Tuesday   Jul 29th   2025  
Web  hindi.cri.cn
संडे की मस्ती 2014-08-03
2014-08-04 14:22:59 cri

लिली- दोस्तों, हमें अगला पत्र मिला हैं झारखंड से एस.बी. शर्मा जी का। एस.बी. शर्मा जी लिखते हैं.... सन्डे की मस्ती में लिली जी और अखिल जी ने पुनः विशेष जानकारियां दी। अपनी बेटी को असली जीवन में राजकुमारी बनाने के लिए एक पिता की कोशिश अंततः रंग लाई। सूअर के मांस से 112मीटर लम्बा कबाब बनाकर वर्ल्ड रिकार्ड बनाया गया। ड्रिंकिंग वाटर का एटीएम दिल्ली में ही नहीं, राजस्थान के गांवों में भी एक स्वयं सेवी संस्था दवरा लगाया गया है जहां पानी की क़िल्लत से लोगों को निजात मिला है। आज का प्रोग्राम बढिया लगा।

अखिल- आपका बहुत-बहुत शुक्रिया एस.बी. शर्मा जी। अगला पत्र मिला है पश्चिम बंगाल से देवाशीष गोप जी का। देवाशीष गोप जी लिखते हैं..... निहाहो..। हंसी मजाक और मस्ती से भरा कार्यक्रम संडे की मस्ती हमारा मनोरंजन करता है और हमारी टेंशन को दूर भगाता है। इस कार्यक्रम में सभी जानकारियां रोचक और ज्ञानवर्धक थी। चुटकुले और ओडियो के क्या कहने। मैं यही कहना चाहूंगा Sunday हो या Monday, खुश रहो Everyday

लिली- बहुत-बहुत शुक्रिया देवाशीष गोप जी। दोस्तों, अभी हम सुनते हैं एक गाना... उसके बाद खोला जाएगा... मजेदार और रोचक बातों का पिटारा....।

अखिल- वैलकम बैक दोस्तों, आप सुन रहे हैं संडे की मस्ती अखिल और लिली के साथ....।

चलिए अब हम अपना रोचक और मनोरंजन बातों का पिटारा खोलते हैं। दोस्तों, आप इसे कुदरत का करिशमा कहें या कोई बीमारी। लेकिन चीन में रहने वाली एक बच्ची को देख कर आप दंग रह जाओगे। यह बच्ची अजीबो-गरीब बीमारी से परेशान है जिस कारण लोगों ने इसका नाम कैट गर्ल दिया है।

जी हां आपको बता दें कि डेली मेल के मुताबिक चीन में रहने वाली 6 साल की जाओ इनरुई एक अजीब ही किस्म की बीमारी से पीड़ित है। उसकी कमर काले फरों से ढक जाने के बाद अब उसकी बाहों और चेहरों पर फर निकलना शुरु हो गए हैं। ये ऐसे निकल रहे है जैसे एक बिल्ली के निकलते हैं। बच्ची का चेहरा बिल्ली जैसा दिखने लगा है, इस कारण अब बच्ची को कैट कर्ल के नाम से जाना जाता है।

जाओ के शरीर में इस बदलाव को उसके माता-पिता ने एक साल पहले नोट किया था। जाओ की अब पूरी पीढ़ ही काले बालों से ढ़क गई है। जब पहली बार उसे डॉक्टर को दिखाया गया तो डॉक्टर्स ने इसे बर्थ मार्क बताया था। लेकिन उनकी बात गलत साबित हुई। जाओ के पेरेंट्स ने बालों की वैक्सीन भी करावाई लेकिन वह दोबारा आ गए। डॉक्टर की काफी जांच के बाद पाया गया कि स्किन ऑपरेशन के साथ ही इन बालों को हटाया जा सकता है। फिलहाल तो जाओ के शरीर पर काले बालों का बढ़ रहे है।

लिली- बड़े ही अजीबोगरीब किस्म की बिमारी से ग्रस्त है वो बच्ची।

अखिल- जी हां लिली...। वाकई... उस बच्ची को कोई अजीबोगरीब बिमारी है।

लिली- चलों... मैं एक मजेदार बात बताती हूं। दोस्तों, लंदन में एक व्यक्ति की गुम हुई घड़ी उसके पालतू कुत्ते के पेट में मिली। वह भी तब जब उस घड़ी का अलार्म अपने तय समय पर बज उठा। दरअसल घड़ी कमरे की मेज पर रखी थी जिसे कुत्ता खाने का सामान समझकर गटक गया। सुबह ऑफिस जाने के दौरान वह व्यक्ति अपनी घड़ी खोजने लगा। महंगी घड़ी के नहीं मिलने पर वह परेशान हो उठा। उसी दौरान उसको कुत्ते के पेट से घड़ी का अलार्म बजने की आवाज सुनाई दी। वह फौरन कुत्ते को अस्पताल ले गया। एक्स रे में घड़ी के पेट में होने की बात सामने आई। लिहाजा उसे निकालने के लिए ऑपरेशन किया गया। कई घंटे तक चले ऑपरेशन के बाद 850 डॉलर (तकरीबन पचास हजार) की घड़ी को 1700 डॉलर (तकरीबन एक लाख रुपये) ऑपरेशन में हुए खर्च के बाद निकाला गया।

