Web  hindi.cri.cn
    संडे की मस्ती 2014-07-20
    2014-07-22 15:52:32 cri

    अखिल- यह कविता हमारे उन श्रोता दोस्तों को जरूर पसंद आएगी जो शुद्घ शाकाहारी है। पर इस कविता में एक बात बहुत अच्छी लगी कि हमारा पेट कब्रिस्तान नहीं है।

    दोस्तों, अब आपको एक कहानी सुनाने जा रहा हूं।

    इस साल मेरे दोस्त का सात साल का बेटा तीसरी क्लास में प्रवेश कर गया। उसका बेटा क्लास में हमेशा से अव्वल आता रहा है। पिछले दिनों मेरे दोस्त को सैलरी मिली तो वह अपने बेटे को नयी स्कूल ड्रेस और जूते दिलवाने के लिए बाज़ार ले गया। उसके बेटे ने जूते लेने से ये कह कर मना कर दिया की पुराने जूतों को बस थोड़ी-सी मरम्मत की जरुरत है, वो अभी इस साल पुराने जूतों को ही यूस करेगा। अपने जूतों की बजाये उसके बेटे ने अपने दादा की कमजोर हो चुकी नज़र के लिए नया चश्मा बनवाने को कहा। मेरे दोस्त ने सोचा बेटा अपने दादा से शायद बहुत प्यार करता है इसलिए अपने जूतों की बजाय उनके चश्मे को ज्यादा जरूरी समझ रहा है। खैर मेरे दोस्त ने कुछ कहना जरुरी नहीं समझा और उसे लेकर ड्रेस की दुकान पर पहुंचा.....

    दुकानदार ने बेटे के साइज़ की सफ़ेद शर्ट निकाली ... डाल कर देखने पर शर्ट एकदम फिट थी..... फिर भी उसके बेटे ने थोड़ी लम्बी शर्ट दिखाने को कहा। मेरे दोस्त ने अपने बेटे से कहा : बेटा ये शर्ट तुम्हें बिल्कुल सही है तो फिर और लम्बी क्यों ?

    बेटे ने कहा:पिता जी मुझे शर्ट निक्कर के अंदर ही डालनी होती है इसलिए थोड़ी लम्बी भी होगी तो कोई फर्क नहीं पड़ेगा....... लेकिन यही शर्ट मुझे अगली क्लास में भी काम आ जाएगी ...... पिछली वाली शर्ट भी अभी नयी जैसी ही पड़ी है लेकिन छोटी होने की वजह से मैं उसे पहन नहीं पा रहा !

    मेरा दोस्त खामोश रहा।

    घर आते वक़्त मेरे दोस्त ने बेटे से पूछा : तुम्हे ये सब बातें कौन सिखाता है बेटा ?

    उसके बेटे ने कहा: पिता जी मैं अक्सर देखता था कि कभी माँ अपनी साडी छोड़कर तो कभी आप अपने जूतों को छोडकर हमेशा मेरी किताबों और कपड़ो पैर पैसे खर्च कर दिया करते हैं। गली- मोहल्ले में सब लोग कहते हैं के आप बहुत ईमानदार आदमी हैं और हमारे साथ वाले राजू के पापा को सब लोग चोर, बे-ईमान, रिश्वतखोर और जाने क्या क्या कहते हैं, जबकि आप दोनों एक ही ऑफिस में काम करते हैं..... जब सब लोग आपकी तारीफ करते हैं तो मुझे बड़ा अच्छा लगता है.....मम्मी और दादा जी भी आपकी तारीफ करते हैं ! पिता जी मैं चाहता हूँ कि मुझे कभी जीवन में नए कपडे, नए जूते मिले या न मिले लेकिन कोई आपको चोर, बे-ईमान, रिश्वतखोर या कुत्ता न कहे ! मैं आपकी ताक़त बनना चाहता हूँ पिता जी, आपकी कमजोरी नहीं।

    अपने बेटे की बात सुनकर मेरा दोस्त निरुतर हो गया। उसने अपने मन मे सोटा आज मुझे पहली बार मुझे मेरी ईमानदारी का इनाम मिला है! आज बहुत दिनों बाद मेरे दोस्त के आँखों में ख़ुशी, गर्व और सम्मान के आंसू थे।

    दोस्तों, ये कहानी आपको कैसी लगी। हमें जरूर बताएं। पर मेरे हिसाब से यह कहानी से यह सीख मिलती है कि जैसे आप खुद होंगे आपकी बच्चे वैसे ही बनते हैं। यदि आप ईमानदार हैं तो आपके बच्चे भी ईमानदारी का पाठ पढ़ेगे।

    लिली- चलिए दोस्तों, मैं अब आपको एक Amazing बात बताने जा रही हूं कि अब 60 इंच के टीवी को पेपर की तरह फोल्ड करके जेब में रख सकते हैं।

