Monday   Jul 28th   2025  
Web  hindi.cri.cn
संडे की मस्ती 2014-09-21
2014-09-23 15:05:10 cri

अखिल- दोस्तों, अब जनता जागरूक होने लगी है। इसकी बानगी नजर आई पाकिस्तान की जनता में। जी हां.. दोस्तों, पाकिस्तान में जनता अब जागरूक होने लगी है. कराची में उन्होंने ऐसा ही कुछ कर दिखाया. मामला यह था कि दो सांसदों के कारण पाकिस्तान इटंरनेशनल एयरलाइंस (पीआईए) की फ्लाइट पीके-370 को ढाई घंटे लेट करना पड़ा जिससे यात्रियों को भारी परेशानी हुई और उन्होंने अपना गुस्सा उन दोनों पर उतारा. उन दोनों नेताओं को यात्रियों ने शोर मचाकर लौटा दिया. यह वीडियो इंटरनेट पर इस समय वायरल हो गया है.

यह फ्लाइट इस्लामाबाद से कराची जा रही थी. इसमें पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) के नेता रहमान मलिक और पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज के नेता डॉक्टर रमेश कुमार वाकवानी उस फ्लाइट में जाने वाले थे. दोनों नेता देर तक नहीं पहुंचे तो एयरलाइंस ने उस प्लेन की उड़ान नहीं होने दी. नतीजतन प्लेन घंटों खड़ा रहा.

बाद में जब दोनों नेता नहीं पहुंचे तो यात्रियों ने बहुत हंगामा मचाया. जब मलिक प्लेन में घुसने लगे तो यात्रियों ने कहा, 'मलिक साहब सॉरी, आपको वापस जाना पड़ेगा. आपको इन यात्रियों से माफी मांगनी पड़ेगी. आपको अपने ऊपर शर्म आनी चाहिए. आपके कारण 250 यात्रियों को कष्ट उठाना पड़ा.'

यह पूरा वाक्या रिकॉर्ड कर लिया गया और इसे किसी ने वहां के वीडियो शेयरिंग साइट डेलीमोशन पर अपलोड कर दिया. इसमें दिख रहा है कि यात्री दोनों सांसदों का अपमान कर रहे हैं और मजाक उड़ा रहे हैं. इसमें क्रू मेंबर भी यात्रियों के साथ मिलकर हंगामा कर रहे हैं. एक यात्री ने चिल्ला कर कहा, 'मलिक साहब अब आप मंत्री नहीं हैं. अगर आप हैं तो भी हम आपकी परवाह नहीं करते.'

इस हंगामे के कारण रहमान मलिक तो प्लेन से दूर चले गए लेकिन दूसरे नेता वाकवानी प्लेन में चढ़ गए और अपनी सीट पर बैठ गए. लेकिन यात्रियों ने हंगामा मचाना जारी रखा और वाकवानी की लगातार हूटिंग करते रहे. बहुत देर तक हूटिंग के बाद वाकवानी भी प्लेन से उतर कर चले गए.

इसके बाद पीआईए का वह विमान उन दोनों नेताओं के बगैर ही उड़ गया. हालांकि एयरलाइंस के एक प्रवक्ता ने कहा कि इस विलंब का कारण विमान में तकनीकी खराबी है. उधर मलिक ने बाद में सफाई दी कि विमान उनके कारण देर से नहीं उड़ा बल्कि तकनीकी खराबी के कारण ऐसा हुआ.

मीनू- सही बात है दोस्तों, जनता का जागरूक होना बहुत जरूरी है।

अखिल- बिल्कुल सही कहा आपने मीनू जी। जनता को आगे आकर इन बुराईयों को दूर करने का बीड़ा उठाना होगा क्योंकि जनता ही जब इन बातो के प्रति जागरूक होगी तभी क्रांति आएगी। मीनू जी... सबसे जरूरी बात तो ये है कि देशवासियो को अपने "मौलिक अधिकारों" का पूर्ण ज्ञान होना चाहिए। अपने मौलिक अधिकारों की जानकारी जनता को होगी तभी उन्हें ज्ञात होगा।

मीनू- दोस्तों, एक शख्स सेल्फी खींचने के लिए उबलते लावा में घुस गया।

अखिल- उबलते लावा में...? वो कैसे...?

