2009-06-17 09:35:08

चीनी राष्ट्राध्यक्ष हू चिन थाओ ने ईरानी राष्ट्रपति महमूद अहमेदी नेजाद से भेंट की

चीनी राष्ट्राध्यक्ष हू चिन थाओ ने 16 तारीख को यकटरिनबर्ग में ईरानी राष्ट्रपति महमूद अहमेदी नेजाद से भेंट की।

हू चिन थाओ ने कहा कि वर्तमान में विश्व में जटिल व गहन बदलाव हुआ है। चाहे क्षेत्रीय व विश्व शांति व स्थिरता   में  हो या  अंतर्राष्ट्रीय वित्तीय संकट के मुकाबले व आर्थिक विकास  में  क्यों न हो , दोनों पक्षों के सामने चुनौतियों के साथ साथ  विकास के मौके भी मौजूद हैं। ऐसी स्थिति में दोनों पक्षों को वर्तमान   आधार पर सहयोग को मजबूत करना चाहिये। पहले, उच्च स्तरीय संपर्क बनाकर आपसी समझ को मजबूत करना और सहमति को विस्तृत करना चाहिए। दूसरे, आर्थिक व व्यापारिक सहयोग, खास तौर पर ऊर्जा क्षेत्र में सहयोग को लगातार आगे बढ़ाना चाहिए। तीसरे, अंतर्राष्ट्रीय वित्तीय संकट के मुकाबले में आदान-प्रदान करके विकासशील देशों के समान लाभ की रक्षा करनी चाहिए। और चौथे, मानवीय क्षेत्र में आदान-प्रदान को विस्तृत करके दोनों देशों की दीर्घकालीन मित्रता को मजबूत करना चाहिये।

अहमेदी नेजाद ने कहा कि वे हू चिन थाओ के द्विपक्षीय संबंधों के विकास से जुड़ी सलाह से बिल्कुल सहमत हैं। उन्होंने कहा कि ईरान व चीन के विस्तृत समान लाभ हैं। द्विपक्षीय सहयोग की गुंजाइश बहुत बड़ी है। ईरान-चीन संबंध का विकास   दोनों पक्षों के लिये ही नहीं , बल्कि क्षेत्र व विश्व के लिये भी लाभदायक है। आशा है दोनों पक्ष रणनीतिक दृष्टि से दोनों देशों का आर्थिक व व्यापारिक सहयोग बढ़ा सकेंगे, दोनों देशों द्वारा प्राप्त सहमतियों को लागू कर सकेंगे, आवाजाही व आदान-प्रदान को मजबूत कर सकेंगे, और चुनौतियों को  मौकों के रूप में बदलकर   ईरान-चीन   आर्थिक व व्यापारिक सहयोग का स्तर लगातार उन्नत कर सकेंगे।
दोनों पक्षों ने समान रुचि वाले अंतर्राष्ट्रीय मामलों पर भी विचार-विमर्श किया।(चंद्रिमा)