अखिल- वैल्कम बैक दोस्तों, आप सुन रहें हैं संडे की मस्ती अखिल और मीनू के साथ।
दोस्तों, एक चीनी व्यक्ति को चाहिए मां, 1,62,000 यूएस डॉलर देने को तैयार
जी हां दोस्तों, करीब 30 साल का एक चीनी नागरिक अपने लिए एक काफी पढ़ी-लिखी मां अपनाना चाहता है। इसके लिए वह सही उम्मीदवार को 1,62,000 अमेरिकी डॉलर की पेशकश भी कर रहा है. उम्मीदवार की उम्र कम से कम 57 साल होनी चाहिए और वह काफी पढ़ी-लिखी होनी चाहिए. उसे विदेश यात्रा का अनुभव हो और उसने कभी भी मादक पदार्थ का सेवन न किया हो. 'ईसीएनएस डॉट सीएन' के मुताबिक, कुछ तस्वीरें सामने आई हैं जिसमें सिचुआन प्रांत के गुआंघान स्थित फंघु पार्क में एक अज्ञात व्यक्ति को दिखाया गया है जिसके हाथ में एक बड़ी सी लाल लालटेन है और वह अपना फोन नंबर, एक लाल निशान और कैश भी दिखा रहा है. तस्वीरें देख कर लगता है कि उस व्यक्ति की उम्र 30 से 35 साल के बीच है और उसने लाल रंग की जिस चीज को हाथ में पकड़ रखा है उसमें उसकी भावी मां के गुण बताए गए हैं. कुछ लोगों का कहना है कि उसने जो कैश रखा हुआ है वह असली पैसे है।
मीनू- हां हां हां... क्या गजब की बात बताई आपने अखिल जी।
अखिल- हां हां हां... मीनू जी। इन दिनों यह फोटो चीनी वेइपो पर बहुत ज्यादा लोकप्रिय हो रही है। मीनू जी काश.. आपकी उम्र 57 साल की होती... वो 1,62,000 अमेरिकी डॉलर आपके हो जाते।
मीनू- हां हां हां... सही कह रहे हो अखिल जी।
अखिल- चलिए... मैं अब बताता हूं कि अलमारी खोलते ही दिखा ऐसा नजारा कि उड़ गए होश!
मीनू- वो कैसे?
अखिल- दोस्तों, मेहनत से कमाए गए पैसे को एक झटके में खोने का दर्द क्या होता है, शायद आप इसे भली भांति जानते हो। ऐसा ही झटका चीन में एक महिला को मिला। चीन के जिन्जांग शहर में 70 साल की काइ हो नामक इस की महिला को बैंक व्यवस्था पर बिलकुल भी भरोसा नहीं था इसलिए वह अपना सारा पैसा घर की एक अलमारी में रखा करती थी। काइ हो ने अपने पूरे जीवन में बड़ी मुश्किल से 10 हजार युआन बचाकर रखे थे लेकिन उसके होश तो तब उड़े जब वह अल्मारी में रखे पैसे देखने के लिए गई। उसका सारा पैसा कीड़े चट कर चुके थे। उसके करीब 1 लाख रूपए कीड़ों के पेट में समा चुके थे और वहां केवल उनकी बची हुई कतरनें रखी थी। जैसे-तैसे वह इस कचरे को बैंक में लेकर गई ताकि इनमें से कुछ तो शायद बदले जा सकें तो बैंक वालों ने भी इसे देखकर हाथ खड़े कर दिए। उनमें से केवल 1090 रूपए के नोट ही बैंक वापस लौटा पाया
मीनू- ओह... वो बेचारी महिला। उस महिला को बैंक पर भरोसा नहीं था, इसलिए पैसे अपने घर में रखे थे। उसके 10 हजार युआन करीब 1 लाख भारतीय रूपये कीड़ों के पेट में समा गये, बड़े अफसोस की बात है।
अखिल- मीनू जी.. अब मुझे लग रहा है कि उस महिला को अपनी अलमारी पर भरोसा नहीं होगा।
मीनू- हां हां हां
अखिल- दोस्तों, यदि आप शराब पीकर और नशे में गाड़ी चलाएंगे तो आपको पिछली सीट पर यमराज बैठे नजर आयेंगे। (Music)
जी हां दोस्तों, नशे में धुत अपने कस्टमर्स के साथ चेन्नई के एक बार ने ऐसा कुछ किया कि वे बिल्कुल हैरान-परेशान हो गए. शहर के गोपालपुरम में जारा तपस बार ने अपने कस्टमर्स को ऐसा झटका दिया कि शायद ही इसे कभी भूल पाएं. चेन्नई ट्रैफिक पुलिस के साथ मिलकर इस बार ने एक वीडियो बनाया.
