एक बार संता Interview में पास हो जाता है। Interview लेना वाला संता से कहता है... congrats संता जी..। आप जॉब के लिए सिलेक्ट हो गये हो...। पहले साल आपकी सैलरी 60 हजार होगी, और अगले साल 1 लाख हो जाएगी।
संता बोलता है.. थैक्यू..। मैं अगले साल से जॉइन करूगा।
एक बार डॉ. संता की पत्नी का चैक-अप करता है और संता से कहता है... आई एम सॉरी। आपकी पत्नी अब सिर्फ दो दिनों की मेहमान है।
संता कहता है- इसमें सॉरी की क्या बात है डॉ. साहब। निकाल लेंगे ये दो दिन भी जैसे-तैसे कर के...।
डॉ. संता से कहता है... i am sorry। ऑपरेशन के वक्त रबर के गल्वस आपके पेट में रह गये। दोबारा ऑपरेशन करना होगा।
संता बोलता है... अबे, पागल है क्या...?ये लो 20 रूपये.. नये ले लेना...।
टीचर क्लास में पप्पू से पूछती है... बताओ पप्पू... चांद पर पहला कदम किसने रखा...?
पप्पू कहता है.... NEIL ARMSTRONG ने...।
टीचर कहती है... शाबास.. अच्छा यह बताओं कि दूसरा कदम किसने रखा.... ..?
पप्पू बोलता है.... दूसरा भी उसी ने रखा होगा.... लंगडी खेलने थोड़ी गया था वो...।।
एक बार टोपी बेचने वाला पेड़ के नीचे आराम कर रहा था। कुछ बंदर उसकी सारी टोपी उठाकर ले गये। टोपीवाले को अपने दादा की सुनाई कहानी याद आई कि कैसे दादा ने खुद की एक टोपी फेंकी थी, तो सभी बंदरों ने सामने टोपी फेंक दी। और वो सोच के उस टोपी वाले ने अपनी एक टोपी उठा के फेंक दी। एक बंदर आया और उसने वो उस टोपी को भी उठा लिया और टोपी वाले को थप्पड़ मार के बोला, अरे तु क्या सोचता है कि हमारे दादा हमें कहानी नही सुना कर गये। (हंसी की आवाज)
लिली जी... इस बात से क्या सीख मिलती है...
लिली- यह है कि दादा जी सभी के होते है...
अखिल- अच्छा दोस्तों, अब जाने का वक्त हो चला है। हम चाहते है कि आप सभी हर दिन हंसते रहें। मुस्कराते रहें। और ढेर सारी खुशियां बांटते रहें। क्योंकि Laughing is the best medicine यानि हंसना सबसे बढ़िया दवा है। तो Always be happy। हमेशा खुश रहो। और सुनते रहो हर रविवार, सण्डे की मस्ती। आप हमें लेटर लिखकर या ई-मेल के जरिए अपनी प्रतिक्रिया, चुटकुले, हंसी-मजाक, मजेदार शायरी या अपनी आवाज में कोई भी गीत, अजीबोगरीब किस्से या बातें भेज सकते हैं। हमारा पता है hindi@cri.com.cn। हम अपने कार्यक्रम में आपके लैटर्स और ईमेल्स को जरूर शामिल करेंगे। अभी के लिए मुझे और लिली जी को दीजिए इजाजत। । गुड बॉय, नमस्ते।