अखिल- वैलकम बैक दोस्तों, आप सुन रहे हैं संडे की मस्ती अखिल और लिली के साथ only on China Radio International. (Music)
अखिल- दोस्तों, एक बार संता कार की बैटरी चेंज करवाने गया।
मैकेनिक संता से बोलाः जनाब, बैटरी Exide की डाल दूं?
संता कहता हैः नहीं रे वीरे, दोनों साईड की डाल दे वरना फिर से प्रोबल्म हो जाएगी।
लिली- हां हां हां.. संता को यह नहीं मालूम की Exide बैटरी की कम्पनी का नाम है।
अखिल- हां हां हा.. बिल्कुल..। अब यह सुनो....
एक आदमी खड़े-ख़ड़े चाबी से अपना कान खुजला रहा था।
संता उसे गौर से देखते हुए बोलाः भाई साहब, आप स्टार्ट नहीं हो रहे तो धक्का लगाउ?
लिली- हां हां हां..
अखिल- एक बार संता के लिप्स जले हुए थे। बंता संता से पूछता हैः अरे भाई, यह तेरे ओंठ कैसे जले हुए हैं।
संता जवाब देता हैः अरे यार, वाइफ को अपने मायके जाना था इसलिए रेलवे स्टेशन ड्रोप करने गया था।
बंटा पूछता हैः तो फिर
संता जवाब देता हैः अरे यार, खुशी के मारे ट्रेन के इंजन को चूम लिया....।
लिली- हां हां हां... संता को इतनी खुशी हो रही थी अपनी वाइफ को मायके भेजने की...?
अखिल- आपको क्या मालूम लिली जी। यह बात तो हमारे शादीशुदा श्रोता दोस्तों से पूछिए कि अपनी वाइफ को मायके भेजने में उन्हें कितनी खुशी मिलती है। खैर.. यह तो एक मजाक था। अब मैं आपको फेसबुक का कमाल बताता हूं। दोस्तों, आजकल फेसबुक, टवीटर आदि सोशल साईट्स का चलन बहुत बढ गया है। जिसे भी देखों वह हर छोटी बात को फेसबुक पर अपडेट कर देते है। ऐसा ही कुछ एक किस्सा हुआ।
एक बार एक लड़का क्लास के दौरान अपना फेसबुक अकॉउंट खोलता है और स्टेटस अपडेट करता है "I am using fb in Class".
तभी प्रोफेसर ने कमेंट किया "क्लास से निकाल जाओ"।
प्रिंसिपल ने प्रोफेसर के कमेंट को लाइक किया।
उसके एक दोस्त ने कमेंट किया "ओए, कॉफी कैफे में आजा"।
मां ने कमेंट किया "नलायक इंसान..क्लास नहीं लेनी तो सब्जी ले कर घर आजा"।
बाप ने तभी कमेंट किया "देख लो अपने नलायक बेटे की हरकतों को।"
उसी वक्त उसकी गर्लफ्रेंड का कमेंट आया "धोखेबाज, तुम ने तो कहा था कि तुम अस्तपताल में हो, दादी आखिरी स्टेज पर हैं, इसलिए मिलने नहीं आ सकते। "
और उसी वक्त दादी नें कमेंट किया... "फिटे मुंह तेरा...लानत है तुझ पर।"(हंसने की आवाज)
लिली- हां हां हां.... बहुत ही बढिया बात बताई आपने अखिल जी। हर कोई फेसबुक पर एक्टिव था।
मैं भी एक मजेदार जोक सुनाती हूं।
लड़के वाले लड़की देखने जाते हैं और उन्हें लड़की पसंद आ जाती हैं। लड़की वालों से कहते हैः हमें लड़की पसंद हैं। बताइए... शादी कब करनी है?
लड़की वाले कहते हैः अभी तो लड़की पढ़ाई कर रही है।
लड़के वाले कहते हैः हां तो हमारा लड़का कौनसा छोटा है जो उसकी किताबें फाड़ देगा।
अखिल- अच्छा दोस्तों, अब जाने का वक्त हो चला है। हम यही कामना करते हैं कि आप सभी हर दिन हंसते रहें, मुस्कराते रहें, और ढेर सारी खुशियां बांटते रहें। क्योंकि आप जानते ही हैं कि Laughing is the best medicine यानि हंसना सबसे बढ़िया दवा है। तो Always be happy....हमेशा खुश रहो.....और सुनते रहो हर रविवार, सण्डे की मस्ती। आप हमें लेटर लिखकर या ई-मेल के जरिए अपनी प्रतिक्रिया, चुटकुले, हंसी-मजाक, मजेदार शायरी अजीबोगरीब किस्से या बातें भेज सकते हैं। हमारा पता है hindi@cri.com.cn। हम अपने कार्यक्रम में आपके लैटर्स और ईमेल्स को जरूर शामिल करेंगे। अभी के लिए मुझे और लिली जी को दीजिए इजाजत। । गुड बॉय, नमस्ते।