इस वीडियो को बनाने का मकसद उन लोगों को संदेश देना है, जो नशे की हालत में गाड़ी ड्राइव करते हैं. भारत में होने वाली सड़क दुर्घटनाओं में से 70 प्रतिशत हादसे नशे की हालत में गाड़ी चलाने से होते हैं.
इस वीडियो में दिखाया गया है कि लोग नशे की हालत में जब बार से बाहर आते हैं और अपनी गाड़ी की ड्राइविंग सीट पर बैठते हैं तो उसके अंदर पहले से ही यमराज विराजमान होते हैं. जितने लोगों के साथ यह मजाक किया गया, उनमें से ज्यादातर घबराकर कार से बाहर निकल आए.
ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया जा रहा है. इसको यूट्यूब पर अब तक 7 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं.
मीनू- यह वाकई बढ़िया कदम है उस बीयर बार का। इससे लोगों में जागरूकता बढ़ेगी कि शराब पीकर गाड़ी न चलाये।
अखिल- जी हां दोस्तों, कभी भी नशे में गाड़ी न चलाये। यह एक कानूनी अपराध तो है ही, साथ में आपके जीवन के लिए खतरनाक भी है। चलिए, अब हम आपको सुनाते है एक प्रेरक कहानी।
किसी जंगल में एक बहुत बड़ा तालाब था. तालाब के पास एक बागीचा था, जिसमें अनेक प्रकार के पेड़ पौधे लगे थे. दूर-दूर से लोग वहाँ आते और बागीचे की तारीफ करते. गुलाब के पौधे पर लगा पत्ता हर रोज लोगों को आते-जाते और फूलों की तारीफ करते देखता, उसे लगता की हो सकता है एक दिन कोई उसकी भी तारीफ करे. पर जब काफी दिन बीत जाने के बाद भी किसी ने उसकी तारीफ नहीं की तो वो काफी हीन महसूस करने लगा. उसके अन्दर तरह-तरह के विचार आने लगे— "सभी लोग गुलाब और अन्य फूलों की तारीफ करते नहीं थकते पर मुझे कोई देखता तक नहीं, शायद मेरा जीवन किसी काम का नहीं… कहाँ ये खूबसूरत फूल और कहाँ मैं…" और ऐसे विचार सोच कर वो पत्ता काफी उदास रहने लगा.
दिन यूँ ही बीत रहे थे कि एक दिन जंगल में बड़ी जोर-जोर से हवा चलने लगी और देखते-देखते उसने आंधी का रूप ले लिया. बागीचे के पेड़-पौधे तहस-नहस होने लगे, देखते-देखते सभी फूल ज़मीन पर गिर कर निढाल हो गए, पत्ता भी अपनी शाखा से अलग हो गया और उड़ते-उड़ते तालाब में जा गिरा.
पत्ते ने देखा कि उससे कुछ ही दूर पर कहीं से एक चींटी हवा के झोंको की वजह से तालाब में आ गिरी थी और अपनी जान बचाने के लिए संघर्ष कर रही थी.
चींटी प्रयास करते-करते काफी थक चुकी थी और उसे अपनी मृत्यु तय लग रही थी कि तभी पत्ते ने उसे आवाज़ दी, " घबराओ नहीं, आओ, मैं तुम्हारी मदद कर देता हूँ.", और ऐसा कहते हुए अपनी उपर बैठा लिया. आंधी रुकते-रुकते पत्ता तालाब के एक छोर पर पहुँच गया; चींटी किनारे पर पहुँच कर बहुत खुश हो गयी और बोली, " आपने आज मेरी जान बचा कर बहुत बड़ा उपकार किया है, सचमुच आप महान हैं, आपका बहुत-बहुत धन्यवाद ! "
यह सुनकर पत्ता भावुक हो गया और बोला," धन्यवाद तो मुझे करना चाहिए, क्योंकि तुम्हारी वजह से आज पहली बार मेरा सामना मेरी काबिलियत से हुआ, जिससे मैं आज तक अनजान था. आज पहली बार मैंने अपने जीवन के मकसद और अपनी ताकत को पहचान पाया हूँ ….'
