2009-06-16 19:44:51

चार ब्रिक देशों के शिखर सम्मेलन में अंतर्राष्ट्रीय संकट का सामना करना प्रमुख कार्य होगा

चीनी विदेश मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी ने 15 तारीख को रूस में कहा कि चार ब्रिक देशों के शिखर सम्मेलन में अंतर्राष्ट्रीय संकट का सामना करना प्रमुख कार्य होगा।

चीनी विदेश मंत्रालय के अंतर्राष्ट्रीय विभाग के प्रधान श्री वू हाई लोन ने 15 तारीख को न्यूज ब्रीफिंग में कहा कि संबंधित नेता मुख्यतः अंतर्राष्ट्रीय संकट का सामना करने पर विचार-विमर्श करेंगे, अंतर्राष्ट्रीय वित्तीय व्यवस्था के सुधार से जुड़ा सवाल भी शामिल है ।

उन्होंने कहा कि कुछ देशों ने प्रभुसत्ता परे विश्व मुद्रा स्थापित करने की सलाह दी है, चीन का मानना है कि इस सलाह का प्रस्थान बिंदु यह है विदेशी मुद्रा भंडार की सुरक्षा की गारंटी करना,अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा व्यवस्था को स्थिर करना, विश्व का आर्थिक विकास बढ़ाना। वू हाई लोन ने कहा कि चीन अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा व्यवस्था का सुधार करने का पक्षधर है।(होवेइ)