अखिल- सादिक भाई, हमें अपना प्यार देने और कार्यक्रम की सराहना करने के लिए आपका बहुत-बहुत शुक्रिया। दोस्तों, हमें अगला पत्र मिला हैं केसिंगा, ओडिशा से हम सभी के चहेते भाई और सीआरआई मोनिटर सुरेश अग्रवाल जी का। भाई सुरेश जी लिखते हैं... साप्ताहिक "सण्डे की मस्ती" के तहत श्रोताओं की राय के बाद शुरुआत में ही ऐसी ख़बर सुनाई गई कि जिसे सुन सभी भौंचक रह गये। जी हाँ, चीन में सछ्वान प्रान्त के एक तीस वर्षीय युवक द्वारा एक लाख बासठ हज़ार डॉलर के एवज में माँ प्राप्त करने के विज्ञापन की बात सचमुच चौंकाने वाली लगी। इन्सान पैसे के बल पर दुनिया में सब कुछ ख़रीद सकता है, पर माँ-बाप नहीं। चीन ही के शिनच्यांग में में एक महिला के अलमारी में रखे कोई एक लाख रुपये दीमक द्वारा चट कर लिये जाने का समाचार तो खैर महिला की लापरवाही का नतीजा था और ऐसा दुनिया में पहले भी कई बार हो चुका है। शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों को सचेत करने चेन्नई पुलिस द्वारा कार की सीट पर यमराज को बैठा दिखाने वाला वीडियो तैयार करने हेतु हार्दिक साधुवाद। प्रेरक कहानी में तालाब में गिरे पत्ते द्वारा डूबती चींटी को बचाने पर अपनी क़ाबिलियत का एहसास होना बहुत बड़ी सीख की बात है। गज़ब की दस बातों में सर्वाधिक इस्तेमाल होने वाले 1234567 पासवर्ड सहित तमाम बातें वास्तव में गज़ब की लगीं। प्रायमरी टीचर द्वारा कॉपी जाँचते समय पिन्टू की मोबाइल वाली बात पर भावुक होना, आज के सन्दर्भ में बिलकुल सत्य है। कार्यक्रम में पेश श्रोता भाई सादिक़ आज़मी द्वारा प्रेषित संता के तमाम जोक्स भी क़ाबिल-ए-तारीफ़ लगे। धन्यवाद।
लिली- हमारा कार्यक्रम सरहाने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद सुरेश अग्रवाल जी। चलिए दोस्तों, मस्ती की पाठशाला शुरू करने से पहले सुनते हैं एक मजेदार गाना।