तिब्बत स्वायत्त प्रदेश में एकमात्र तीन ए. स्तरीय अस्पताल के रूप में चीनी जन मुक्ति सेना की तिब्बत शाखा के अधीन जनरल अस्पताल का इतिहास करीब 65 वर्ष पुराना है। पिछले 60 से अधिक वर्षों में छिंगहाई तिब्बत पठार पर स्थित इस सैन्य अस्पताल को विश्व की छत पर"विमान वाहक पोत"कहा जाता है। इस जनरल अस्पताल ने तिब्बत स्वायत्त प्रदेश में तैनात विभिन्न स्तरीय सेनाओं की चिकित्सीय गारंटी देने क साथ-साथ स्थानीय नागरिकों और विभिन्न जातियों के लोगों की सेवा करने का उत्तदायित्व भी उठाया है।
चीनी जन मुक्ति सेना की तिब्बत शाखा के अधीन जनरल अस्पताल के डॉक्टर मात्र अस्पताल में ही काम नहीं करते। वे तिब्बत स्वायत्त प्रदेश के विभिन्न किसानों और चरवाहों के क्षेत्र का दौरा करते हुए स्थानीय किसान और चरवाहों की चिकित्सीय सेवा भी करते हैं। आंकड़ों के अनुसार वर्ष 1996 से आज तक इस जनरल अस्पताल के डॉक्टरों ने चिकित्सा के दौरे में 19 लाख 50 हज़ार से अधिक नागरिकों का मुफ्त इलाज किया है, यह संख्या तिब्बत में स्थाई जनसंख्या का 64 प्रतिशत है। वर्ष 2007 के बाद से लेकर अब तक जनरल अस्पताल गरीब नागरिकों के इलाज की फीस को कम करने और मुफ्त इलाज करने के लिए साल-दर-साल अधिक पूंजी लगाता है। आर्थिक तंगी में जीने वाले आम तिब्बती नागरिकों को कुल 5 हज़ार युआन का चिकित्सीय खर्च कम किया गया या उसे पूरी तरह माफ कर दिया गया। इन कदमों से तिब्बत में रहने वाले स्थानीय आम नागरिकों को वास्तविक लाभ मिला है।
डॉक्टर ली सूची:तुमने हमारे जनरल अस्पताल में अपने रोग के इलाज में कुछ खर्च किया है या नहीं ?
तिब्बती वासी: हमारा इलाज मुफ्त में होता है इसके लिये हमारे कार्ड बने हैं, जिसमें किसी तरह का कोई खर्च नहीं होता।
डॉक्टर ली सूची:तो इलाज के बाद तुम्हारी स्थिति ठीक हो रही है। अब मैं एक बार तुम्हारी जांच फिर से करुंगा, ठीक है ना ?
यह तिब्बत स्वायत्त प्रदेश की राजधानी ल्हासा के उपनगर स्थित न्यांगरेअ जिले में चिकित्सीय दौरा करने वाले डॉक्टर ली सूची और रोगी के बीच हुई बातचीत का हिस्सा है। डॉक्टर ली सूची की कहानी हमने पिछले कार्यक्रम में आपको सुनाई थी, जो"मनपा जनरल"के नाम से पूरे तिब्बत स्वायत्त प्रदेश में बहुत लोकप्रिय हैं।
मेजर जनरल ली सूची चीनी मुक्ति सेना की तिब्बत शाखा के उप-कमांडर हैं। इसके साथ ही वे एक आम डॉक्टर की तरह बर्फीले पठार में रोगियों का इलाज भी करते हैं।
देश के भीतरी क्षेत्रों के हालात दूसरे स्थलों से अलग है, यहां पर बर्फीले पठार में हृदय शल्य चिकित्सा और लीवर ट्रांसप्लांट ऑपरेशन करना बहुत कठिन है। डॉक्टर ली सूची कभी कभार रोगियों का उपचार करने पठार के दूरस्थ क्षेत्रों के अस्पताल में जाते हैं। उन्होंने अपनी मेडिकल तकनीक से हर बार बेहतरीन ऑपरेशन किया है और साथ ही वे तिब्बत के विभिन्न गांवों और प्राइमरी स्कूलों में स्वास्थ्य जांच करने भी जाते हैं। तिब्बती भाषा में"मनपा"का अर्थ डॉक्टर है। इस तरह स्थानीय तिब्बती लोग ली सूची को प्यार से"मनपा जनरल"भी कहते हैं।