अखिल- स्वागत है एक बार फिर मस्ती और लाफ्टर से भरा कार्यक्रम संडे की मस्ती में।
दोस्तों, एक बार एक बाबा किसी महफिल में गये तो सब लोगों ने उनका मज़ाक उड़ाना शुरू कर दिया। बाबा ने कहा, "देखों हम फखीर लोग हैं। हमारा मज़ाक मत उड़ाओ।"
लोग खूब हंसे.. अचानक उन सबको नज़र आना बंद हो गया यानि वो सब अंधे हो गये। फिर तो सब बाबा के कदमों में गिर गये और कहने लगे, "बाबा जी.. हमें मांफ कर दें।"
बाबा ने जूता उतारा ओर सबको एक-एक मारा और कहा,"अरे बेवफ्कुफों, लाइट चली गई है। कोई जनरेटर चलाओ.. मुझे खुद नजर नहीं आ रहा।"
मीनू- हां हां हां.... अखिल जी.. आपने पावर कट का बढिया किस्सा सुनाया।
अखिल- हां हां हां... जी हां, मीनू जी। इन दिनों भारत के कई राज्यों में पावर कट की बहुत बड़ी समस्या है। दोस्तों, मैं आपको एक और किस्सा सुनाता हूं।
यह किस्सा है भारत के उत्तर प्रदेश का जहां कई परिवारों में लव अफेयर को बहुत बड़ा गुना माना जाता है। एक लड़का और लड़की दोनों एक दूसरे से बहुत प्यार करते थे। यह बात लड़की के बाप को पता लग गयी। उसने गुस्से में बिजली से चलने वाली आरी उठाई और लड़की की गर्दन पर रख दिया। वो आरी लड़की को काटने वाली ही थी कि अचानक लाइट चली गई। पास में खड़ा उस लड़की का लवर चिल्लाकर बोला, अखिलेश यादव जिंदाबाद
मीनू- हां हां हां.. बहुत खुब अखिल जी। आपने तो उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पर भी चुटकुला बना दिया।
अखिल- हां हां हां...मीनू जी। यह तो बस एक मजाक था। मैं तो इस किस्से के बाद कहना चाहूंगा कि अगर सच्चा है प्यार तो, साथ है आपके यूपी सरकार। तालियां...
मीनू- हां हां हां.. आपने यूपी सरकार के लिए बहुत अच्छा स्लोग्न दिया है।
अखिल- हां हां हां..शुक्रिया मीनू जी। दोस्तों, एक लड़के की सगाई एक बहुत ही खूबसूरत लड़की के साथ तय हुयी। वो दोनों पूरे पूरे दिन WhatsApp पर चेटिंग करते रहते थे। आखिर वो रात आ ही गयी जिसका उन्हें इंतज़ार था। उस रात लड़का, लड़की का घूंघट उठाकर बोला- "तुम वाकई ही बहुत खूबसूरत हो.... बताओ हनीमून के लिए कहाँ चलें ? "।
लड़की शर्माती हुई बोली:- "अदले हफ्ते दम्मू ततमील तले… ??"
मीनू- क्या... यानि की जम्मू कश्मीर..?
अखिल- जी हां.. मीनू जी। लड़की जम्मू कश्मीर जाने के लिए कह रही थी।
मीनू- हां हां हां हा.... उस लड़के को कम से कम एक कॉल तो कर लेना चाहिए था... देख लिया...फ्री के whatsapp पर चैटिंग करने का नतीजा। अब दोनो जाएंगे 'दम्मू ततमील'
अखिल- दोस्तों, मेट्रो ट्रेन मैं एक बूढी औरत एक लड़के को रोज 4-5 ड्राई फ्रूट्स देती थी। लड़का रोज मज़े से खा लेता था। एक दिन लड़के से रहा नहीं गया और उसने बूढी औरत से पूछ लिया,"अम्मा जी..। आप रोज-रोज मुझे ये ड्राई फ्रूट्स क्यों देती हो ? "
बूढी औरत ने कहा,"बेटा..। मुझे कैडबरी फ्रूट्स नट बहुत पसंद है। अब दांत तो है नहीं तो चोकलेट चूस लेती हूं और ड्राई फ्रूट्स तुमको दे देती हूं ।"
मीनू- छी..। वो बुढ़ी औरत उसे अपना झुठा देती थी।
अखिल- चलो..यह अच्छा वाला जोक सुनो।
दोस्तों, एक बार पति अपनी पत्नि से रोज-रोज की नई फरमाइशों से परेशान होकर कहने लगा: तुम्हारी रोज-रोज की नई फरमाइशों से परेशान होकर मैं आत्महत्या कर लूंगा.
पत्नी बोली: आप भी न रुला के ही मानोगे…चलो एक अच्छी सी सफेद साड़ी दिला दो बस..तेरहवीं पर पहनूंगी.
एक बार पति अपनी पत्नि से कहता है: हर सुबह जब मेरी आंख खुलती है तो मैं प्रार्थना करता हूं कि भगवान सबको तुम्हारे जैसी पत्नी दे.
पत्नी (खुश होकर) कहती है: अच्छा!
पति बोलता: हां, आखिर मैं अकेला ही दुखी क्यों रहूं?
मीनू- हां हां हां.. बहुत अच्छा। अखिल जी... आप हमेशा दुखी पतियों पर जोक सुनाते हो, क्या वाकई पति अपनी पत्नियों से दुखी रहते हैं क्या।
अखिल- हां हां हां.. मीनू जी... इसका सही जवाब तो हमारे श्रोता दोस्त ही देंगे जो मैरिड है, पर मैं आपको यह गाना सुनवाता हूं जो खास दुखी पतियों के लिए है।
(गाना-3)