अखिल- दोस्तों, आपका एक बार फिर स्वागत हैं इस मजेदार और मस्ती से भरे कार्यक्रम संडे की मस्ती में... और आज हमारा प्रोग्राम है राखी स्पेशल। (Music: 3-4 sec)
अखिल- दोस्तों, आज राखी त्यौहार है यानि भाई-बहन के प्यार का पर्व। इस मौके पर बहुत से भाई-बहनों का मिलना नहीं हो पाता क्योंकि वे दूर रहते हैं। हमने भी एक बहन से बात की जो खुद अपने भाई से दूर रहती है। चलिए... सुनते हैं उन्होंने क्या कहा।
(interview)
अखिल- दोस्तों, ये थी मैत्री शर्मा जो हमें बता रही थी कि चाहें कितनी भी दूरी हो, यदि दिल और भावनाएं आपस में जुड़ी हो तो दूरी कोई मायने नहीं रखती है।
सही बात है दोस्तों, भारत में यदि आज भी संवेदना, अनुभूति, आत्मीयता, आस्था और अनुराग बरकरार है तो इसके पीछे इन त्योहारों का बहुत बड़ा योगदान है।
रक्षाबंधन के शुभ पर्व पर बहनें अपने भाई से यह वचन चाहती हैं कि आने वाले दिनों में किसी बहन के तन से वस्त्र न खींचा जाए फिर कोई बहन दहेज के लिए जलाई ना जाए, फिर किसी बहन की Kidnapping ना हो, फिर किसी बहन के चेहरे पर तेजाब न फेंका जाए और ... कोई बहन पेड़ पर न लटकाई जाए, कोई बहन सरे राह नग्न न फेंकी जाए... और फिर कोई बहन 'खाप' के फैसले से भाई के ही हाथों मारी ना जाए।
यह त्योहार तभी सही मायनों में खूबसूरत होगा जब बहन का सम्मान और भाई का चरित्र दोनों कायम रहे। यह रेशमी धागा सिर्फ धागा नहीं है। राखी की इस महीन डोरी में विश्वास, सहारा और प्यार समाया हुआ हैं और कलाई पर बँधकर यह डोरी प्रतिदान में भी यही तीन अनुभूतियाँ चाहती हैं। पैसा, उपहार, आभूषण, कपड़े तो कभी भी, किसी भी समय लिए-दिए जा सकते हैं लेकिन विश्वास, सहारा और प्यार इन तीन मनोभावों के लेन-देन का तो यही एक पर्व है - रक्षाबंधन!
अखिल- चलिए... अब हम आपको बताते हैं कि रक्षा बंधन के दिन आप अपनी बहन कौन-कौन से शानदार गिफ्ट दे सकते हैं। (Music: 3-4 sec)
दोस्तों, रक्षाबंधन एक ऐसा दिन है जिसमें बहन, भाई दोनों मिलकर मनाते हैं। इस दिन भाई बहन को एक अच्छा सा गिफ्ट भी देता हैं लेकिन अब रक्षाबंधन में गिफ्ट देने का ट्रैंड धीरे-धीरे बदल रहा है जहां पहले भाई बहन को कपड़े, चॉकलेट देते थें वहीं अब लेटेस्ट गैजेट गिफ्ट में शामिल हो चुके हैं। आज हम आपको 5 ऐसी डिवाइस के बारे में बताएंगे जो इस रक्षाबंधन आप अपनी बहनों को गिफ्ट के रूप में दे सकते हैं। ये डिवाइसेस न केवल आपकी बहनों को पसंद आएगें बल्कि ये उनके लिए यूज़फुल भी होंगे।
1. ट्रांससेंड 710C डिजिटल फोटो फ्रेम
ट्रांससेंड 710C डिजिटल फोटो फ्रेम बहनों के लिए गिफ्ट कोई भी हो वह हमेशा खास ही रहता है। फोटो फ्रेंम भी गिफ्ट में देने के लिए एक अच्छी डिवाइस है। ट्रांससेंट 710C डिजिटल फोटो फ्रेंम न केवल आपकी खूबसूरत यादों को आपके पास बनाए रखेगा बल्कि इसमें म्यूजिक, कलेंडर जैसे ऑप्शन भी दिए गए हैं। फोटो फ्रेंम में एक बार कोई भी एलबम सलेक्ट करने पर वह स्लाइड शो की फोटो प्रिव्यू करता रहेगा। बाजार में ट्रांससेंड 710 फोटो फ्रेंम 5700 रुपए में उपलब्ध है, आप चाहें तो इसे कई ऑनलाइलन वेबसाइट से भी खरीद सकते हैं।
