2009-06-16 19:47:00

चीन शांगहाई सहयोग संगठन के सदस्य देशों को दस अरब अमरीकी डॉलर का ऋण देगा

चीनी राष्ट्राध्यक्ष श्री हू चिन थाओ ने 16 तारीख को शांगहाई सहयोग संगठन की अध्यक्षीय परिषद के नवें सम्मेलन में कहा कि वित्तीय संकट का सामना करने के लिए चीन शांगहाई सहयोग संगठन के सदस्य देशों को दस अरब अमरीकी डॉलर का ऋण देगा।

श्री हू चिन थाओ ने दोहराया कि चीन वचन निभाकर शांगहाई सहयोग संगठन के ढांचे तले बहुपक्षीय व द्विपक्षीय सहयोग का समर्थन करना जारी रखेगा। दस अरब अमरीकी डॉलर का ऋण देने के साथ साथ सदस्य देशों के बीच व्यापार व निवेश बढ़ाने के लिए चीन सदस्य देशों में व्यापार मंडल भेजेगा।

श्री हू चिन थाओ ने कहा, अंतर्राष्ट्रीय संकट के तहत शांगहाई सहयोग संगठन के सदस्य देशों के लिये यह जरूरी है कि विश्वास पर कायम रहकर एक दूसरे को सहायता दी जाये और समान रुप से कठिनाईयों का सामना किया जाये और राजनीतिक,आर्थिक,सुरक्षा,सांस्कृतिक क्षेत्रों में सहयोग मजबूत किया जाये ।(होवेइ)