अखिल- वैल्कम बैक दोस्तों, स्वागत है एक बार फिर आपका मजेदार प्रोग्राम संडे की मस्ती में।
दोस्तों, अब हम शुरू करते है शायरी की महफिल...।
दिमाग अगर प्रिंटर होता तो
ख्यालों के प्रिंटआउट निकाल लेता...
मन में अगर ब्लूटूथ होता तो
भावनाओं ट्रान्सफर कर देते...
धड़कन अगर पेंट्राईव होती तो
ज़िन्दगी का बैकअप लै लेते...
काश...
ज़िन्दगी एक कंप्यूटर होती तो
बचपन रीस्टार्ट कर लेते!!!
दोस्तों,
दोलत की भूख ऐसी की कमाने निकल गए,
दौलत मिली तो हाथ से रिश्ते निकल गए।
बच्चों के साथ रहने की फुर्सत ना मिल सकी,
और जब फुर्सत मिली तो,
बच्चे खुद ही दौलत कमाने निकल गए।
कौन कहता हैं, सिर्फ प्यार में ही दर्द होता है।
कमबख्त..दरवाजे में उंगली आ जाए, तो भी जान निकल जाती है।
पूछ रही थी वो कल मुझसे:- क्या तुम मुझे याद करते हो ?
मुस्कराकर मैं बोला:-पागल याद करना इतना आसान होता,
तो कॉलेज में टॉप ना कर लेते हम !!!
मीनू- मैं अपने श्रोता दोस्तों को एक कहानी सुनाती हूं।
एक लड़की ने एक बुज़ुर्ग से पूछा:सच्चा प्यार बहुतों को नसीब नहीं होता, इसमें हकीकत क्या है?
बुज़ुर्ग ने कहा:जाओ, फूलों के बाग में, जो सबसे खूबसूरत फूल हो, वो ले आओ।
लड़की दूसरे दिन वापस आयी और बोली:मैं कई फूल देखती रही, एक फूल सबसे खूबसूरत था, पर मैं उससे बेहतर की तलाश में आगे चली गयी पर कोई प्यारा न लगा। जब लौट के आई तो देखा उसे कोई और तोड़ चुका था...
तब उस बुज़ुर्ग ने कहा:यही प्यार की हकीकत है, जो सामने होता है उसकी कदर नहीं होती और जब वापस लौटो तो वो भी नहीं मिलता, इसीलिए सच्चा प्यार बहुतों को नसीब नहीं होता...
अखिल- बहुत अच्छी कहानी बताई आपने मीनू जी। वाकई दिल को छू लेने वाली कहानी थी।
मीनू- धन्यवाद अखिल जी।
अखिल- दोस्तों, एक बार पत्नि ने अपने पति से पूछा, "नारी का मतलब क्या होता है?"
पति बोला,"नारी का मतलब होता है शक्ति"
पत्नि बोली,"तो फिर पुरूष का क्या मतलब होता है"
पति बोला,"पुरूष का मतलब होता है सहन शक्ति"
एक बार लड़का और लडकी फोन पर बातचीत करते है। लड़का लड़की से पूछता है - जानू खाना खाया ??
लडकी जबाब देती हैं - hmmmm
लड़का पूछता है -क्या खाया ??
लड़की बोलती है- क्या हमेशा फ़ालतू सवाल पूछते रहते हो और कुछ नही है पूछने के लिए तुम्हारे पास...
लड़का कहता है -ok, tell me if RBI wants to hold the minimum rate to set the trend of higher repo rate or reverse repo rate & also exceed the difference of mid rate to invest safely in all kind of market . What shud IT do..??
लड़की जवाब देती है- hehehe मैने खिचड़ी खाई। तुमने क्या खाया
अखिल- अच्छा दोस्तों, अब जाने का वक्त हो चला है। हम यही कामना करते हैं कि आप सभी हर दिन हंसते रहें, मुस्कराते रहें, और ढेर सारी खुशियां बांटते रहें। क्योंकि आप जानते ही हैं कि Laughing is the best medicine यानि हंसना सबसे बढ़िया दवा है। तो Always be happy....हमेशा खुश रहो.....और सुनते रहो हर रविवार, सण्डे की मस्ती। आप हमें लेटर लिखकर या ई-मेल के जरिए अपनी प्रतिक्रिया, चुटकुले, हंसी-मजाक, मजेदार शायरी अजीबोगरीब किस्से या बातें भेज सकते हैं। हमारा पता है hindi@cri.com.cn। हम अपने कार्यक्रम में आपके लैटर्स और ईमेल्स को जरूर शामिल करेंगे। अभी के लिए मुझे और मीनू जी को दीजिए इजाजत। । गुड बॉय, नमस्ते।