Monday   Aug 11th   2025  
Web  hindi.cri.cn
संडे की मस्ती 2014-08-10
2014-08-13 14:57:38 cri

अखिल- वैल्कम बैक दोस्तों, आप सुन रहे हैं संडे की मस्ती... और आज हमारा कार्यक्रम हैं रक्षाबंधन स्पेशल।

अखिल- चलिए... अब हम पढ़ते हैं आप सभी के खत और प्रतिक्रियाएं। हमें पहला पत्र मिला हैं केसिंगा, ओडिशा से हमारे भाई और सीआरआई मोनिटर सुरेश अग्रवाल जी का। भाई सुरेश जी लिखते हैं.... ताज़ा समाचारों के बाद पेश साप्ताहिक "सण्डे की मस्ती" का अंक हर बार की तरह आज भी मस्त-मस्त रहा। चीन की एक बच्ची जाओ की अजीबोग़रीब बीमारी के बारे में जान कर रोंगटे खड़े हो गये। लन्दन के एक सज्जन की घड़ी उसके पालतू कुत्ते द्वारा खा जाना और फिर कुत्ते के पेट में अलार्म बजने पर ऑपरेशन के ज़रिये उसे पेट से बाहर निकालने की ख़बर "अप्रैल फूल" बनाने जैसी लगी ! अमरीका के टेक्सास में मोबाइल चार्जिंग के समय तकिये में आग लगने की घटना हमें मोबाइल के ख़तरों प्रति सचेत करती प्रतीत हुई। और हाँ, भारतीय फ़िल्म धूम-3 की चीन में धूम से मन बाग़-बाग़ हो उठा। वैज्ञानिक टॉमस एडिशन द्वारा अपने सहकर्मी को दी गई सफलता की कुञ्जी तो सभी के काम आने वाली है। सांसद भगवन्त मान की कविता व्यंग के साथ आज के हालात की सच्चाई भी बखूबी बयां कर गई। मज़बूर माँ की कहानी आँखें नम कर गई, जबकि अखिलजी की कविता की "जीवन की भागदौड़ में क्यों रंगत खो देती है……पंक्त्तियाँ भी दिल को छूने वाली लगी। कार्यक्रम में पेश तमाम जोक्स भी क़ाबिल-ए-तारीफ़ रहे। एक बेहतरीन प्रस्तुति के लिये हार्दिक धन्ययाद।

मीनू- आपका बहुत-बहुत धन्यवाद सुरेश अग्रवाल जी। दोस्तों, हमें अगला पत्र मिला हैं भागलपूर, बिहार से डॉ. हेमंत कुमार जी का। डॉ. हेमंत कुमार जी लिखते हैं..... नी हाव! 03 अगस्त को अखिल जी तथा लीली जी द्वारा प्रस्तुत 'संडे की मस्ती' मेँ श्रोताओँ की प्रतिक्रिया पढ़ने तथा एक हिँदी गीत सुनवाने के बाद चीन की 6 वर्षीय बच्ची जॉओ जिसे कैट गर्ल के नाम से जाना जाता है, की बीमारी अजीबोगरीब लगी जो उनकी कमर बालोँ से ढक गई हैँ और चेहरा बिल्ली जैसा लगता है। लंदन मेँ एक कुत्ते द्वारा मेज पर रखी घड़ी को खाना समझ कर खा लेने एवं एलार्म बजने पर हॉस्पिटल ले जाकर ऑपरेशन कर घड़ी निकालने की घटना हमेँ सीख देती है कि अपना सामान पालतू जानवरोँ से हमेशा दूर रखना चाहिए। अमेरीका की एक 13 वर्षीय लड़की द्वारा मोबाइल को चार्ज पर लगाकर तकीया के नीचे रखने और आग लगने की घटना, बॉलीवूड की सबसे सफल फिल्म-'धूम3' का चीन मेँ धूम मचाने तथा टॉप टेन की सूची मेँ नाम दर्ज करने, मुख्य लक्ष्य प्राप्त करने के लिए थॉमस एडिसन तथा उनके सहायक का इस्तीफा संबंधी कहानी, आम आदमी पार्टी के सांसद द्वारा लोकसभा मेँ कही गई बातेँ तथा पढ़ी गई कविता का ऑडियो, एक मजबूर मां की कहानी तथा कई मनोरंजक चुटकुले सुने। सभी उम्दा लगे।

