Wednesday   Aug 13th   2025  
Web  hindi.cri.cn
संडे की मस्ती 2014-07-27
2014-07-28 16:52:07 cri

लिली- सादिक जी ने आगे लिखा हैं.... चीन के एक प्रेमी जोड़े की कहानी बड़ी अजीब लगी। जब लाओ ने अपने दो साल से प्रेमी की परिक्षा लेने में समाज के समक्ष उसे नंगा कर दिया और फिर उसे स्वीकार कर शादी के लिये हां कहा, जो लाओ की मंद बुद्धि का सुबूत है। दो साल तक साथ रहकर भी वह अपने प्रेमी लियांग के सच्चे प्यार को पहचान न सकी। कहते हैं प्यार एक नज़र मे हो जाता है। इसके लिये आशिक को बिकनी पहना कर प्रपोज करने के लिये विवश करना यह बात कहने से पूर्व उसे हज़ार बार सोचना चाहिये था। ख़ैर रोचकता हेतु आपने हमें इस घटना से अवगत कराया आपका बहुत बहुत धन्यवाद

अखिल- आगे सादिक जी लिखते हैं.... अमरीका के न्यूयॉर्क सिटी के एक ब्यक्ति का पिज़्ज़ा 1 करोड़ रूपये की घटना से हमें सबक़ मिलता है कि लेनदेन में हमें सदैव सावधानी बरतनी चाहिये। क्रोध को जीवन मे जगह न देकर सुखमय जीवन व्यतीत करने हेतु उपदेश भरी जूलियर सीज़र की बातों का उल्लेख सटीक लगा। यह सच है क्रोध मन को खोखला कर देता है और मनुष्य को परास्त कर देता है। कहते हैं जो व्यक्ति क्रोध पर क़ाबू पाले वह संसार मे बहुत शक्तिशाली माना जाता है और बड़ी से बड़ी समस्या का हल निकालने मे निपुण हो जाता है। ईमानदारी के महत्व को समझाती अखिल जी की कहानी दिल को छू गई। सच ही किसी ने कहा है जैसा बोओगे...वैसा काटोगे। आखिर मे हिरोइनों के नाम पर ट्रेन वाला जोक और मारवाड़ी वाला चुटकुला बहुत लाजवाब रहा।

लिली- आपका बहुत-बहुत धन्यवाद सादिक भाई। दोस्तों, हमें अगला पत्र मिला हैं पश्चिम बंगाल से देवाशीष गोप जी का। देवाशीष गोप जी लिखते हैं... 20 जुलाई का प्रोग्राम बहुत रोचक और लाजवाब था। एक सुअर की हिम्मत की कहानी सुनकर अच्छा लगा कि कैसे उसने अपनी आजादी के लिए कोशिश की। क्रोध को अपने जीवन में स्थान नहीं देना चाहिए, यह बात बिल्कुल सच लगी। शाकाहारी वाली कविता भी बहुत अच्छी। तमाम जानकारी और रोचक बातों के लिए आपका धन्यवाद।

अखिल- आपका बहुत-बहुत धन्यवाद भाई देवाशीष गोप जी। दोस्तों, आप सभी को लेटर्स लिखने और कमेंट्स भेजने के लिए बहुत-बहुत शुक्रिया। चलिए... अभी सुनते हैं एक बढ़िया गाना.. उसके बाद खोला जाएगा चटपटी बातों का पिटारा।

1 2 3 4 5
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040