Tuesday   Aug 12th   2025  
Web  hindi.cri.cn
संडे की मस्ती 2014-04-13
2014-04-14 11:00:00 cri

दोस्तो, नींद ने अगर आपसे मुंह मोड़ रखा है। नींद नहीं आ पाती, जल्द ही नींद खुल जाती है, उसके लिए कान में रुई लगाना, आंखों पर तकिया रखना जैसे उपायों से परेशान होकर भी नींद न आ रही हो, तो अब आपके लिए एक खास बेड आ रहा है। यह बेड ऐसा है जो आपको ना केवल सुकून की नींद देगा बल्कि आपके लिए और भी कई सुविधाएं उपलब्ध करा देगा। वह भी एक ही जगह पर यानी बेड पर लेटे-लेटे।

टीवी देखने के लिए अलग से उठकर नहीं जाना पड़ेगा। लेटे-लेटे आप वाई फाई से कनेक्ट हो पाएंगे। आपको टेम्परेचर भी बदलने की जरूरत नहीं, इसका स्मार्ट फीचर आपको कितना टेम्परेचर चाहिए उसके अनुरूप खुद ही अजस्ट हो जाएगा। आपको गहरी नींद लेने में सुकून देगा। गद्दे पर अगर 2 लोग भी सो रहे हों, तो भी यह दोनों के लिए अलग-अलग काम करता है, क्योंकि इसको इस तरह डिजाइन किया गया है कि जिस हिस्से को जितना टेम्परेचर चाहिए यह देता है। एयर बॉल के साथ फोम का कॉम्बिनेशन इस बेड का स्टाइल है। बेड पर किसी भी साइज और वजन का असर नहीं होता। नॉर्थ लंदन के ब्रिटिश डिजायनर जो काटन द्वारा तैयार किए गए इस बेड को बलूगा बेड कहते हैं। काटन 8 साल से इस पर काम कर रहे हैं, क्योंकि वह खुद भी नींद ना आने की बीमारी से परेशान थे। उन्होंने भी कई अच्छे बेड लेकर देखे पर किसी पर भी उनको सुकून की नींद नहीं आ पाई। इतने रुपये खर्च करने के बाद भी जब वह निराश हुए तो उनहोंने खुद ही इसके लिए कुछ काम करने की सोची और फिर बना दिया यह बेड। जिसमें फोम के साथ स्मॉल एयर बॉल का इस्तेमाल किया है। इसमें कई और भी ऐसे फीचर हैं जो इस बेड को दूसरों से अलग करते हैं। एक हजार पाउंड का यह बेड आपको नींद के साथ-साथ एंटरटेन भी करेगा। इसमें आपकी सुरक्षा का भी ध्यान रखा गया है।

लिली- वाह.. ऐसे बेड की जरूरत तो सबको होगी, जो नींद के साथ-साथ एंटरटेन भी करेगा। चलो.. मैं भी आपको ऐसी कुछ बात बताने जा रही हूं जो आपके फोन को 30 सेकंड में चार्ज करेगी स्मार्टबैटरी...।

अखिल- अरे वाह...। यह तो हम बिल्कुल सुनना चाहेंगे।

1 2 3 4 5
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040