अखिल- आपका बहुत-बहुत शुक्रिया डॉ. हेमन्त कुमार जी। चलिए.. अब बढ़ते हैं अगले पत्र की तरफ जिसे भेजा हैं सउदी अरब से हमारे भाई सादिक आजमी जी ने। भाई सादिक जी लिखते हैं.... नमस्कार। आज दिनांक 3 अगस्त को साप्ताहिक और cri hindi का नम्बर वन कार्यक्रम सण्डे की मस्ती सुनकर मैं भाव विभोर हो उठा। भाई अखिल जी के ईद के मुबारकबादी शब्द मेरे दिल और दिमाग में हमेशा छाए रहेंगे।

अखिल- दोस्तों, भाई सादिक ने हमारे लिए कुछ पंक्तियां भी लिखकर भेजी हैं।

दुआ है रब से कि

दिल मे ताज़गी, लबो पर मुस्कान लाने वाले को सही-सलामत रखे,

उसे हमारी उम्र भी लग जाए

जो हमें हर अंक मे हंसाता है और फर्ज़ की नई सीख सीखाता है।

मीनू- आगे सादिक जी लिखते हैं.... आज की पहली रिपोर्ट ने हमें अचम्भित कर दिया जब आपके द्वारा ज्ञात हुआ कि चीन की 6 वर्षीय बच्ची जाओ इन लुई एक अजीबोग़रीब बीमारी का शिकार है और उसके के शरीर पर बिल्ली की तरह फर निकल रहे हैं और कमर पूरी तरह से बालों से ढक गई है, कारण कोई भी हो, उस बच्ची का ऐसा होना दुखदाई है। हम उसके स्वस्थ होने की कामना करते हैं।

अखिल- आगे सादिक जी लिखते हैं..... लिली जी द्वारा यह बताया जाना रोचक लगा कि लंदन मे एक कुत्ते ने घड़ी निगल ली। अभी तक बच्चों के कुछ न कुछ निगलने की घटनाएं आम थी मगर इस कुत्ते ने तो दो कदम आगे ही छलाँग लगा दी। भला हो उसके मालिक का कि उसने पेट में बज रहे अलार्म को सुन लिया वर्ना घड़ी कैसे बाहर आती। पर अमरीका मे मोबाइल फोन मे आग लगने वाली घटना हमारे लिये संदेशात्मक थी। सच कहा अखिल जी ने कि हमें सदैव सावधान रहना चाहिये और चार्जिगं मे लगाकर क़तई बात नही करनी चाहिये। इसके बाद बालीवुड फिल्म धूम-3 की चीन मे धूम मचाने वाली खबर अत्यन्त उत्साहित करने योग्य थी, जिसने चीनी बाक्स आफ़िस में टॉप टेन मे जगह बना ली है, वाकई यह हिन्दी फिल्म जगत के लिये गर्व की बात है।

आगे सादिक जी लिखते हैं.... अखिल जी द्वारा सुनवाई गई कहानी प्रसिद्ध वैज्ञानिक थामस एडीशन और उनके सहायक से हमे शिक्षा मिलती है कि हमें किसी भी कार्य से घबराना नहीं चाहिये और उसके परिणाम की प्राप्ति तक सच्ची लगन, निष्ठा और ईमान्दारी से लगे रहना चाहिये।

मीनू- सादिक जी ने आखिरी में लिखा हैं.... मैं एक बार फिर दिल की गहराइयों से अखिल जी का आभार व्यक्त करता हूं वह किसी न किसी बहाने हर सप्ताह हमें शिक्षा देते हैं। सादिक जी ने हमें एक मजेदार जोक भी भेजा हैं... आइए.. सुनते हैं....।

अखिल- एक बार चम्पू अपने होस्टल में बैठा रो रहा था। उसके दोस्त गम्पू ने पूछा- अरे चम्पू...क्या हुआ... तु रो क्यों रहा है??

