एक ताऊ अस्पताल में आखिरी साँसे गिन रहा था उसका परिवार और एक नर्स उसके बिस्तर के पास खड़े थे। ताऊ अपने बड़े बेटे से बोला, "बेटा, तुम मेरे TDI City वाले 15 बंगले ले लो।
बेटी से कहा, "तू सोनीपत सेक्टर 14 के बंगले ले ले।
छोटे बेटे से कहा, "तू सबसे छोटा है और मुझे सबसे ज्यादा प्यारा भी, तुझे मैं रोहिणी सेक्टर 24 पॉकेट 13 की 20 दुकाने देता हूँ"।
आखिर में ताऊ अपनी पत्नी से बोला, "मेरे बाद तुम्हें पैसों के लिए किसी का मुँह न ताकना पड़े इसलिए मेरे यूनिटी वाले 12 फ़्लैट तुम अपने पास रख लो।"
पास में खड़ी नर्स, जो यह सब सुन रही थी, बहुत प्रभावित हुई और उसने ताऊ की पत्नी से कहा, "आप बहुत भाग्यशाली हैं कि आपको इतने अमीर पति मिले जो इतनी सारी जायदाद देकर जा रहे हैं।"
पत्नी कहती है : "कौन अमीर? कैसी जायदाद? अरे... ये दुधिया हैं, हम सबको जिम्मेदारियां बाँट रहे हैं सुबह-सुबह दूध पहुंचाने की।
एक लेडी दूसरी लेडी से पूछती है: तुम्हारी बहु कैसी है ?
दूसरी लेडी कहती है: बहु तो बहुत बुरी है, रोज लेट उठती है। मेरा बेटा उसके लिए चाय बनाता है। वह घर का कोई भी काम नहीं करती.. और जब देखो मेरे बेटे से बाहर खाना खाने के लिए कहती रहती है !!
पहली लेडी पूछती है: अच्छा... और तुम्हारे दामाद कैसे हैं?
दूसरी लेडी कहती है: दामाद तो फरिश्ता है। रोज सुबह मेरी बेटी को चाय बना कर पिलाता है। उसे घर का कोई भी काम करने नहीं देता और अकसर बाहर खाना खाने ले जाता है.. भगवान करें... ऐसा दामाद सबको मिले !!
अखिल- दोस्तों, अब हमारा जाने का वक्त हो चला है... हमारी मस्ती का पाठशाला अगले हफ्ते भी जारी रहेगी। हम यही कामना करते हैं कि आप सभी हर दिन हंसते रहें, मुस्कराते रहें, और ढेर सारी खुशियां बांटते रहें। क्योंकि आप तो जानते ही हैं कि Laughing is the best medicine यानि हंसना सबसे बढ़िया दवा है। तो Always be happy.... हमेशा खुश रहो.....और सुनते रहो हर रविवार, सण्डे की मस्ती। आप हमें लेटर लिखकर या ई-मेल के जरिए अपनी प्रतिक्रिया, चुटकुले, हंसी-मजाक, मजेदार शायरी, अजीबोगरीब किस्से या बातें भेज सकते हैं। हमारा पता है hindi@cri.com.cn। हम अपने कार्यक्रम में आपके लैटर्स और ईमेल्स को जरूर शामिल करेंगे। अभी के लिए मुझे और लिली जी को दीजिए इजाजत। । गुड बॉय, नमस्ते।