। हर एक झरना पर्वत की तलहटी में चीलोंग नदी में जाकर मिलता है।

    अभी-अभी निर्माण किए गए चीन-नेपाल मैत्री-पुल में चार लेन हैं। पुल के एक तरफ़ एक इमारत का निर्माण किया जा रहा है, जिसका प्रमुख भाग बन चुका है। इमारत के भीतर कई मज़दूर आंतरिक सजावट करते नज़र आते हैं। बताया जाता है कि इस इमारत के निर्माण में कुल 8 करोड़ युआन का अनुदान दिया गया है। इस राशि का इस्तेमाल आने वाले 3 महीनों के बाद मुख्य तौर पर सीमा व्यापार की संयुक्त निगरानी में किया जाएगा। मौके पर चीलोंग पोर्ट को औपचारिक रूप से पुनः खोला जाएगा।

    पोर्ट की मरम्मत से चीनी और नेपाली लोगों के बीच सीमा व्यापार में कोई प्रभाव नहीं पड़ता है। कस्टम और सीमांत जांच कर्मचारी पहले की ही तरह सुव्यवस्थित रुप से काम करते हैं। चीलोंग पोर्ट में सीमा शुल्क विभाग के प्रधान वांग लोंग ने परिचय देते हुए कहा कि नम्बर 318 राजमार्ग में चीलोंग पोर्ट तक के भाग का जीर्णोद्धार और निर्माण पूरा हो चुका है। इस वर्ष चीलोंग पोर्ट में व्यापारिक रकम का बड़ा इज़ाफ़ा हुआ है। उन्होंने कहा:

    "इस वर्ष जनवरी से जून तक चीलोंग पोर्ट के कस्टम ने 2616 टन व्यापारिक माल की निगरानी की, जिनका कुल मूल्य 2 करोड़ 16 लाख 50 हज़ार युआन रहा, जिसमें पिछले वर्ष की तुलना में अलग-अलग तौर पर 8.4 प्रतिशत और 8.91 प्रतिशत का इज़ाफ़ा हुआ। चीलोंग पोर्ट में व्यापार की तेज़ वृद्धि का श्रेय व्यापारिक तरीके में बदलाव और कस्टम व विभिन्न स्तरीय सरकारों के प्रयासों को जाता है।"

    1 2
    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040