Tuesday   Jul 29th   2025  
Web  hindi.cri.cn
संडे की मस्ती 2014-04-13
2014-04-14 11:00:00 cri

अखिल- स्वागत है एक बार फिर आपका... अपने मजेदार शो संड़े की मस्ती में.... मैं हूं आपका दोस्तो अखिल।

दोस्तो, इन दिनों चीन में चीनी "bike hugging" कुत्ते का वीडियो इंटरनेट पर वायरल है. यू ट्यूब पर इस वीडियो को 40 लाख से ज्यादा बार देखा गया है। ये कहानी एक चीनी शख्स लू वेनचॉन्ग और उसके कुत्ते ली की। यू ट्यूब पर मौजूद इस वीडियो में देखा जा सकता है कि मालि लू की गैरमौजूदगी में उसका पालतु कुत्ता ली किस तरह से उसकी साइकिल की रक्षा और रखवाली करता है। वह अपने आगे वाले दोनों पांवों के पंजे से साइकिल को पकड़े रहता है और जैसे ही मालिक सामने आता है तो वह कुत्ता साइकिल की सवारी के लिए तैयार हो जाता है। ली कूदकर साइकिल की पिछली वाली सीट पर बैठ जाता है। जब वह संतुलन बना लेता है तो भौंक कर मालिक को इशारा करता है कि अब वह सुरक्षित सफर के लिए तैयार है। लू वेनचॉन्ग की मानें तो ली न सिर्फ उसके साइकिल की रक्षा करता है, बल्कि उसे गिनती भी आती है। वह बाजार में शॉपिंग बास्केट लेकर चलता है और घर से कूड़े भी बाहर निकालता है। लू यह भी दावा करता है कि उसे उसके पालतु कुत्ते ली के लिए एक शख्स ने 10,000 यूआन का ऑफर दिया था जिसे उसने ठुकरा दिया।

लिली- अरे वाह...। यह तो मस्त ख़बर बताई आपने अखिल जी....। इतना समझदार है यह कुत्ता...।

अखिल- जी.. बहुत ही समझदार कुत्ता है। अब मैं आपको एक ऐसी बात बताता हूं कि सैल्यूट की जगह कर दिया नमस्ते, और पकड़ी गई नकली महिला इंस्पेक्टर।

दोस्तों, कुछ दिनों पहले की बात है कि थाने के दूसरे सब इंस्पेक्टर परवीन नाम की सब इंस्पेक्टर की जी हुजूरी में लग गए। रात एक घंटे तक मैडम ने थाने में सभी पर जमकर रौब झाड़ा और फिर चलती बनी। दूसरे दिन रविवार दोपहर जब थाना प्रभारी ने सब इंस्पेक्टर परवीन को थाने बुलवाया तो उसकी पोल खुल गई. वर्दी में थाने पहुंचकर परवीन ने थानेदार को सेल्यूट मारने कि जगह नमस्ते कर दिया. मैडम के कंधे पर लगे सितारे भी आपस में टकरा रहे थे. थानेदार को शक हुआ. उसने मैडम से सीनियर अधिकारियों के नाम पूछे तो मैडम गच्चा खा गई. डांटने पर रोने की एक्टिंग करने लगी. सख्ती से पूछताछ करने पर मैडम ने कबूल किया कि वह नकली इंस्पेक्टर है और उज्जैन में रहती है. पिछले छह महीनों से इंदौर में वर्दी पहन कर रौब झाड़ रही थी. साथ ही यह भी सफाई दी कि पिता चाहते थे पुलिस में जाये लेकिन फेल होने पर अपनी इच्छा पूरी करने के लिए नकली वर्दी खरीद कर पहनी. पुलिस ने परवीन के खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है और जांच कर रही है कि परवीन ने नकली पुलिस बनकर कितने अपराध किये हैं. परवीन ने रोते हुए कहा 'सर मेरे पापा-मम्मी को मत बताना. वो मर जायेंगे. मैं उज्जैन में रहती हूं. मैंने पापा को बोला है कि मेरी पुलिस में नौकरी लग गई है. मैंने बीए किया है।

लिली- हां हां हां हां.... यह तो लेडी मुन्नाभाई निकली...।

अखिल- हां हां हां हा.. बहुत खुब कहा आपने लिली जी...। चलो.. अभी हम बढिया गाना सुनते है पर उससे पहले एक मजेदार शायरी सुना देता हूं...

लिली- हा बिल्कुल-बिल्कुल... इर्शाद....।

अखिल- अर्ज किया है...।

मैने हमेशा जिंदगी में धोके ही खाए है....

मैने हमेशा जिंदगी में धोके ही खाए है....

अंगुर, आम, सेब, केला, चीकु, अमरूद, पाइनएपेल, गाजर, मूली... ये सब धोके ही खाए है

दोस्तो, आप भी धोके ही खाएं, Hygenic होता है...।

अखिल- हैलो दोस्तो, आप सुन रहे है संडे की मस्ती ONLY on China Radio International ।

मैं आपको एक ऐसे स्मार्ट गद्दे के बारे में बताउंगा जो बदल देगा आपके सोने का तरीका.....।

1 2 3 4 5
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040