मीनू- भारत-चीन सहयोग की फिल्म 'गोल्ड स्ट्रक'
अखिल- दोस्तों, सबसे अधिक फिल्म दर्शकों की संख्या भारत और चीन में है। दुनिया के अन्य देशों में सिनेमा दर्शकों की संख्या घट रही है और अमेरिका में बच्चों के कारण विज्ञान फंतासी और कॉमिक्स पर आधारित फिल्में वहां के सिने उद्योग की एकमात्र ताकत है।
क्या कारण है कि भारत और चीन में ही सिने दर्शक बढ़ते जा रहे हैं
दोनो देशों में ज्ञान की खोज के लिए भी समान बेकरारी रही है। दोनों ही देशों में पुरानी मान्यताएं और परम्पराएं रही हैं। दोनों देशों के पास किवंदतियां हैं, माइथोलॉजी है और दोनों ही कथा वाचकों और श्रोताओं के मुल्क हैं तथा किस्सागोई की आशनाई वाली प्रवृति उन्हें सिनेमा का दर्शक बनाती हैं।
बहरहाल लाइट हाऊस नामक निर्माण संस्था 'गोल्ड स्ट्रक' नामक फिल्म कोरी युएन के निर्देशन में बनाने जा रही है और इसमें अमिताभ बच्चन तथा अभय देवल काम करने जा रहे हैं, अन्य भूमिकाओं के लिए भारतीय और चीनी कलाकारों तथा तकनीशियनों का चयन होने जा रहा है तथा इसकी शूटिंग भारत, चीन तथा अमेरिका में होगी।
यह एक एक्शन कॉमेडी की तरह रची जाएगी। फिल्म के नाम पर गौर करें तो सोने के प्रति मोह की बात सामने आती है और भारत तथा अमेरिका में सबसे अधिक सोना मौजूद है। इस मोह के मिथ को तोडऩे के लिए 'गोल्ड रश' जैसी फिल्म बनाने वाले चार्ली चैपलिन के समान मानवीय करुणा के फिल्मकार अब कम रहे हैं। इस फिल्म में मुंबइया फिल्मों की तरह गाने होंगे, भव्यता होगी। इसकी रचना एक मसाला मनोरंजन की तरह होगी।
दोस्तों, साल 2014 भारतीय फिल्म महोत्सव के तहत दोनों देशों द्वारा फिल्मों के सह-निर्माण और रेडियो तथा टेलीविजन के क्षेत्र में आपसी सहयोग को बढ़ाये जाने की भी बात हुई। भारत ने चीन को इस साल नवंबर में गोवा में होने वाले भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में मुख्य सहयोगी देश के रूप में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया है। इस फिल्म महोत्सव में हमारी मुलाकत हर्ष देशपांडे जी के साथ हुई जो एक फिल्म प्रोडयूसर भी है और script writer भी। हर्ष देशपांड जी ने हमें बताया कि वे डॉ. कोटनीस के उपर एक फिल्म बनाने जा रहे हैं, जिसकी शुटिंग चीन में होगी।
आइए... हम आपको सुनवाते हैं एक भारतीय प्रोडयूसर और script writer हर्ष देशपांडे के साथ की गई बातचीत के मुख्य अंश
(इंटरव्यू)
अखिल- दोस्तों, अब हमारा जाने का वक्त हो चला है... अगले हफ्ते लौटेंगे अपनी मस्ती का पाठशाला लेकर। हम यही कामना करते हैं कि आप सभी हर दिन हंसते रहें, मुस्कराते रहें, और ढेर सारी खुशियां बांटते रहें। क्योंकि आप तो जानते ही हैं कि Laughing is the best medicine यानि हंसना सबसे बढ़िया दवा है। तो Always be happy.... हमेशा खुश रहो.....और सुनते रहो हर रविवार, सण्डे की मस्ती। आप हमें लेटर लिखकर या ई-मेल के जरिए अपनी प्रतिक्रिया, चुटकुले, हंसी-मजाक, मजेदार शायरी, अजीबोगरीब किस्से या बातें भेज सकते हैं। हमारा पता है hindi@cri.com.cn। हम अपने कार्यक्रम में आपके लैटर्स और ईमेल्स को जरूर शामिल करेंगे। अभी के लिए मुझे और मीनू जी को दीजिए इजाजत। गुड बॉय, नमस्ते।