अखिल- तो दोस्तों, ये थी वो 10 बातें शायद आप इससे पहले नहीं जानते होंगे। दोस्तों, एक दिन मैं कमरे में अकेला बैठा सोच रहा था.. अचानक मुझे अपने कमरे के अंदर ही सफलता के सात भेद के उत्तर मिल गये। वो क्या हैं.. आइए जानते हैं।
छत ने कहा : ऊँचा उद्देश्य रखो !
पंखे ने कहा : ठन्डे रहो !
घडी ने कहा : हर मिनट कीमती है !
शीशे ने कहा : कुछ करने से पहले अपने अंदर झांक लो !
खिड़की ने कहा : दुनिया को देखो !
कैलेंडर ने कहा : Up-to-date रहो !
दरवाजे ने कहा : अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए पूरा जोर लगाओ !
अखिल- चलिए... अब चलते हैं चटपटे जोक्स की तरफ जहां
एक गाँव में बाढ़ आ गई. पीड़ितों को बचाने के लिए सेना का हेलिकॉप्टर आया.
उसी गाँव के सरपंच से एक मीडियाकर्मी ने पूछा – "आपके गाँव की जनसँख्या सरकारी रिकॉर्ड के मुताबिक़ मात्र पांच सौ है लेकिन सेना का हेलिकॉप्टर अब तक लगभग तेरह सौ लोगों को बाहर निकाल चुका है. ये कैसी गडबड है ?"
सरपंच – "सरकारी रिकॉर्ड बिलकुल सही है साहब, यहाँ पांच सौ लोग ही रहते हैं. असली बात ये है कि हमारे गाँव में पहली बार हेलिकॉप्टर आया है ना इसलिए आर्मी वाले इधर उन्हें निकाल कर किनारे पर लाते हैं उधर वे फिर से हेलिकॉप्टर में चढ़ने के लिए वापस पानी में कूद जाते हैं …. !!!"
दूसरा सुनिए....
एक दिन संता अपने घर की लाइट ठीक कर रहा था. तभी उसने अपनी बीवी को आवाज़ लगाईं.
संता – ओ पप्पू की माँ …. सुनती हो !
बीवी – क्या है ?
संता – ज़रा इधर तो आओ …
बीवी – लो आ गई, अब बोलो ?
संता – ये दो तार हैं, ज़रा इनमे से कोई एक हाथ में पकड़ना …
बीवी – क्यों ?
संता – अरे तू पकड़ तो सही एक बार …
बीवी – ये लो पकड़ लिया …
संता – कुछ हुआ ?
बीवी - नहीं तो …
संता – अच्छा … इसका मतलब कर्रेंट दूसरी तार में है …. !!!
दोस्तों, ये दोनों मजेदार जोक्स सादिक भाई ने भेजे हैं। आपका बहुत धन्यवाद सादिक भाई।
दारू की वजह से बर्बाद हुए शराबी ने कसम ली और घर से दारू की खाली बोतले फेंकने लगा। पहली बोतल फेंकते हुए बोला.....तेरी वजह से मेरी नोकरी गई, दूसरी बोतल फेंकते हुए बोला....तेरी वजह से मेरा घर बिका, तीसरी बोतल फेंकते हुए बोला.....तेरी वजह से मेरी बीवी चली गई, चौथी बोतल उठाई तो वो भरी हुई निकली.....तो बोला तू साइड में हो जा पगली......तू तो बेकसूर है
अखिल- दोस्तों, अब हमारा जाने का वक्त हो चला है... अगले हफ्ते फिर लौटेंगे अपनी मस्ती का पाठशाला लेकर। हम यही कामना करते हैं कि आप सभी हर दिन हंसते रहें, मुस्कराते रहें, और ढेर सारी खुशियां बांटते रहें। क्योंकि आप तो जानते ही हैं कि Laughing is the best medicine यानि हंसना सबसे बढ़िया दवा है। तो Always be happy.... हमेशा खुश रहो.....और सुनते रहो हर रविवार, सण्डे की मस्ती। आप हमें लेटर लिखकर या ई-मेल के जरिए अपनी प्रतिक्रिया, चुटकुले, हंसी-मजाक, मजेदार शायरी, अजीबोगरीब किस्से या बातें भेज सकते हैं। हमारा पता है hindi@cri.com.cn। हम अपने कार्यक्रम में आपके लैटर्स और ईमेल्स को जरूर शामिल करेंगे। अभी के लिए मुझे और मीनू जी को दीजिए इजाजत। गुड बॉय, नमस्ते।