अखिल- वैल्कम बैक दोस्तों, आप सुन रहे है मनोरंजन से भरपूर कार्यक्रम संडे की मस्ती, अखिल और लिली के साथ।
दोस्तों, अपनी बेटी को दुलार में राजकुमारी तो सभी कहते हैं। लेकिन, अमेरिका के वर्जीनिया प्रांत के एक पिता ने अपनी सात साल की बेटी को सचमुच की राजकुमारी बनाने के लिए नई सल्तनत की नींव रख दी। दरअसल कुछ महीने पहले बेटी ने खेल-खेल में अपने पिता से पूछा कि क्या वह कभी असल जिंदगी में राजकुमारी बन सकती है। पिता उस वक्त तो हंस कर बात को टाल गए लेकिन उनके दिमाग में एक विचार कौंधा। उन्होंने नए राज्य की स्थापना की सोची। इंटरनेट पर दिन रात एक करके उन्होंने मिस्त्र और सूडान बॉर्डर के निकट एक ऐसी जगह खोज निकाली जिस पर किसी का कब्जा नहीं था। वह वहां गए। वहां बच्चों द्वारा डिजाइन किए हुए अपने राज्य के झंडे को फहराया और बेटी को अपनी सल्तनत की राजकुमारी घोषित किया।
लिली- अरे वाह, आखिरकार पिता ने अपनी बेटी को राजकुमारी बना ही दिया। वाकई, यह किस्सा सुनकर मजा आ गया। बेटी की हसरत पूरी करने के लिए पिता ने वाकई सल्तनत बना दी।
अखिल- जी लिली जी। आपने सही कहा। अब आप अगला अजब-गजब किस्सा सुनिए कि कैसे चाइना और रशिया के बावर्चियों ने बनाया एक कमाल का रिकार्ड।
अभी कुछ दिनों पहले चीन और रूस के 70 से अधिक रसोइयों ने 112 मीटर लंबा कबाब बनाकर गिनीज रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज करा लिया। यह कबाब पोर्क से यानि सुअर के मांस से बनाया गया। यह प्रतियोगिता चीन-रूस के सीमावर्ती शहर सुईफेनहे में हुई, जहां बावर्चियों ने 300 किलोग्राम से अधिक गोश्त को करीब 111 मीटर लंबे एक सींक में पिरोया।
वहां मौजूद अधिकारियों ने बताया कि कबाब की सटीक लंबाई 112.374 मीटर थी। इसने पहले जापान में बनाए गए 107.6 मीटर लंबे सबसे लंबे कबाब के वर्ल्ड़ रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। यह कार्यक्रम शहर में आयोजित चौथे चीन-रूस पर्यटन उत्सव की गतिविधियों का एक हिस्सा था।
लिली- हम्मम... यह वाकई कमाल की बात है। अखिल जी, आपको मालूम हैं इस प्रतियोगिता को देखने के लिए सैकड़ों की संख्या में लोग जमा हुए थे।
अखिल- जी हां लिली जी। मुझे मालूम है। लोगों ने इस प्रतियोगिता की फोटो को चीनी सोशल साइट्स पर अपलोड भी की थी।
लिली- चलिए... मैं अब एक मजेदार बात बताती हूं कि कैसे हवालात में बंद चोर ने मंगाया पिज्जा
दोस्तों, अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर में एक चोर ने गिरफ्तारी के बाद पुलिस अधिकारी के नाम पर ही हवालात में पिज्जा मंगा डाला। पिज्जा पहुंचा तो पुलिस वाले हैरान रह गए। मामला यह था कि पुलिस अधिकारियों ने 29 वर्षीय माइकल हार्प को एक दुकान से चोरी के आरोप में गिरफ्तार किया था। पुलिस स्टेशन पहुंचने पर उसे जोरों की भूख लगी और हार्प ने एक पुलिस अधिकारी से मोबाइल पर फोन करने को कहा। थोड़ी देर में डिलवरी मैन ने थाने पहुंच कर उस पुलिस अधिकारी का नाम पुकारा जिसने चोर को गिरफ्तार किया था और पांच पिज्जा सामने रख दिया। पिज्जा देख सभी हैरान हो गए, थोड़ी देर बाद जब पुलिस वाले ने अपने फोन का रिकार्ड खंगाला तो वह समझ गया कि यह हार्प की कारस्तानी है। पुलिस ने हार्प के खिलाफ पुलिस अधिकारी की व्यक्तिगत पहचान चुराने के खिलाफ मामला दर्ज कर दिया। फिलहाल चोर का कहना था कि पहले पिज्जा खाने दो फिर जो करना है करो।
अखिल- हां हां हां हां.... यह आपने मजेदार बात बताई लिली जी। सुनकर मजा आ गया। सही बात हैं... पहले पेट पूजा, फिर काम दूजा। चलिए.. मैं अब बताने जा रहा हूं गांव को बेचने की ऑनलाइन पहल के बारे में।
दोस्तों, ऑनलाइन खरीदारी के इस जमाने में लोग कुछ भी बेचने से नहीं चूक रहे हैं। रोम के एक पर्वतीय क्षेत्र के कई निवासियों ने ऑनलाइन शॉपिंग कंपनी ईबे पर अपने छोटे से गांव को बेचने की पेशकश की है। क्षेत्रीय लोगों का मानना है कि यह क्षेत्र निवेशकों की पहुंच से दूर रहा है, जिसके चलते इस खूबसूरत वादी तक सुविधाएं और पर्यटक नहीं पहुंचते हैं। इस गांव की कीमत 2.5 करोड़ रुपये के करीब रखी गई है। साथ ही खरीदने वालों के लिए यह शर्त रखी गई है कि खरीदने के बाद वह इस क्षेत्र की परंपरा को बनाए रखें, जो यहां की पहचान है। लोगों को पूरी उम्मीद है कि अपने आप में इटली के इतिहास के कई पन्नों के समेटे होने के कारण यह क्षेत्र पर्यटन को बढ़ावा देने के साथ, यहां रहने वालों के लिए भी रोजगार के नए अवसर लेकर आएगा।
लिली- अखिल जी। मुझे यह तो नहीं मालूम कि ऑनलाइन गांव बेचना कहां तक ठीक है, पर अगर इससे रोजगार के नए अवसर बढ़ते हैं और पर्यटन को बढ़ावा मिलता हैं तो यह कदम अच्छा है।
अखिल- बिल्कुल... सही कहा आपने लिली जी। दोस्तों, अभी सुनते हैं एक गाना... उसके बाद होंगे ढ़ेर सारी बढ़िया-बढ़िया बातें।