लिली- एक इस्राइली कंपनी ने स्मार्टफोन के लिए ऐसी बैटरी डिवेलप की है, जो 30 सेकंड में चार्ज हो सकती है। उम्मीद की जा रही है कि यह बैटरी से चलने वाले छोटे इलेक्ट्रॉनिक्स उपकरणों की दुनिया बदल सकती है। साथ ही, आगे चलकर इससे इलेक्ट्रिक कार को भी तेजी से चार्ज करने के आसार बढ़े हैं।
स्टोरडॉट नाम की कंपनी ने इस बैटरी को बनाने का दावा किया है। इसका कहना है कि आगे और प्रयोग करके वे चार्जिंग के वक्त को कुछ सेकंड में ले आएंगे। इन्होंने नैनो डॉट के जरिए ये बैटरी बनाई है। ये डॉट दरअसल एक तरह के जैविक पेप्टाइड अणुओं से बने हैं। ये इलेक्ट्रोड की चार्जिंग क्षमता को बढ़ा देते हैं। इसी कारण से घंटों में चार्ज होने वाली बैटरी कुछ सेकंड में चार्ज हो जा रही है। कंपनी के सीईओ डॉरन मैसरडॉफ कहते हैं कि हमने नई जेनरेशन के मटीरियल से जेन नेक्स्ट इलेक्ट्रोड बनाए हैं। इन्हें मल्टी फंक्शन इलेक्ट्रोड नाम दिया गया है, जिन्हें सुपर कपैसिटर भी कहा जा सकता है। ये आजकल के लिथियम इलेक्ट्रोड की तुलना में बहुत तेजी से चार्ज होते हैं।
अखिल- यह तो बहुत अच्छी ख़बर दी आपने लिली जी....। वाकई.. आगे आने वाले समय में ऐसी बैटरी की बहुत जरूरत पडेगी। चलों.. मैं अभी संता सिंह का एक मस्त ओडियो सुनवाता हूं....।
लिली- हां हां हां....। मैं भी संता सिंह का एक मस्त जोक सुनाती हूं।
एक बार संता सिंह के घर मेहमान आया... संता उन्हें काजू देते हुए कहा.... और काजू लीजिये ना..
मेहमान बोलता है: नहीं शुक्रिया, मैं पहले ही 3-4 खा चुका हूँ..
फिर संता सिहं कहता है: खाये तो आपने 8 हैं, पर चलो यहाँ कौन गिन रहा है...।
अखिल- हां हां हां हां....। इसका मतलब है कि संता सिंह मेहमान के काजू गिन रहा था....। दोस्तो, मस्ती की बारिश होने लगी है.... अभी हम सुनते है एक गाना उसके बाद होगी हंसगुल्लों की तेज बारिश... बस आप भीगने के लिए तैयार हो जाओं.....।
अखिल- वैल्कम बैक दोस्तो, हंसी की इस बारिश में आप भीगने जा रहे है क्योंकि आप सुन रहे है संडे की मस्ती, संडे की दिन, मेरे और लिली के साथ, वो भी china radio international के हिन्दी सर्विस पर....।
1. एक बार स्टूडेंट भगवान से कहता है-
'हज़ारों की किस्मत तेरे हाथ थी,
अगर पास कर देता तो क्या बात थी!'
भगवान बोला-
'गर्लफ्रेंड थोड़ी कम बनाता तो क्या बात थी,
किताबें तो सारी बेटा तेरे ही पास थीं!' (हंसी की आवाज)
लिली- हां हां हां हां... भगवान ने स्टूडेंट को मस्त जवाब दिया.....।।
2. गर्लफ्रेंड अपने बॉयफ्रेंड से पूछती है- तुम्हारे पापा क्या करते हैं?
बॉयफ्रेंड जवाब देता है: मेरे पापा केएफसी के मालिक हैं।
गर्लफ्रेंड कहती है: वाओ! कहां पर?
बॉयफ्रेंड बोलता है: मेरे घर के पीछे वाली गली में जो कालू फ्रूट कॉर्नर है न, वहीं पर....
लिली- हां हां हां हां... कालू फ्रूट कॉर्नर... यानि KFC...। उस लड़के ने सही बोला...।
अखिल- हां बिल्कुल.. के से कालू, एफ से फ्रूट और सी से कॉर्नर...।
एक बार एक मुर्गा मालिक को खिड़की से बैठा देख रहा था कि मालिक बहुत बिमार था और मालिक की पत्नी इसके बगल में बैठी थी। मालिक की पत्नी अपने पति से कहती है, "आपको बहुत तेज़ बुखार है, मैं आपके लिए चिकन सूप बनाकर लाती हूं।" यह सुनकर मुर्गे के तोते उड़ गये। मुर्गा घबराकर बोलने लगा, "बहन जी। एक बार करोसिन दे कर देख लो"।
लिली- हां हां हा.. मुर्गे की जान को आफत आ गई..।
अखिल- लिली जी.. आपको मालूम है जैसे समय चेंज होता गया, माओं का अपने बेटों के देने वाले सुझाव भी चेंज़ होते गये।
लिली- वो कैसे.. मैं समझी नहीं...।









