अखिल- दोस्तों, आपका एक बार फिर स्वागत है मस्ती भरे कार्यक्रम संडे की मस्ती में।
अखिल- मीनू जी... एक बार संता एग्जाम देने गया तो अपने साथ प्लंबर को भी ले गया। बताओ क्यों?
मीनू- क्यों?
अखिल- क्योंकि उसे खबर मिली थी कि पेपर लीक हो गया है! (हंसी की आवाज)
दोस्तों, यह चुटकुला हमारे भाई सादिक आजमी जी ने भेजा है। उन्होंने एक और चुटकुला भेजा हैं... आइए.. सुनते हैं....
डॉक्टर संता से कहता है- संता, आपकी एक किडनी फेल हो गई है।
संता यह बात सुनकर बहुत रोया..बहुत ज्यादा रोया..फिर आंसू पौछते हुए बोला- कितने नंबर से?
आइए.. हम आपको सुनाते हैं एक मजेदार जोक जिसमें संता को शक होता है कि उसके कमरे में हिडन कैमरा है।
(ओडियो जोक)
दोस्तों, एक बार नौजवान युवक ने एक बुजुर्ग से पूछा: बाबा बताएं जब एक दिन दुनिया से जाना है तो फिर लोग पैसो के पीछे क्यों भागते हैं ? जब जमीन जायदाद जेवर यहीं रह जाते हैं तो लोग इनको अपनी जिन्दगी क्यों बनाते हैं ? जब रिश्ते निभाने की बारी आती है तो दोस्त ही दुश्मनी क्यों निभाते हैं ?
बुजुर्ग ने गौर से तीनों सवाल सुने फिर उसने माचिस की डब्बी से तीन तीलियाँ निकाली। दो तीलियाँ उसने फेंक दी और एक तीली को आधा तोड़ कर उपर वाला भाग फेंक दिया। नीचे वाले भाग को नुकीला बना कर अपना दांत कुरेदते हुए बोला- अबे... मुझे क्या मालूम पगले...!!
अखिल- दोस्तों, अब हमारा जाने का वक्त हो चला है... अगले हफ्ते फिर लौटेंगे अपनी मस्ती का पाठशाला लेकर। हम यही कामना करते हैं कि आप सभी हर दिन हंसते रहें, मुस्कराते रहें, और ढेर सारी खुशियां बांटते रहें। क्योंकि आप तो जानते ही हैं कि Laughing is the best medicine यानि हंसना सबसे बढ़िया दवा है। तो Always be happy.... हमेशा खुश रहो.....और सुनते रहो हर रविवार, सण्डे की मस्ती। आप हमें लेटर लिखकर या ई-मेल के जरिए अपनी प्रतिक्रिया, चुटकुले, हंसी-मजाक, मजेदार शायरी, अजीबोगरीब किस्से या बातें भेज सकते हैं। हमारा पता है hindi@cri.com.cn। हम अपने कार्यक्रम में आपके लैटर्स और ईमेल्स को जरूर शामिल करेंगे। अभी के लिए मुझे और मीनू जी को दीजिए इजाजत। गुड बॉय, नमस्ते।









