अखिल- वैल्कम बैक दोस्तों, आप सुन रहे है संडे की मस्ती अखिल और मीनू के साथ China Radio International पर।
दोस्तों, अगर आप टिकट लेने के लिए टिकट काउंटर पर अपना हाथ बढाते हो, और सांप, बिच्छू हाथ में आ जाएं तो क्या होगा। जी हां....अगर आप गाड़ी पार्क करने के लिए पार्किंग मीटर से टिकट लेने जा रहे हैं तो थोड़ा सावधान रहें। हो सकता है उसमें टिकट से पहले सांप बाहर निकल आए। सांपों का देश कहे जाने वाले ऑस्ट्रेलिया में आप सांप पार्किंग मीटर के अंदर भी घुसने लगे हैं।
इतना ही नहीं जब टोकन के लिए हाथ फैलाएंगे, तो उसकी जगह सांप बाहर निकल सकता है। हाल ही ब्रिस्बेन के एक पार्किंग में ऐसा ही हुआ। ब्रिस्बेन काउंसिल के वर्कर जब अपनी गाड़ी के लिए टोकन ले रहे थे उसी समय एक सांप उसमें से निकल आया। वह उनके हाथ के बेहद नजदीक था। उसे इतना नजदीक देख वह अपनी जगह से कूद पड़े।
वहां के इंस्पेक्टर की मानें तो वह कहते हैं कि जब वह कई बार मशीन से सिक्के निकालने के लिए हाथ डालते हैं तो उसमें से कई तरह के सांप और अन्य कीट बाहर आते हैं। ब्रिस्बेन काउंसिल के इंफ्रास्ट्रक्चर चेयरमैन एड्रीन स्क्रीनर के मुताबिक इन मशीन में से कारपेट सांप निकलने की घटना तो आए दिन होती रहती है। सांप ही नहीं कई बार इनमें मछली और चूहे की एक बड़ी प्रजाति पोसम भी इनमें से बाहर आती है।
उनके मुताबिक वैसे तो मशीन के खराब होने या ठीक से काम न करने की वजह बैटरी का खराब हो जाना होता है लेकिन यहां पर इन जानवरों की वजह से भी मशीनें कई बार खराब हो जाती हैं। भारत में सांपों को बड़ी ही आस्था से पूजा जाता है लेकिन वहां ऑस्ट्रेलिया के लोग इन्हें यूं ही मार देते हैं।
मीनू- ओह..। बाप रे बाप...। कितनी अजीब बात बतायी आपने अखिल जी...। वहां टिकट मांगने पर सांप मिलते हैं।
अखिल- हां हां हां... जी मीनू जी...। अगर आप ऑस्ट्रेलिया जाओं तो ध्यान रखना, आपके हाथ में टिकट की जगह सांप न हो।
मीनू- नहीं..नहीं..। मैं नहीं जाउंगी ऑस्ट्रलिया। मुझे सांपों से डर लगता है।
अखिल- ओह..ओके...। चलिए.. अब मैं आपको एक नई बात बताता हूं। बात यह है एक छोटी सी बॉल बाल्टी को वाशिंग मशीन बना देगी।