चम्पू ने कहा- क्या बताऊ...दोस्त, मेरे साथ धोखा हो गया है।

गम्पू ने पूछा- कैसा धोखा... क्या हुआ.. कुछ बता तो सही...?

चम्पू ने कहा- यार, मैंने पापा से किताबों के लिए पैसे मंगाए थे, लेकिन उन्होंने किताबें ही खरीदकर भेज दीं।

अखिल- भाई सादिक जी...सबसे पहले हम आपको पंक्तियां भेजने के लिए आपका बहुत-बहुत शुक्रिया अदा करना चाहेंगे। वाकई.. ये पंक्तियां काबिल-ए-तारिफ लगी। अपनी शानदार और विस्तृत प्रतिक्रिया भेजने के लिए भी बहुत-बहुत धन्यवाद। दोस्तों, हमें बेहद खुशी होती हैं जब आपको हमारा प्रोग्राम पसंद आता हैं।

मीनू- चलिए.. अब हम बढ़ते हैं अगले पत्र की तरफ जिसे भेजा हैं झारखंड से एस.बी. शर्मा जी ने। शर्मा जी लिखते हैं.... सण्डे की मस्ती का दिनाक ३ अगस्त का अंक हमेशा की तरह मजेदार लगा। चीन की एक बच्ची की अजीबोग़रीब रहस्यमय बीमारी के बारे में जान कर रोंगटे खड़े हो गये। लन्दन के एक सज्जन की घड़ी उसके पालतू कुत्ते द्वारा निगल जाना और फिर कुत्ते के पेट में अलार्म बजने और बाहर सुनाई देने के बाद ऑपरेशन कर कुत्ते के पेट से बाहर निकालने की ख़बर आदमी को सावधान होने के लिए काफी है। भारतीय फ़िल्म धूम-3 की चीन में धूम से मन में बहुत ख़ुशी हुई कि भारतीय फिल्मो की इतने प्रेमी चीन में हो गए है की भारतीय फिल्म अब चीनी फिल्म से भी ज्यादा की कमाई कर रही है। लगता है कि दोनों देशो की कोशिशे रंग ला रहीं है। थॉमस एडिशन द्वारा अपने सहकर्मी को काम से निकलने के बदले उसको सफलता की कुंजी का ज्ञान देकर पुनः काम में रखना, एक वैज्ञानिक के सोच और सफल कार्य शैली के विषय में बताता है। अंत में आप पार्टी के सांसद भगवन्त मान की कविता और मज़बूर माँ की कहानी बहुत पसंद आयी। इस बढ़िया प्रस्तुति के लिए आपका धन्यवाद।

अखिल- आपका भी बहुत-बहुत धन्यवाद एस.बी. शर्मा जी। दोस्तों, हमें अगला पत्र भेजा हैं पश्चिम बंगाल से भाई देवाशीष गोप जी ने। भाई देवाशीष गोप जी ने लिखा हैं.... संडे की मस्ती में रोचक बातें और अजीबोगरीब किस्से सुनकर मजा आ जाता है। इस बार के कार्यक्रम में बतलाया जाना कि चीन में एक लड़की को कोई अजीबोगरीब बिमारी हो गई है कि उसकी पूरी कमर बालों से ढक गई है। यह सुनकर बड़ी हैरानी हुई। अमेरिका में एक पालतू कुत्ते ने एक घड़ी निगल ली, चार्जिंग लगा फोन फट गया, चीन में धूम-3 की धूम, सभी जानकारी उम्दा थे। वैज्ञानिक की कहानी हमें प्रेरक लगी। सभी जोक्स भी लाजवाब लगे।

मीनू- आपका बहुत-बहुत धन्यवाद देवाशीष गोप जी। दोस्तों, आज हमारा राखी स्पेशल प्रोग्राम है, अभी हम सुनते हैं एक राखी स्पेशल गीत... उसके बाद सुनवाएंगे चीन में रह रही एक बहन से ख़ास बातचीत।


1 2 3
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040