2. माइक्रोमैक्स X450 फोन
माइक्रोमैक्स X450 फोन वैसे तो माइक्रोमैक्स के कई हैंडसेट बाजार में मौजूद है लेकिन एक्स 450 हैंडसेट उनमें से थोड़ा अलग है क्योंकि इसमें फोन के साथ में अटैच ब्लूटूथ डॉगल की सुविधा दी गई है। अगर आपकी बहन हमेशा काम में बिज़ी रहती है तो माइक्रोमैक्स का एक्स 450 उसे जरूर पसंद आएगा, 3,500 रुपए के एक्स 450 में कई कलर ऑप्शन मौजूद हैं। फोन में अटैच ब्लूटूथ डॉगल को अलग से कैरी नहीं करना पड़ता जब डॉगल को यूज़ न करने पर इसे फोन के बैक पैनल में आसानी से अटैच कर सकते हैं।
3. एप्पल आईपॉड नैनो मल्टी टच
एप्पल आईपॉड नैनो का तो नाम सुनते ही लोगों के मन में सनसनी दौड़ जाती है, अगर इस रक्षा बंधन आप अपनी बहन को हैरान कर देने वाला गिफ्ट देना चाहते हैं तो आईपॉड नैनो से बेहतर और कुछ हो ही नहीं सकता। आईपॉड नैनो पिंक, येलो, ग्रे, और ब्लू कलर ऑप्शन के साथ बाजार में उपलब्ध है। इसके अलावा इसमें 8 जीबी और 16 जीबी मैमोरी ऑपशन भी उपलब्ध है। आईपॉड नैनो की क्लिप डिजाइन इसे कैरी करने में और आसान बनाती है जिसकी मदद से आप इसे अपनी शर्ट या फिर बैग में अटैच कर सकते हैं। आईपॉड नैनो 8 जीबी कीमत 10, 700 रुपए और 16 जीबी मैमोरी नैनो 12, 700 रुपए में उपलब्ध है।
4. ट्रांससेंड V90 पेनड्राइव
मेटल बॉडी के साथ गोल्डेन फिनिशिंग ट्रांससेंड की वी90 पेन ड्राइव लुक के मामले में दूसरी पेन ड्राइव को पीछे छोड़ देगी। अल्ट्राकॉम्पैक्ट साइज की नई ट्रांससेंड वी 90 भी आप अपनी बहन को गिफ्ट के रूप में दे सकते हैं। ट्रांससेंड वी 90 का 2 जीबी मैमोरी पेन ड्राइव बाजार में 700 और 4 जीबी पेन ड्राइव मॉडल 1,100 रुपए में उपलब्ध है।
5. वेब कैमरा
अगर आप अपनी बहन से दूर हैं तो इस रक्षा बंधन को उसे एक ऐसा गिफ्ट दीजिए जिससे वो जब भी वो आपको मिस करें, आप उसके सामने हो, हैरान मत होहिए मै वेब कैमरा की बात कर रहा हूं वैसे तो कई कंपनियों के वेब कैमरा बाजार में उपलब्ध है लेकिन वीएक्स 500 वेबकैम की डिजाइन आपको पसंद आएगी। लुक के अलावा वेब कैम में कई आकर्षक फीचर भी दिए गए हैं जैसे वीजिए वीडियो आउटपुट के अलावा विंडो मैसेंजर, स्काइपे, याहू मैसेंजर की सुविधा। VX-500 को आप 850 रुपए में खरीद सकते हैं, चाहें तो इसे ऑनलाइन साइट से भी मंगा सकते हैं।
अखिल- दोस्तों, हमारा आज का राखी स्पेशल प्रोग्राम समाप्त होता है। अब हमारा जाने का वक्त हो चला है। हम हमेशा यही कामना करते हैं कि आप हर दिन हंसते रहें, मुस्कराते रहें, और ढेर सारी खुशियां बांटते रहें। क्योंकि आप तो जानते ही हैं कि Laughing is the best medicine यानि हंसना सबसे बढ़िया दवा है। तो Always be happy.... हमेशा खुश रहो.....और सुनते रहो हर रविवार, सण्डे की मस्ती। आप हमें लेटर लिखकर या ई-मेल के जरिए अपनी प्रतिक्रिया, चुटकुले, हंसी-मजाक, मजेदार शायरी, अजीबोगरीब किस्से या बातें भेज सकते हैं। हमारा पता है hindi@cri.com.cn। हम अपने कार्यक्रम में आपके लैटर्स और ईमेल्स को जरूर शामिल करेंगे। अभी के लिए मुझे और लिली जी को दीजिए इजाजत। । गुड बॉय, नमस्ते।