अखिल- दोस्तों, एक आदमी झूठ बोलने की वजह से काफी मशहूर हो गया। एक दिन वह किसी दूसरे शहर गया। एक 80 साल की बूढ़ी औरत को जब पता चला तो वह डरती हुई आई और बोली- बेटा तुम ही दुनिया के सबसे झूठे व्यक्ति हो न...।
आदमी बोला- लोगों की बात को दफा करो...। मैं तो आपको देखकर हैरान रह गया कि इस उम्र में ये हुस्न, ये रंग और ये दिलकशी ...।
शर्माते हुए बूढी औरत ने कहा- या अल्लाह! लोग भी कितने जालिम है...अच्छे भले सच्चे इंसान को झूठा कहते हैं। (हंसी की आवाज)
अखिल- दोस्तों, आपने सास और बहू के नोक-झोंक के किस्से तो बहुत सुने होंगे। क्या आपने सास और बहू के प्यार के किस्से सुने हैं। अगर नहीं सुने तो यह सुन लिजिए।
लिलि- (हंसी की आवाज) हां हां हां हां....। बहुत ही मजेदार किस्सा था। मजा आ गया।
अखिल- जी बिल्कुल लिली जी। आशा है कि हमारे श्रोता दोस्तों को भी मजेदार लगा होगा।
अखिल- अच्छा दोस्तों, अब जाने का वक्त हो चला है। हम यही कामना करते हैं कि आप सभी हर दिन हंसते रहें, मुस्कराते रहें, और ढेर सारी खुशियां बांटते रहें। क्योंकि आप जानते ही हैं कि Laughing is the best medicine यानि हंसना सबसे बढ़िया दवा है। तो Always be happy....हमेशा खुश रहो.....और सुनते रहो हर रविवार, सण्डे की मस्ती। आप हमें लेटर लिखकर या ई-मेल के जरिए अपनी प्रतिक्रिया, चुटकुले, हंसी-मजाक, मजेदार शायरी या अपनी आवाज में कोई भी गीत, अजीबोगरीब किस्से या बातें भेज सकते हैं। हमारा पता है hindi@cri.com.cn। हम अपने कार्यक्रम में आपके लैटर्स और ईमेल्स को जरूर शामिल करेंगे। अभी के लिए मुझे और लिली जी को दीजिए इजाजत। । गुड बॉय, नमस्ते।