Web  hindi.cri.cn
    संडे की मस्ती 2014-05-25
    2014-05-26 13:15:43 cri

    अखिल- हम्म्म्... बिल्कुल सही बात है। विडियो के माध्यम एक अच्छा मैसेज दिया जाना कारगर सिद्ध होता है। चलिए..मैं श्रोता दोस्तों को ऐसी कुछ बातें बताने जा रहा हूं जिसे जानकर प्योर भारतीय होने का गर्व महसूस करेंगे।

    1.जब शैम्पू बोतल खत्म हो जाए, तो उसमें पानी डालों और एक बार और यूज़ करो।

    2. टूथब्रश को तब तक यूज़ करो जब तक उसको पूरा सनफ्लोवर ना बना लो।

    3. घर में शोकेस में चाईना क्रोकेरी को सिर्फ और सिर्फ मेहमान के लिए यूज़ करो।

    4. गोल्ड़ खरीदने एक ग्राम भी नहीं, पर गोल्ड़ की कीमत की बहुत चिंता करें।

    5. टीवी के रिमोट को ज़ोर ज़ोर से दबाएंगे, उसे ठोकेंगे, पर उसमें नई बैटरी नहीं लगाएंगे।

    6. किसी ने डिनर पार्टी में बुलाया हो तो उस दिन, दिन भर कुछ नहीं खाएंगे, ताकि वहां पार्टी में जी भर के खा सकें।

    7. जब टी-शर्ट पुरानी हो जाए, तो उसे नाइट-ड्रेस बना लो, जब और ज्यादा पुरानी हो जाए तो उसे होली में यूजड करो, और फिर उसका पोंछा बना लो।

    और सबसे जरूरी बात

    8. पानी पूरी यानि गोल-गप्पे खाने के बाद, और पैसे देने के बाद, फ्री सुखा पूरी लेना अपना हक समझना चाहिए।

    अखिल- दोस्तों, कैसे लगा आपको प्योर भारतीय होने की बात। M sure अच्छा लगा होगा। खैर..यह एक मजाक था...। मैं आपको एक मस्त किस्सा सुनवाता हूं जब सुरेश लाहिरी पहुंचे दादाजी के अफसोस में, पर पता नहीं लगा पाये कि दादा जी कैसे चले गये।

    लिली- हां हां हां... बहुत ही मस्त किस्सा था अखिल जी। चलिए.. दोस्तों, अभी सुनते है एक मजेदार गाना.. उसके बाद शुरू हो जाएगी अखिल जी की हंसी की फुलझडियां।

    अखिल- वैल्कम बैक दोस्तों, आप सुन रहे हैं मस्ती से भरा कार्यक्रम संडे की मस्ती अखिल और लिली के साथ।

    दोस्तों, एक बार...पप्पू बिट्टू से पूछता हैं....मछली जल की रानी है.... इसका नया वर्जन तुमको मालूम है क्या? बिट्टू कहता है- नहीं यार.. मुझे नहीं मालूम ।

    पप्पू कहता- तो ‍सुन....

    पत्नी घर की रानी है,

    करती अपनी मनमानी है,

    काम बताओ तो चिढ़ जाएगी

    शॉपिंग कराओ तो खिल जाएगी। (हंसी की आवाज)

    लिली- हां...हां..यह नया वर्जन तो मैंने भी पहली बार सुनी है।

    अखिल- हां हां हा...। चलिए... दूसरा मस्त जोक सुनाता हूं।

    एक सेल्सगर्ल ने लड़की से पूछा- आप कौन-सा साबुन इस्तेमाल करती हैं ??

    लड़की बोली- मैं लैला का साबुन, लैला का टूथपेस्ट और लैला का ब्रश इस्तेमाल करती हूं।

    सेल्सगर्ल पूछती है- यह लैला कोई इंटरनेशनल ब्रांड है?

    लड़की ने मुस्कराकर कहा- नहीं, लैला मेरी रूममेट है। (हंसी की आवाज)

    लिली- हां हां हां.. मुझे भी ऐसा लगा कि लैला कोई ब्रांड है।

    1 2 3 4 5 6 7
    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040