2009-06-18 18:02:51

चीन रूस शिखऱ सम्मेलन मास्को में आयोजित हुआ

चीनी राष्ट्राध्यक्ष हू चिन थाओ ने 17 जून को मास्को में रूसी राष्ट्रपति मेदवेदेव के साथ वार्ता की ।दोनों नेताओं ने चीन और रूस के बीच राजनयिक संबंधों की स्थापना की 60वीं वर्षगांठ के समारोह में भी भाग लिया ।

मेदवेदेव के साथ हुई वार्ता में चीनी राष्ट्राध्यक्ष हू चिन थाओ ने कहा कि अगर दोनों पक्ष मौके का लाभ उठा कर रणनीतिक समन्वय को मजबूत करें ,तो चीन रूस रणनीतिक सहयोग साझेदारी का उज्ज्वल भविष्य होगा ।

हू चिन थाओ ने बल देकर कहा कि चीन और रूस को रणनीतिक साझेदारी के बेहतर व तेज विकास के लिए पारस्परिक विश्वास ,समग्र स्थिति और दूरगामी दृष्टि इन तीनों सिद्धांतों पर कायम रहना चाहिए ।

हू चिन थाओ ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय वित्तीय संकट अब विश्व में फैल रहा है । दोनों देशों के व्यावहारिक सहयोग को मजबूत करना और समान विकास को बढावा देना अधिक महत्वपूर्ण व नाजुक है ।दोनों पक्षों को अर्थव्यवस्था व व्यापार ,ऊर्जा और क्षेत्रीय सहयोग को मजबूत करना चाहिए ।

रूसी राष्ट्रपति मेदवेदेव ने वार्ता में कहा कि दोनों देश अब अंतरराष्ट्रीय वित्तीय संकट का सामना कर रहे हैं ।दोनों पक्षों को द्विपक्षीय व बहुपक्षीय ढांचे में सहयोग मजबूत कर अंतरराष्ट्रीय वित्तीय संकट की चुनौती का मिलकर निपटारा करना चाहिए।उन्होंने बल देकर कहा कि रूस चीन के साथ संबंधों को बडा महत्व देता है ।उन्होंने सुझाव दिया कि चीन और रूस राजनीतिक सहयोग गहराएं ,आर्थिक व व्यापारिक सहयोग का विस्तार करें ,मुख्य तौर पर स्थानीय व सीमांत क्षेत्रों के सहयोग को बढाया जाए ,अंतरराष्ट्रीय मंच पर संपर्क व सहयोग को मजबूत किया जाए और महत्वपूर्ण अंतरराष्ट्रीय व क्षेत्रीय सवालों पर सहयोग के नये नमूने ढूंढे जाएं ।

17 जून की रात दोनों देशों के राज्याध्यक्षों ने चीन रूस राजनयिक संबंधों की स्थापना की 60वीं वर्षगांठ के भव्य समारोह में भाग लिया ।