    जी हाँ, अब आपको साइंस का ऐसा चमत्कार देखने को मिलेगा कि आप भी देखकर दंग रह जायेंगे, आप सोच भी नहीं सकते कि 60 इंच तक की साइज के टीवी को पेपर की तरह फोल्ड करके जेब में भी रखा जा सकता है, लेकिन अब ऎसा होने वाला है, अब ऎसे टीवी मार्केट में जल्द ही उपलब्ध होने वाले हैं, दरअसल इलेक्ट्रॉनिक सामान बनाने वाली दक्षिण कोरियाई कंपनी एलजी ने पेपर जैसे पतले दो नए टीवी स्क्रीन पेश किए है जो इतने लचीले हैं उन्हें 3 सेंटीमीटर की गोलाई में फोल्ड किया जा सकता है, अपने इस स्क्रीन के बारे में कंपनी का कहना है कि अब टीवी को नई स्क्रीन के तहत नई तरह से इस्तेमाल किया जा सकेगा।

    दक्षिण कोरियाई कंपनी LG द्वारा बनाए गए इस न्यू HD टीवी स्क्रीन का रेजोल्युशन 1200*810 है, जिसके चलते इस HD स्क्रीन को मोड़ने पर भी इसमें दिखने वाली तस्वीरें बिगड़ती नहीं, कंपनी का कहना है कि 2017 तक वो इसके इस स्क्रीन की 60 इंच का फोल्ड होने वाले टीवी बनाकर बाजार में उतार देगी, गौरतलब है कि कंपनी ने इस साल की शुरूआत में अपने पहले कर्व्ड (लचीले) टीवी की घोषणा एक इलेक्ट्रॉनिक्स ट्रेड शो के दौरान की थी।

    अखिल- दोस्तों, अब हम आपको एक मजेदार ओडियो सुनवाने जा रहे हैं।

    एक मारवाडी अपनी महंगी बीएमडब्लू कार का गेट खोल ही रहा था कि सामने से एक कार उसके गेट को ठोकर मारती हुये निकल गई, गेट चकनाचूर हो गया।

    जब पुलिस आई तो मारवाडी झल्लाते हुये पुलिस ऑफिसर को अपनी गाडी दिखाने लगा देखो उन्होने मेरी बीएमडब्लू का क्या हाल किया है।

    पुलिस वाला मुह बनाते हुये बोला " शर्म आनी चाहिए, आप मारवाडी लोग बस पैसा-पैसा करते रह्ते हैँ । आपको अपनी स्टुपिड बीएमडब्लू कि चिंता है, आपने नोटिस ही नहीं किया कि आपका बाँया हाथ शरीर से गायब है।"

    बनिये को जैसे ही समझ आया कि उसके साथ हुआ क्या है वो चीख पड़ा "है भगवान मेरी रोलेक्स घड़ी भी गई"

    दोस्तों, अगर भारत मे अगर ट्रेन के नाम'हिरोइनों' के नाम पर होते तो खबर कुछ ऐसी होती

    -त्यौहार के भीड़ के कारण आज...बीपाशा ओवरलोड हो कर गई.

    -सोनाक्षी के नीचे आने से दस आदमी कि मौत.

    -एक्सीडेंट मे मल्लिका कि पिछली बोगी तबाह.

    -तेज रफ़्तार कि वजह से कंगना पटरी से उतर गई.

    -रानी पर चढ़ने वालों कि तादाद मे इजाफा.

    -कैटरीना पर बिना टिकट चढ़ते हुए 7 लोग गिरफ्तार.

    -राखी का इंजन फेल..

    अखिल- दोस्तों, हमारी मस्ती का पाठशाल अगले हफ्ते भी जारी रहेगा.... अब हमारा जाने का वक्त हो चला है। हम यही कामना करते हैं कि आप सभी हर दिन हंसते रहें, मुस्कराते रहें, और ढेर सारी खुशियां बांटते रहें। क्योंकि आप तो जानते ही हैं कि Laughing is the best medicine यानि हंसना सबसे बढ़िया दवा है। तो Always be happy.... हमेशा खुश रहो.....और सुनते रहो हर रविवार, सण्डे की मस्ती। आप हमें लेटर लिखकर या ई-मेल के जरिए अपनी प्रतिक्रिया, चुटकुले, हंसी-मजाक, मजेदार शायरी, अजीबोगरीब किस्से या बातें भेज सकते हैं। हमारा पता है hindi@cri.com.cn। हम अपने कार्यक्रम में आपके लैटर्स और ईमेल्स को जरूर शामिल करेंगे। अभी के लिए मुझे और लिली जी को दीजिए इजाजत। । गुड बॉय, नमस्ते।


    1 2 3 4 5
    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040