मीनू- जी हां.... अखिल जी। I know आपको जरूर हैरानी हो रही होगी। दोस्तों, आपको सुनकर हैरानी होगी कि जॉर्ज नाम के शख्स ने सेल्फी यानि खुद की फोटो खींचने के लिए अपनी जान जोखिम में डाली है. यही नहीं उसका वीडियो भी यूट्यूब पर डाला है जो कि वायरल हो गया है. George Kourounis पपुआ न्यू गिनी में ज्वालामुखी के अंदर एक उबलते हुए गड्ढे में उतर गए और वहां अपनी सेल्फी लेने में भी कामयाब रहे. मैं आपको बता दूं कि जॉर्ज एक टीवी शो Angry Planet को होस्ट करते हैं. जिसमें रोमांचक सीरीज़ को दिखाया जाता है. हालांकि जॉर्ज को वीडियो बनाने के लिए काफी पापड़ बेलने पड़े यहां तक की उनका कैमरा भी मेल्ट हो गया.

अखिल- ओह... वाकई जान जोखिम में डालने वाला रिस्क लिया जॉर्ज ने। दोस्तों, हमें सोच-समझकर ही रिस्क लेना चाहिए। खैर.. मैं आपको एक ऐसा वाकया बताता जिसे सुनकर हंसी आ जाएगी।

दोस्तों, शादी के लिए रजामंदी देने से पहले अक्सर वर-वधू दोनों पक्षों की ओर से मांग की लंबी-चौड़ी सूची तैयार की जाती है। लेकिन सउदी अरब की राजधानी रियाद में एक शख्स ने अपनी बहन की शादी के लिए मात्र एक मांग शहर के नौजवानों के सामने रखी है। इस मांग के तहत जो भी बांका नौजवान उसे हाल ही में लांच हुए एप्पल का आइफोन 6 मॉडल लाकर देगा, वह उसकी बहन से शादी कर सकता है। इस प्रस्ताव के पीछे की मूल वजह भाई साहब का अति टेक्नोलॉजी प्रेम है, जिसे वह अपनी बहन की शादी के साथ पूरा करना चाहता है। इस मांग के लिए दुल्हन समेत परिवार के अन्य लोग भी राजी हैं, अब बस दरकार है एक दूल्हे की जो आइफोन के साथ घोड़ी चढ़कर आए।

मीनू- हां हां हां हां.... वो शख्स अपने होने वाले जीजा से आइफोन 6 की मांग कर रहा है।

अखिल- अब क्या कह सकते हैं मीनू जी....। सबकी अपनी-अपनी choice है। अब यह सुनिए एक शख्स ने नींद में ऊंचाई से छलांग लगा दी।

मीनू- वो कैसे?

अखिल- दोस्तों, । नींद में चलने के किस्से तो आपने बहुत सुने होंगे लेकिन ऐसी हालत में 60 फीट चट्टान से कूदने का यह बिरला मामला दिखता है। गनीमत यह है कि कूदने के बाद भी वह सही सलामत है। हुआ यूं कि दोस्तों का एक समूह रोमांच का अनुभव करने के लिए न्यूयॉर्क में बने जंगल में घूमने गया। तय कार्यक्रम के अनुसार उन्हें रात एक ऊंची चट्टान पर गुजारनी थी। लिहाजा थोड़ी देर गप-शप कर वे लोग सो गए, लेकिन असली रोमांच तब हुआ जब देर रात उनमें से किसी एक की नींद खुली तो देखा, साथ वाला दोस्त नदारद है। पहले उसे लगा कि संभवतया वह सैर पर गया होगा। थोड़ी देर बाद सभी उसे ढूंढ़ने निकले तो पता चला कि नींद में चलने की आदत के चलते महाशय पहाड़ी से नीचे गिर चुके हैं। फौरन उसे अस्पताल पहुंचाया गया, जहां वह अपनी टूटी हड्डियों के साथ रोमांच के साइड इफेक्ट का दर्द झेल रहा है।

मीनू- हां हां हां... यह मजेदार किस्सा था अखिल जी।  

1 2 3 4
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040