अखिल- हां हां हां... बहुत ही महंगी घड़ी पड़ी उसको। 50 हजार की घड़ी निकालने में 1 लाख रूपये लग गये। वो बड़ा पछता रहा होगा कि क्यों मेज पर घड़ी रखी।

दोस्तों, आप भी ध्यान रखें कि अगर आपके यहां भी कोई पालतू जानवर है तो अपनी चीज़ो को सही जगह पर रखें। अब मैं आपको जो बात बताने जा रहा हूं उसका जरूर ध्यान रखें।

दोस्तों, मोबाइल फोन से जुड़ी आए दिन कोई न कोई घटना अखबारों में हमें पढ़ने को मिल जाती हैं। अमेरिका में भी एक ऐसी ही घटना घटी है वैसे अगर आप अपने मोबाइल को चार्जिंग में लगाने के बाद उसे तकिये के नीचे रखकर सो जाते हैं तो सावधान हो जाइए। चार्जिंग के दौरान फोन में आग भी लग सकती है और आपकी जिंदगी खतरे में पड़ सकती है। अमेरिका के उत्तरी टेक्सॉस में ऐसी ही घटना में एक लड़की के स्मार्टफोन में आग लग गई। गनीमत यह रही कि नींद खुलने के कारण उस लड़की को कोई नुकसान नहीं पहुंचा।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार 13 साल की इस लड़की ने अपने सैमसंग गैलेक्सी एस4 मोबाइल को चार्जिंग में लगाकर तकिये के नीचे रख दिया था। इसके बाद वह सो गई। कुछ घंटे बाद उसकी नींद खुली तो देखा कि मोबाइल और तकिया जलकर नष्ट हो चुका था। लड़की के पिता ने कहा कि शायद मोबाइल बहुत ज्यादा गर्म हो गया था जिसके कारण बैटरी नष्ट हो गई और आग लग गई। सैमसंग अधिकारियों ने कहा कि लड़की के गैलेक्सी मोबाइल में लगी पुरानी बैटरी ठीक नहीं थी। कंपनी जले हुए फोन को वापस लेकर नया मोबाइल सेट देगी।

लिली- दोस्तों, आप जरूर ध्यान रखना कि कभी भी चार्चिंग लगे फोन को तकिए पर न रखें।

अखिल- हां.. और दूसरी बात यह है कि, कभी चार्चिंग लगे फोन पर बात भी न करें। आपकी लाइफ को खतरा हो सकता है।

लिली- जी हां.. बिल्कुल सही कहा आपने अखिल जी।

अखिल- लिली जी.. क्या आपने हिन्दी फिल्म 'धूम-3' देखी हैं?

लिली- नहीं अखिल जी... मैंने अभी तक नहीं देखी... मेरा बहुत मन देखने का।

अखिल- तो आप जाइए सिनेमा हॉल और देखिए...

लिली- कहां.. पेईचिंग में..?

अखिल- जी हां...लिली जी.. आप पेईचिंग के सिनेमा हॉल में देख सकते हो। दोस्तों,

बॉलीवुड की सबसे सफल फिल्म 'धूम-3' ने अब चीन में धूम मचा दी है। चीन के 400 शहरों में 2000 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई आमिर खान और कट्रीना कैफ की यह फिल्म यहां चाईना की टॉप 10 फिल्मों में शामिल हो गई है।

धूम-3 को चीनी दर्शक कितना पसंद कर रहे हैं, इसका अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि धूम-3 के सामने चीनी रोमांटिक फिल्म 'नो ज्यूओ नो डाई' भी टिक नहीं पाई।

धूम-3 ने महज तीन दिन में 8.1 करोड़ रुपए कमाकर वहां तहलका मचा दिया। हम आपको बता दें कि धूम-3 चीन की टॉप 10 फिल्मों के चार्ट में नौवें नंबर पर काबिज हो चुकी है। माना जा रहा है कि धूम-3 जल्द ही चीन में भारत की सबसे सफल फिल्म बन जाएगी। इससे पहले इस फिल्म ने टर्किश बॉक्स ऑफिस पर भी धूम मचाई थी और धूम-3 टर्की की टॉप फिल्मों में शामिल हो गई थी।

लिली- अखिल जी.. यह आपने बहुत ही बढ़िया बात बताई। मैं आज ही इस फिल्म की टिकट बुक करवाती हूं।

अखिल- बिल्कुल...। मैं कल ही अपने चीनी दोस्तों के साथ यह फिल्म देख कर आया हूं। दोस्तों, लिली जी तो चली टिकट बुक करवाने.. हम अभी सुनते हैं एक बढ़िया गाना।

1 2 3 4 5
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040