अखिल- दोस्तों, अब हंसी और मस्ती की सुपर डबल डोज में हाजिर है मजेदार चुटकुलों की बरसात...
एक बार मृत्यु के बाद पुजारी और ड्राइवर को साथ-साथ यमराज के पास ले जाया गया। जब यमराज द्वारा उन्हें स्वर्ग में स्थान देने की पुकार लगी, तो पुजारी सकते में आ गया। क्योंकि वहां ड्राइवर को उससे ऊंचा स्थान दिया गया। उससे रहा नहीं गया। और उसने यमराज से सवाल किया, देव, मैंने अपना पूरा जीवन लोगों को भगवान के भजन सुनाने में ही बिता दिया, फिर भी मुझे एक बस ड्राइवर से नीचा स्थान दिया गया। महाराज, ऐसा क्यों? यमराज ने जवाब दिया, पुजारी जी, हम काम नहीं, उसके परिणाम के आधार पर स्थान तय करते हैं। संता पुजारी बोला, महाराज मैं आपका मतलब नहीं समझा। यमराज बोला, भाई तुम्हार भजन सुनकर अक्सर लोग सो जाया करते थे। जबकि इस ड्राइवर की बस में बैठने वाला हर यात्री न केवल जागता रहता था, बल्कि हर समय मन ही मन गायंत्री मंत्र का जाप करता रहता था। (हंसी की आवाज)
एक बार घर गंदा पड़ा हुआ था और साफ-सफाई करने की बजाय बहू सजने संवरने में लगी थी। यह
देखकर सास झाड़ू लगाने लगी। बेटे से यह देखा नहीं गया।
उसने कहा- लाओ मां, मैं झाड़ू लगा देता हूं।
मां ऊंची आवाज में बहू को सुनाते हुए कहती है- अरे रहने दे बेटा, मैं ही लगा देती हूं।
यह सुनकर बहू लिपस्टिक लगाते हुए कहती है- अरे झगड़ते क्यों हो, काम बांट लो न। एक दिन बेटा झाड़ू लगा देगा और एक दिन मां लगा देगी। (हंसी की आवाज)
मीनू- दोस्तों, हंसी की बौंछारे यूं ही चलती रहेगी.....अभी आप सुनिए यह मजेदार ओडियो चुटकुला।
(जोक-ओडियो)
अखिल- दोस्तों, आपको एक छोटी सी कविता सुनाता हूं।
बादाम खाने से उतनी अक्ल नहीं आती...
जितनी, धोखा खाने से आती है.....!
pop up
आप का खुश रहना ही,
आप का बुरा चाहने वालों के लिए सबसे बड़ी सजा है....!
pop up
खुबसूरत लोग हमेशा अच्छे नहीं होते,
अच्छे लोग हमेशा खूबसूरत नहीं होते !
pop up
रिश्ते और रास्ते एक ही सिक्के के दो पहलु हैं
कभी रिश्ते निभाते निभाते रास्ते खो जाते हैं
और कभी रास्तो पर चलते चलते रिश्ते बन जाते हैं
pop up
बेहतरीन इंसान अपनी मीठी जुबान से ही जाना जाता है
वरना,
अच्छी बातें तो दीवारों पर भी लिखी होती है !
pop up
इस कलयुग में रूपया चाहे कितना भी गिर जाए, इतना कभी नहीं गिर पायेगा,
जितना रूपये के लिए इंसान गिर चुका है
pop up
रास्ते में अगर मंदिर देखो, तो प्रार्थना नहीं करो, तो चलेगा
पर,
रास्ते में एम्बुलेंस मिले, तब प्रार्थना जरूर करना, शायद कोई जिन्दगी बच जाये
pop up
जिसके पास उम्मीद हैं,
वह लाख बार हार के भी,
नही हार सकता !
pop up
दुनिया में कोई काम " impossible" नहीं
बस, हौंसला और मेहनत की जरूरत है
"Impossible" को गौर से देखो. वो खुद कहता है, I m possible
❄❄❄❄❄❄
अखिल- दोस्तों, अब हमारा जाने का वक्त हो चला है। हम यही कामना करते हैं कि आप सभी हर दिन हंसते रहें, मुस्कराते रहें, और ढेर सारी खुशियां बांटते रहें। क्योंकि आप तो जानते ही हैं कि Laughing is the best medicine यानि हंसना सबसे बढ़िया दवा है। तो Always be happy.... हमेशा खुश रहो.....और सुनते रहो हर रविवार, सण्डे की मस्ती। आप हमें लेटर लिखकर या ई-मेल के जरिए अपनी प्रतिक्रिया, चुटकुले, हंसी-मजाक, मजेदार शायरी, अजीबोगरीब किस्से या बातें भेज सकते हैं। हमारा पता है hindi@cri.com.cn। हम अपने कार्यक्रम में आपके लैटर्स और ईमेल्स को जरूर शामिल करेंगे। अभी के लिए मुझे और लिली जी को दीजिए इजाजत। । गुड बॉय, नमस्ते।