दोस्तों, दक्षिण स्वीडन में एक दिलचस्प मामला सामने आया है। यह मामला एक बस चालक की दयालुता से जुड़ा है। दक्षिण स्वीडन के वारा से लिडकोपिंग के बीच बस चला रहे आंद्रे ग्रांडिन ने अचानक तब बस रोक दी, जब उसने सड़क पर एक लड़की को रोते हुए देखा।
दरअसल क्या हुआ.... 10 साल की इमिला बेरेनडेटज़ सड़क के किनारे रो रही थी। उसे देखते ही आंद्रे ने बस रोक दी। बस में सवार यात्री एमा गुस्टाफासन ने कहा, "यह एकदम अचानक हुआ। हमें तो पता ही नहीं चला कि क्या हो रहा है। लेकिन हमने बस चालक को सड़क किनारे रो रही लड़की के पास जाते देखा। यह देखना बेहद प्यारा अनुभव था."
एमा ने बस चालक की उस लड़की के साथ तस्वीर खींच ली और उसे ट्विटर पर शेयर किया। यह तस्वीर दुनिया भर में वायरल हो चुकी है। तस्वीर हुई वायरल चार दिन के अंदर इस तस्वीर को 4,600 बार री-ट्वीट किया जा चुका है। 7300 लोगों ने इसे फेवरिट मार्क किया है और तो और फ़ेसबुक पर 50 हज़ार से अधिक लोगों ने लाइक किया हैं।
एमा ने बताया कि बस ड्राइवर आंद्रे लड़की से थोड़े समय बात करने के बाद वापस बस में आया और बिना कोई शब्द बोले फिर से बस चलाने लगा। ये भी पता चला कि 10 साल की इमिला दूसरे बच्चों द्वारा तंग किए जाने से परेशान होकर रो रही थीं और आंद्रे ने उसे प्यार से चुप कराया।
स्वीडिश अख़बारों ने जब इस ड्राइवर से इस बारे में पूछा तो आंद्रे ने बताया कि वो किसी को रोते या दर्द में देख नहीं सकते। दोस्तों, हम आपको बता दें कि उनकी तस्वीर देखने के बाद आंद्रे के घर पर लोगों ने फूल भेजने शुरू कर दिए हैं। लेकिन आंद्रे मानते हैं कि उन्होंने कोई बड़ा काम नहीं किया है, यह तो सामान्य बात थी।
लिली- दोस्तों, यह वाकई काबिल-ए-तारिफ बात हैं। वाकई... यह सच है हर इंसान के दिल में दयालुता जरूर होती है, चाहें वो कोई भी हो।
अखिल- हम्म्म्म... बिल्कुल...। सही कहा आपने लिली जी। चलिए... दोस्तों, मैं आपको एक ऐसे इंसान की बात बताने जा रहा हूं, जिसे सुनने के बाद आप बगैर ताली बजाए रह नहीं पाएंगे।
दोस्तों,
अखिल- दोस्तों, हैं न कमाल का डॉक्टर। ऐसे डॉक्टर को हमारा सलाम। वाकई.... ऐसा करके डॉक्टर गणेश राख ने समाज के सामने एक ऐसी मिसाल कायम कर दी है और एक संदेश दिया है कि बेटी भी एक वरदान होती है। सच है...समाज में ऐसे इंसान होंगे तो लोगों का इंसानियत पर विश्वास बना रहेगा।
लिली- जी. अखिल जी...। आपने सही कहा। इंसानियत ऐसे लोगों से जीवित रहती है।
अखिल- दोस्तों, मैं आपको एक ऐसी मजेदार बात बताता हूं जिसे सुनकर आपको भी हंसी आ जाएगी।