16 मार्च को तिब्बती पंचांग के पहले माह का 15वां दिन है। तिब्बत के विभिन्न क्षेत्रों में कृषि योग्य भूमि में हल चलाने की रस्म आयोजित हुई, कामना है कि आने वाले साल में मौसम अच्छे रहे और फसलों की अच्छी पैदावार हो।
इसी दिन सुबह तिब्बती लोग त्यौहार के वस्त्र पहनकर जौ मदिरा और घी चाय लेते हुए फूलों और सूत्र झंडियों से सुसज्जित ट्रैक्टर चलाकर अपने खेतों पर पहुंचे, जहां हल चलाया जाएगा। तिब्बती बौद्ध धर्म के भिक्षुओं ने सूत्र पढ़ने के बाद ट्रैक्टर खेती का काम करने लगे और तिब्बती गांव वासी नए साल में पहले चरण के जौ-बीज की बुवाई में लगे हैं।
तिब्बत प्रदेश के अध्यक्ष लोगसांग च्यांगछुन ने हाल में कहा कि वर्ष 2013 में तिब्बत में कृषि विकास के लिए उदार नीतियां अपनाई गईं, कृषि समर्थन के लिए 16 अरब 5 करोड़ युआन की वित्तीय सहायता दी गई। जो वर्ष 2012 की तुलना में 11.4 प्रतिशत बढ़ी।
(श्याओ थांग)