Thursday   Aug 21th   2025  
Web  hindi.cri.cn
संडे की मस्ती 2014-05-25
2014-05-26 13:15:43 cri

दिल्ली में एक बेटे ने अपने पापा से यह कहकर कि 'मेरी गर्लफ्रेंड प्रेगनेंट हो गई' है...खूब लात-घूसे खाई। लेकिन, लोकप्रिय हो गया। दरअसल क्या हूआ कि प्रतीक वर्मा ने अपने कमरे में एक कैमरा लगाया और रिकॉर्डिंग ऑन कर दी। उसके बाद प्रतीक ने अपने पापा को एक राज खोलने के लिए अपने कमरे में बुलाया।

कमरे में पापा की एंट्री के बाद प्रतीक ने उन्हें दरवाजा बंद करने के लिए कहा कि ताकि बात उनकी मम्मी को न पता चल सके। फिर उसने अपना राज खोल दिया। जैसे ही उसके पापा आए तो उसने बताया कि उसकी गर्लफ्रेंड प्रेगनेंट हो गई है.

उसके पापा गुस्से से बेकाबू हो गए और प्रतीक की जमकर पिटाई शुरू कर दी। प्रतीक ने माफी मांगने की भी कोशिश की लेकिन सब बेकार रहा। उसके पापा ने एक पानी की बोतल उठा ली और प्रतीक के सिर पर मारने लगे।

प्रतीक ने जब देखा कि मामला बाहर होता जा रहा है तो उसने कैमरा दिखाकर झूठ और मजाक का राज खोला। प्रतीक ने भेद खोला और बताया कि वह मजाक कर रहा था।

दोस्तों, यह फनी वीडियो यूट्यूब पर खूब पॉपुलर हो रहा है. यूट्यूब पर यह वीडियो अपलोड हुआ तो काफी हिट हो गया. एक ही हफ्ते में आठ लाख से ज्यादा लोग इस वीडियो का देख चुके हैं. यह पूरा आइडिया था दिल्ली के 20 साल के प्रतीक वर्मा का. अपने पापा सुंदर वर्मा से मजाक करने के लिए उसने वीडियो रिकॉर्डिंग ऑन कर कैमरा को कही छिपा दिया था.

लिली- ओह मॉय गॉड....। अपने पापा से ऐसा मजाक...?

अखिल- हां हां हां... जी हां लिली जी। इंसान popular होने के लिए क्या तरीके अपनाता है। खैर.. हमारा मकसद श्रोताओं का मनोरंजन करना और हंसाना था। पर मैं अपने श्रोता दोस्तों से पूछना चाहूंगा कि यदि प्रतीक वर्मा के पिता की जगह आप होते तो आपका क्या reaction रहता। चलिए.. अभी सुनते है एक मजेदार गाना...उसके बाद जारी रहेगी हमारी मस्ती की डबल डोज।

अखिल- फिर से स्वागत है आपका संडे की मस्ती प्रोग्राम में, जिसे आप सुन रहे हैं China radio International पर।

दोस्तों, किसी होटल का कमरा. एक लड़की और लड़का इस कमरे में अकेले. लड़की और लड़का शराब के नशे में धुत हो जाते हैं. इसके बाद लड़के को लड़की के साथ क्या करना चाहिए? आपके मन में भी इस सवाल का कुछ न कुछ जवाब आ ही रहा होगा. खैर, इस लड़के ने जो कुछ किया, वो समाज में एक बड़ा संदेश देता है.

दरअसल, फेसबुक पर एक वीडियो इन दिनों धूम मचा रहा है. इस वीडियो में एक युवक अपनी गर्लफ्रेंड के साथ ड्रिंक करता दिखाई देता है. लड़की अपनी जॉब और निजी जिंदगी को लेकर बेहद तनाव में दिखती है. वो अपनी बातें उस लड़के से शेयर करती है. लड़का उसे समझाने की कोशिश करता है. हालांकि, इस दौरान लड़की देखते-देखते हद से ज्‍यादा शराब पी लेती है. उसे अपनी सुध तक नहीं रहती. लेकिन, इसके बावजूद लड़का उस लड़की के साथ किसी तरह की गंदी हरकत नहीं करता है.

यह वीडियो किसी सच्‍ची घटना पर आधारित नहीं है लेकिन इसके जरिये समाज को एक संदेश देने की कोशिश की गई है. ऐसे समय में जब आए दिन रेप की घटनाएं सामने आ रही हैं, यह वीडियो काफी लोकप्रिय हुआ है. यह वीडियो इन दिनों सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक पर धूम मचा रहा है. दो दिन में इस वीडियो को यूट्यूब पर आठ लाख से ज्‍यादा लोगों ने देख लिया है.

लिली- वाकई...इस विडियो से एक अच्छा मैसेज दिया जा सकता है।

1 2 3 4 5 6 7
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040