गर्लफ्रेंड: तुम एक बस में सफर कर रहे थे और अचानक बस ने अपना कंट्रोल खो दिया और वह नदी में जा गिरी। हर कोई अपनी ज़िंदगी बचाने के लिए तैर रहा था, पर तुम किसी को ढूंढ रहे थे...
बॉयफ्रेंड: मैं तुम्हें ढूंढ रहा था... है ना?
गर्लफ्रेंड: नहीं। तुम चिल्ला रहे थे, 'अरे कंडक्टर किधर गया...? 2 रुपए लेने थे!' (हंसी की आवाज)
हमारे श्रोता भाई अनिल कुमार दिवेदी जी ने एक बात भेजी है।
मैं एक दिन सोच रहा था कि अगर वाकई में दिमाग का दही होता तो दही वाले दुकान बंद करके सड़कों पर भीख मांग रहे होते। क्योंकि जब भी घर वाली को दही की जरुरत होती पति के दिमाग का दही करके मुफ्त मेँ दही पा जातीँ। (हंसी की आवाज)
1 bacha mummy se Buri tarah pitne k baad papa se: Aap kabhi NARAK gaye ho...?
Papa: Nai beta
Boy: fir itni khofnaak cHeeZ laye kahan se...!! (हंसी की आवाज)
दोस्तों, इन्सान कहता है की पैसा आये तो में कुछ करके दिखाऊ,
और पैसा कहता है की तू कुछ करके दिखा तो में आऊ ।।
अखिल- दोस्तों, जाने से पहले हम आपको एक कविता सुनाने चाहेंगे.. चलिए सुनते यह कविता।
जीवन की भाग-दौड़ में -
क्यूँ वक़्त के साथ रंगत खो जाती है?
हँसती-खेलती ज़िन्दगी भी आम हो जाती है।
एक सवेरा था जब हँस कर उठते थे हम
और
आज कई बार
बिना मुस्कुराये ही शाम हो जाती है!!
कितने दूर निकल गए,
रिश्तो को निभाते निभाते
खुद को खो दिया हमने,
अपनों को पाते पाते
लोग कहते है हम मुश्कुराते बहोत है ,
और हम थक गए दर्द छुपाते छुपाते
"खुश हूँ और सबको खुश रखता हूँ,
लापरवाह हूँ फिर भी सबकी परवाह
करता हूँ.
मालूम हे कोई मोल नहीं मेरा.....
फिर भी,
कुछ अनमोल लोगों से
रिश्ता रखता हूँ......!
अखिल- दोस्तों, हमारी मस्ती का पाठशाला अगले हफ्ते भी जारी रहेगी.... अब हमारा जाने का वक्त हो चला है। हम यही कामना करते हैं कि आप सभी हर दिन हंसते रहें, मुस्कराते रहें, और ढेर सारी खुशियां बांटते रहें। क्योंकि आप तो जानते ही हैं कि Laughing is the best medicine यानि हंसना सबसे बढ़िया दवा है। तो Always be happy.... हमेशा खुश रहो.....और सुनते रहो हर रविवार, सण्डे की मस्ती। आप हमें लेटर लिखकर या ई-मेल के जरिए अपनी प्रतिक्रिया, चुटकुले, हंसी-मजाक, मजेदार शायरी, अजीबोगरीब किस्से या बातें भेज सकते हैं। हमारा पता है hindi@cri.com.cn। हम अपने कार्यक्रम में आपके लैटर्स और ईमेल्स को जरूर शामिल करेंगे। अभी के लिए मुझे और लिली जी को दीजिए इजाजत। । गुड बॉय, नमस्ते।