अखिल- दोस्तों, भगवान ने हम सभी को अनोखी शक्तियां दी हैं। कई बार हम खुद अपनी क़ाबिलीयत से अंजान होते हैं और समय आने पर हमें इसका पता चलता है, हमें इस बात को समझना चाहिए कि किसी एक काम में असफल होने का मतलब हमेशा के लिए अयोग्य होना नही है. खुद की काबिलियत को पहचान कर आप वह काम कर सकते हैं, जो आज तक किसी ने नही किया है !
अखिल- चलिए अब जानते हैं वो 10 महत्वपूर्ण बातें जो शायद आप नहीं जानते होंगे।
11. अगर कोई आप की तरफ घूर रहा हो तो आप को खुद एहसास हो जाता है चाहे आप नींद में ही क्यों ना हो।
12. दुनिया में सबसे ज्यादा प्रयोग किया जाने वाला पासवर्ड 123456 है।
13. 85% लोग सोने से पहले वो सब सोचते हैं जो वो अपनी जिंदगी में करना चाहते हैं।
14. खुश रहने वालों की बजाए परेशान रहने वाले लोग ज्यादा पैसे खर्च करते हैं।
15. माँ अपने बच्चे के भार का तकरीबन सही अंदाज़ा लगा सकती है जबकि बाप उसकी लम्बाई का।
16. पढ़ना और सपने लेना हमारे दिमाग के अलग-अलग भागों की क्रिया है इसीलिए हम सपने में पढ़ नहीं पाते।
17. अगर एक चींटी का आकार एक आदमी के बराबर हो तो वो कार से दुगुनी तेजी से दौडेगी
18. आप सोचना बंद नही कर सकते
19. चींटीयाँ कभी नही सोती
20. हाथी ही एक ऐसा जानवर है जो कूद नही सकता
मीनू- ये वाकई गजब की 10 महत्वपूर्ण बातें हैं अखिल जी।
अखिल- वह प्राइमरी स्कूल की टीचर थी | सुबह उसने बच्चो का टेस्ट लिया था और उनकी कॉपिया जाचने के लिए घर ले आई थी | बच्चो की कॉपिया देखते देखते उसके आंसू बहने लगे | उसका पति वही लेटे mobile देख रहा था | उसने रोने का कारण पूछा । टीचर बोली , "सुबह मैंने बच्चो को'मेरी सबसे बड़ी ख्वाइश' विषय पर कुछ पंक्तिया लिखने को कहा था ; एक बच्चे ने इच्छा जाहिर करी है की भगवान उसे Mobile बना दे | यह सुनकर पतिदेव हंसने लगे | टीचर बोली , "आगे तो सुनो बच्चे ने लिखा है यदि मै mobile बन जाऊंगा, तो घर में मेरी एक खास जगह होगी और सारा परिवार मेरे इर्द-गिर्द रहेगा | जब मै बोलूँगा, तो सारे लोग मुझे ध्यान से सुनेंगे | मुझे रोका टोका नहीं जायेंगा और नहीं उल्टे सवाल होंगे | जब मै mobile बनूंगा, तो पापा ऑफिस से आने के बाद थके होने के बावजूद मेरे साथ बैठेंगे | मम्मी को जब तनाव होगा, तो वे मुझे डाटेंगी नहीं, बल्कि मेरे साथ रहना चाहेंगी | मेरे बड़े भाई-बहनों के बीच मेरे पास रहने के लिए झगडा होगा | यहाँ तक की जब mobile बंद रहेंगा, तब भी उसकी अच्छी तरह देखभाल होगी | और हां, mobile के रूप में मैं सबको ख़ुशी भी दे सकूँगा | "
यह सब सुनने के बाद पति भी थोड़ा गंभीर होते हुए बोला , 'हे भगवान ! बेचारा बच्चा …. उसके माँ-बाप तो उस पर जरा भी ध्यान नहीं देते !' टीचर पत्नी ने आंसूं भरी आँखों से उसकी तरफ देखा और बोली, "जानते हो, यह बच्चा कौन है? ………………………हमारा अपना बच्चा…… हमारा पींटू |"
अखिल- दोस्तों, सोचिये, यह पींटू कहीं आपका बच्चा तो नहीं । आज की भाग-दौड़ भरी ज़िन्दगी में हमें वैसे ही एक दूसरे के लिए कम वक़्त मिलता है, और अगर हम वो भी सिर्फ टीवी देखने, मोबाइल पर खेलने और फेसबुक से चिपके रहने में गँवा देंगे तो हम कभी अपने रिश्तों की अहमियत और उससे मिलने वाले प्यार को नहीं समझ पायेंगे।
(गाना-2)









