Thursday   Aug 14th   2025  
Web  hindi.cri.cn
संडे की मस्ती 2014-08-17
2014-08-18 14:35:00 cri

अखिल- आपका बहुत-बहुत शुक्रिया एस.बी. शर्मा जी। दोस्तों, अब बारी है अगले पत्र की जिसें भेजा है सउदी अरब से हमारे भाई सादिक आजमी से ने। सादिक जी लिखते हैं.... नमस्कार आज दिनांक 10 अगस्त को अपना सबसे मनपसंद कार्यक्रम सण्डे की मस्ती का नया अंक सुना जो राखी स्पेशल था। आजे के कार्यक्रम में राखी का इतिहास, उसका महत्व, उसकी विशेषताएँ, उसके उद्देश्य, उसके प्रति हमारे कर्तब्य, उसकी हमारे जीवन और धार्मिक स्तर पर अहिमयत और आधुनिकीकरण एवं लाभ को अच्छे ढंग से और विस्तार से बताया। आज के मल्टिमीडिया और इनटरनेट के युग मे हज़ारों मील दूर रहकर भी भाई-बहन रक्षाबंधन के इस पवित्र पर्व को कैसे मनाते हैं.... इसका खुलासा चीन में रह रही एक बहन के साथ किये गये इंटरव्यू से हुआ और ऊपर से अखिल जी के वह उपहार देने के टिप्स बहुत उप्याेगी लगे। मैं आपको और पूरी हिन्दी cri टीम का आभार व्यक्त करता हूं और सभी भाई बहनों को एक बार फिर बधाई देता हूं ।

लिली- अपनी प्रतिक्रिया भेजने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद। अगला पत्र मिला है पश्चिम बंगाल से देवाशीष गोप जी का। देवाशीष गोप जी लिखते हैं..... 10 अगस्त को राखी स्पेशल प्रोग्राम संडे की मस्ती बेहद ख़ास और मजेदार था। चीन में रह रही एक बहन के साथ की गई बातचीत सुनवाया जाना अच्छा लगा। यह आपने बिल्कुल सही कहा राखी का त्यौहार विश्वास, प्यार और सहारा पर कायम है। सुंदर प्रस्तुति के लिए धन्यवाद।

अखिल- बहुत-बहुत शुक्रिया देवाशीष गोप जी। दोस्तों, अभी हम सुनते हैं एक गाना... उसके बाद खोला जाएगा... मजेदार और रोचक बातों का पिटारा....।

अखिल- वैलकम बैक दोस्तों, आप सुन रहे हैं संडे की मस्ती अखिल और लिली के साथ....। चलिए अब हम अपना रोचक और मनोरंजन बातों का पिटारा खोलते हैं। अखिल- दोस्तों, आज के समय में सेल्फी लेना आज एक फैशन बन गया है। हम आपको बता दें कि सेल्फी लेना का मतलब होता है खुद की फोटो लेना। सिर्फ हम, आप और बड़े सितारे ही सेल्फी के शौकीन नही है बल्कि जानवर भी इसके शौकीन बन गये हैं। इसका नतीजा यह हुआ कि एक बंदर और फोटोग्राफर में सेल्फी की वजह से विवाद हो गया है।

इंडोनेशिया के सुलावेसी आईलैंड पर तीन साल पहले एक बंदर (ब्लैक मकैक, यह इंडोनेशिया में पाए जाने वाली बंदरों की एक प्रजाति है) द्वारा ली गई एक सेल्फी पर विकीपीडिया और जिस कैमरे से सेल्फी ली गई थी उसका मालिक फोटोग्राफर दोनों अपना-अपना मालिकाना हक जता रहे हैं। फोटोग्राफर डेविड स्लेटर का दावा है कि यह तस्वीर उनके कैमरे से ली गई है और विकीपीडिया इसे अपने पेज से हटा दे। जबकि विकीपीडिया ने इस सेल्फी को यह कहते हुए हटाने से इनकार कर दिया है कि क्योंकि यह तस्वीर बंदर ने ली थी।

1 2 3 4 5 6 7
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040