2009-06-16 19:45:55

चार ब्रिक देशों को कदम ब कदम सहयोग करना चाहिए

चीनी विदेश मंत्रालय के अधिकारी ने 15 तारीख को रूस में कहा कि चीन का मानना है कि चार ब्रिक देशों (ब्राजील,रूस,भारत,चीन) को कदम ब कदम सहयोग करना चाहिए।

चार ब्रिक देशों का शिखर सम्मेलन 16 तारीख को रूस के येकतरिनबर्ग में आयोजित हुआ । चीनी विदेश मंत्रालय के अंतर्राष्ट्रीय विभाग के प्रधान श्री वू हाई लोन ने 15 तारीख को एक न्यूज ब्रीफिंग में कहा कि चीन का मानना है कि चार ब्रिक देशों के सहयोग की मुख्यता है अच्छी शुरूआत, ताकि चारों देशों के वास्तविक सहयोग को बढ़ाया जा सके।

वू हाई लोन ने कहा, चारों देशों की शिखर वार्ता में चारों देशों के भावी सहयोग की दिशा के बारे में विचार-विमर्श करेंगे। उन्होंने बल देकर कहा कि चारों देशों का सहयोग पारदर्शी होगा और एक दूसरे के खिलाफ नहीं होगा(होवेइ)