Thursday   Aug 21th   2025  
Web  hindi.cri.cn
संडे की मस्ती 2014-05-25
2014-05-26 13:15:43 cri

अखिल- आपका बहुत-बहुत धन्यवाद सादिक भाई। हमें आपकी प्रतिक्रिया और कार्यक्रम के तमाम बातों पर की गई चर्चा बेहद अच्छी लगी। एक बार फिर आपका धन्यवाद। चलिए..अब पढते हैं अगला पत्र, जिसे भेजा है केसिंगा ओडिशा से हम सभी के चहेते भाई सुरेश अग्रवाल जी ने। सुरेश जी लिखते हैं....बहरहाल, दुनियाभर की महत्वपूर्ण ख़बरों के बाद पेश साप्ताहिक "सण्डे की मस्ती" के तहत दी गई तमाम जानकारी काफी ज्ञानवर्धक लगी। ऑस्ट्रेलिया के ब्रिस्बेन में गाड़ी पार्किंग के लिये मशीन से टिकट के बजाय साँप-बिच्छू जैसे ज़हरीले जीवों का निकलना बहुत ही अज़ब लगा। इसमें तो सरासर अधिकारियों/ कर्मचारियों की बड़ी लापरवाही झलकती है। लगता है कि अब घरों में कपड़े धोने के काम आने वाली वॉशिंग मशीन के दिन भी लद चुके हैं, क्यों कि कोलम्बिया में विकसित महज़ 210 एमएम व्यास की नई वॉशिंग-बॉल तो तकनीक का वह क़माल है, जिसे हर कोई अपनाना चाहेगा। इसी क्रम में यूनिवर्सिटी ऑफ़ इलिनॉयस की खोज़ भी गज़ब की है। लोनली प्लैनेट नामक पर्यटन कम्पनी द्वारा ज़ारी विश्व के दस महत्वपूर्ण गन्तव्यों की सूची में भारत के ताज़महल तथा चीन के टेराकोटा वॉरियर एवं लम्बी दीवार का नाम शामिल किया जाना अच्छा लगा। आज के कार्यक्रम में पेश तमाम जोक्स में भारतीय नर्क वाला किस्सा इसलिये अव्वल लगा कि उसमे देश की वास्तविक स्थिति की झलक देखी गई। इसके अलावा अखिलजी द्वारा -"हम तो ग़रीबों के लिये दारू पीते हैं" वाली बात तथा पेप्सी-कोला कविता काफी संदेशपूर्ण लगी। वाइफ़ से बात करने पर तनाव कम होने वाली बात तो सुनी थी, पर किसी और की वाइफ़ से बात करने पर तो टेन्शन घटेगा या बढ़ेगा………यह तो बात करने पर ही पता चलेगा ! धन्यवाद श्रोताओं को यह नेक सलाह देने के लिये !

लिली- आपका बहुत-बहुत धन्यवाद सुरेश अग्रवाल जी। आपकी प्रतिक्रिया के हम सभी दिवाने हैं।

हमें अगला पत्र मिला है पश्चिम बंगाल से देवाशीष गोप जी का। देवाशीष गोप जी ने कार्यक्रम की चर्चा करते हुए हमें चार पंक्तियां भेजी है।

संडे की मस्ती के साथ, जो करोगे दोस्ती,

उसको मिलेगी जोश और मस्ती,

जीने के लिए हंसना है जरूरी,

और हंसने के लिए संडे की मस्ती सुनना है जरूरी।

अखिल- वाह..वाह.. देवाशीष गोप जी। आपकी ये 4 पंक्तियां हमें बहुत पंसद आई है। आपका बहुत-बहुत धन्यवाद। चलिए.. अभी सुनते हैं एक गाना, उसके बाद शुरू करेंगे हैरतंगेज और रोचक बातों का सिलसिला...।

अखिल- वैल्कम बैक दोस्तों, आप सुन रहे हैं संडे की मस्ती लिली और अखिल के साथ 

1 2 3 4 5 6 7
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040